प्रेरणादायक अनमोल वचन l best motivational quote

best motivational quote in hindi प्रेरणादायक अनमोल वचन एक महीना किताबें पढ़ने से बेहतर है उस विषय से संबंधित किसी समझदार व्‍यकित के साथ एक घंटा ...

बहुत ज्‍यादा बात करना और कुछ भी ना करना वैसा ही है
जैसे किसी वृक्ष पर बैठकर मछली के फंसने का इंतजार करना।

 

एक महीना किताबें पढ़ने से बेहतर है उस विषय से संबंधित किसी
समझदार व्‍यकित के साथ एक घंटा बातचींत कर ली जाए।

अभ्‍यास करने में जितनी परिश्रम करोंगो, उतना
ही परीक्षा में कम परिश्रम करना होगा।

जब कोइ व्‍यक्ति किसी यात्रा से लौटता है तो वह पहले से
बदला हुआ इंसान होता है।




 

 

सफलता पाने के लिए और मंजिल तक पहूंचने के लिए आपको अपनी
राह में आए पहाड़ को हटाने की जरूरत नहीं बल्कि उसके पास से निकलने वाले रास्‍ते
को उपयोग में लेना होगा।

 

आपके और आपकी मंजिल के बीच में एकही चीज खड़ी हे और वह
है आपके सफल न होने के बहानों की बेहूदा कहानी
, जो आप
लोगों को सुनाते रहते हैं।

 

यदि आपका लक्ष्‍य आपको भीड़ से अलग करती हैं तो निश्‍चीत
ही अकेले रहना ही बेहत्‍तर है।

 

अनुपयोगी सिक्‍का बाजार में नहीं चलता और यह घूम फिर कर
वापस वहीं आ जाता है।

घर में निठल्‍ले बैठने से कुछ भी हासिल नहीं होता।


जब भी कोई पुछता है कि आप क्‍या करते हो तो मैं तो कहता
हूं अपनी मंजिल पाने के लिए कुछ भी करता हूं।


किसी ने मेरे कानों में कहा कि तुम आंधी का सामान नहीं कर
सकोगे। तो मैंने उनके कानों में जवाब दिया कि मैं ही आंधी हूं।


जब इंसान कूछ नहीं करता तो ही वह बहूत कुछ कर सकता है।

जब कोई कहे कि तुम वह काम नहीं कर पाओगें तो समझना कि तुम
सफलता से कुछ ही दूरी पर हो।


आपको वह काम ही करनी चाहिए जिसे आप मानते हो कि आपनहीं कर
सकते।


जिंदगी को इस तरह से बनाना चाहिए जैसे इसक बारे में सपना
सोचा गया था।

 

हड़बड़ी में प्‍यार ना करो

हड़बड़ी में किसी पर विश्‍वास ना करो

हड़बड़ा में काम न छोडों

और लोगों से ज्‍यादा उम्‍मीदें न रखो।

 

यदि आप अपने सपनों को पूरा नहीं करोगे तो कोई अन्‍य उस
के सपनों को पूरा करने के लिए आपको नौकरी पर रख लेगा।




इतना बड़ा लक्ष्‍य बनाइऐ कि उसे तब तक न पाया जा सके, जब तक
आप ऐसे इंसान ना बन जाए जो इसे पाने की काबिलियत रखें।


धैर्य रखो और अपने सफर पर यकीन बनाए रखो


डाक टिकट की तरह बनो जब तक अपनी मंजिल पर न पहुंच जाओ तब
तक लगे रहो।


सेहतमंद भोजन करो। अस्‍वास्‍थ्‍यकर खाना आपके दिमाग के
लिए नुकसानदेह है।


इससे फर्क नहीं पड़ता कि आप कितनी नींद लेते हैं। फर्क
इससे पड़ता है कि आप उस वक्‍त क्‍या करते हैं जब आप जाग रहे होते हैं।


जिंदगी में अकेले चलना सीखें क्‍योंकि यह जरूरी नहीं है
कि जो लोग आपके साथ शुरूआत करें वे परिणाम आने तक आपके साथ ही हों।


हमेशा लड़ाई से दूर भागने की कोशिश करो लेकिन अगर कोई
शुरू कर ही देंतो। इंच  भी पीछे ना हटे।


बन्‍दुक की आखरी गोली को शिकारी सर्वाधिक सावधानी से
उपयोग करता है।


सफलता मिलेगी तो पिछली सारी असफलताओं को भूला देती है।


छोटेछोटे वार से बड़े से बडा़ वृक्ष भी काट दिया जाता है।


दुकान शुरू नहीं करो यदि आपको मुस्‍कुराने की आदत नहीं हो।

 

उस वक्‍त आप सीखें जब दूसरे लोग जब मजे कर रहें हों।उस
वक्‍त आप काम करें जब दूसरे सो रहे हों
,
उस वक्‍त पैसे बचाए जब दूसरे पैसे उड़ा रहें हो और ऐसे
जिए जिस तरह जीने का लोग सपना देखते हों।

 

सफलता को हमेशा एक नतिजा के रूप में देखना चाहिए ना कि एक
लक्ष्‍य के रूप में।


सफलता पाने के लिए मात्र एक महत्‍वपूर्ण कदम उठाने की जरूरत
ही होती है।




रातों रात सफल होने के लिए कई सालों की मेहनत लगती है।


असफलता नहीं डरना चाहिए क्‍योंकि उससे ही बहुत कुछ सीखने
को मिलता है।


असफल इंसान एवं सफल इंसान में केवल एक ही फर्क होता है  इसं कर गुजरने का शकित।


यदि आप कोई कार्य कर असफल हो रहे है तो आप असफल होने का कार्य
कर रहे है।


सफलता का मूल मंत्र- काम का पूरा ज्ञान हो,काम से
प्‍यार हो
, और काम को पूरे विश्‍वास से किया जाए।


दुनिया में ऐसा कोई भी नहीं जिसे तुक्‍के से ही सफलता मिली
हो और फिर उसे वह कायम भी रख सका हो।


अवसर एवं तैयारी ही सफलता के श्रीगणेश है।


यदि लोग आपको सनकी नहीं मान रहे तो आप बहुत बड़ा नहीं सोच
रहे।


दिन के 8 घंटे किसी कंपनी के लिए काम करें और फिर घर वापस
आकर खुद के लक्ष्‍य पाने के लिए कुछ भी काम ना करें। इसका अर्थ है कि आपमें प्रेरणा
की कमी है।


यदि आप को महान बनना है तो लोगों की रजामंदी लेना बंद करिए।


व्‍यापार में व्‍यकितगत भावनाऐं दया करके दरवाजे के बाहर
ही छोड़ देना चाहिए।


मैं काम हमेशा इसी तरह से करता हूं कि मुझे कुछ साबित करना
है।


उस वक्‍त तक काम में जुटे रहो, जब तक
आपको अपना परिचय देने की जरूरत खत्‍म ना हो जाए।

लोग केवल सफलता देखते हैं न कि – रिश्‍क,मेहनत,देर रात
तक काम करना
, संघर्ष, असफलता, लगातार अडिग रहना, काम में
निंरतर प्रयासरथ
, थकावट, संदेह, अनुशासन,आलोचना,निराशा,नींद नही आना,त्‍याग,अस्‍वीकार किया जाना।




कोयला अधिक ताप दाब सहकर ही हीरा बनता हैं।

By Admin