Motivational
thoughts in hindi ! upsc quotes ! motivational quotes for upsc पार्ट 2




हर
दिन कुछ न कुछ नया सीखने की कोशिश जरूर करें आप सीखना बंद नहीं करेंगे तो आप कभी
बूढ़े नहीं होगे।

बात
जब अपने सपनों को साकार करने की आती है तो जो भी कोई जोखिम लेना हो
, लो।

अब
खुद को रोकना बंद भी करो।

आपके
सपनों को देखकर लोग पहले उनकी हंसी उड़ाते हैं लेकिन बाद में उन्‍हें साकार हुआ
देखकर आप से नफरत करते हैं।

सबसे
खतरनाक इंसान वह होता है जो सुनता है सोचता है और चीजों पर बारिकी से गौर करता है।

जब
भी आपके मन में निराशा की कोई भावना आए तो इसी को याद कर लीजिए कि कोका कोला पहले साल
में सिर्फ 25 बोतल ही बेच पाई थी। हिम्‍मत मत छोड़े।

जिंदगी
में एक ही चीज बिना प्रयासों के पाई जा सकती है और वह है असफलता।

आपके
अनुसार दुनिया नहीं चलेगी आपको दुनिया के अनुसार चलना पडेगा।

इंसान
की पहचान उसके वास्‍तविक सपनों से किया जा सकता है।

संसार
में निर्धन वह नहीं है जिसके पास एक पैसा भी नहीं है। बल्कि निर्धन वह है जिसके पास
कोई बड़ा सपना नहीं है।

असंभव
से दिखने वाले कामों को करने में एक अलग सा ही मजा है।

यदि
आप चाहते हैं कि आप अपने सपनों को साकार कर लें
, तो ज्‍यादा
नींद लेना बंद कर दें।

कभी
कभी बेहद उटपटांग सा लगने वाला विचार भी एक महान सफलता में परिवर्तित हो जाता है।

छोटे
लक्ष्‍य रखोगे
, तो छोटी सफलता मिलेगी और अगर आप अपने लक्ष्‍य बड़े निर्धारित
करोगे
,तभी आपको महान सफलता मिलेगी।

सपने
देखिए लेकिन छोटे सपने नहीं। क्‍योंकि छोटे सपनों में इतनी ताकत नहीं होती कि वे आत्‍मा
को झकझोर कर सफल बनाने के लिए प्रेरित कर दें।

जब
आप किसी लक्ष्‍य को हासिल करना चाहते हैं तो सबसे पहले उस लक्ष्‍य को हासिल करने का
एहसास खुद में पैदा कीजिए।

मैं
जिस किसी भी सफल व्‍यकित से मिला हूं उसने मुझे एक ही बात कही है कि मेरी उस दिन से
जिंदगी ही बदल गई
, जब मैंने खुद पर विश्‍वास करना शुरू किया।

जिंदगी
में केवल दो ही बातें आवश्‍यक हैं पहला तो य‍ह कि आप जो चाहते हैं उसे हासिल कर लें
, और दूसरा
उसका पूरा आनंद उठाए। य‍ह देखा गया हैकि लोग दूसरे तथ्‍य को भूल जाते हैं।

  • See More💬 best motivational quote in hindi l Life Changing




कठिन
समय में खुद को मोटिवेट रखिए क्‍यों कि कठिन समय में ही सर्वश्रेष्‍ठ नतीजे आते हैं।
 

प्रयास
करने छोड़ देना
, हमेशा जल्‍दबाजी ही माना जाएगा।

अगर
आप काम में उलझ जाते हैं और कुछ नहीं सीखते तो यह आपकी गलती है। आप चीजों में उलक्षकर
भी कुछ नयासीख लेते हैं तो यह आपका अनुभव है।

एक
अमीर और एक गरीब की सोच में जो सबसे बड़ा अंतर होता है वह है कि अमीर लोग सबसे पहले
पैसे को इंवेस्‍ट करते है और उसके बाद जो बचता है उसे खर्च करते हैं। लेकिन निर्धन
लोग सबसे पहले खर्च करते हैं और जो बचता है उसे इंवेस्‍ट करते हैं।

 

यदि
आप सफल हो जाते हैं तो आपको बहुत से झूठे मित्र मिल जाएंगे और सच्‍चे दुश्‍मन भी।

यदि
आपको सफलता की चाबी नहीं मिल रही है तो क्‍यों ना ताला ही तोड़ दिया जाए।

अक्‍सर
अपनी गलतियों को ही अनुभव का नाम दे देते हैं।

गलतियां
पर शर्मिदा होने की आवश्‍यकता नहीं है और इस प्रकार से उन्‍हें पेश न किया जाए जैसे
कोइ जुर्म ही कर दिया है।

दूसरों
की गलतियों से सबक लेकर ही आगे बढ़ने में समझदारी है बजाय इसके कि खुद गलतियों करके
सबक लिए जाएं।

सफल
लोगों के ज्‍यादा शत्रु तो नहीं होते
,
लेकिन उनके नापसंद करने वाले मित्र बहुत से होते हैं।

हमारा
शरीर अधिक से अधिक काम कर सकता है पर केवल दिमाग ही हमें रोकता है अत: दिमाग पर नियंत्रण
करना सीखना चाहिए।

अगर
आप टेंशन को नहीं सह सकते हैं यकीन मानिए आप सफलता पाने के लायक नहीं हे।



 

5
काम कभी न करें-

अपने
पास्‍ट में जीना
, खुद को कम समझना, बदलाव लाने
से डरना
, सभी को खुश करने की कोशिश, ऑर जरूरत
से ज्‍यादा सोचना।
 

पेडं
के तने पर बैठा पक्षी
, कभी भी तना के टूटने से नहीं डरता, क्‍योंकि
उसका भरोसा
, उस तना पर नहीं बल्कि अपने पंखो पर होता है। खुद पर यकीन
करना सीखें।
 

अगर
यह करना आसान होता तो क्‍या सभी लोग ऐसा नहीं कर लेते।

लगातार
बढ़ते रहो जब तक  कि आपका बैंक आकउंट आपके मोबाईल
नंबर की तरह ना दिखने लगे।
 

जो व्‍यक्ति
एक ही वक्‍त में दो ट्रेन के पीछे दौड़ता है वह एक भी नहीं पकड़ पाता।

पहाड़
कितना भी उंचा क्‍यों ना हो यह सुरज को दिखने से नहीं रोक सकता।

जिसने
रास्‍ता तय किया है वह यह जानता हे कि कहां खड्डे गहरें हैं।

यदि
आप तुफान को सह चुके हैं
, तो बारिश आपका कुछ नहीं बिगाड़ सकती।
 

हर
इंसान के 3 चेहरे होते हैं पहला जो वह दुनिया को दिखाता है। दूसरा जो आप अपने परिवार
के सदस्‍यों व खास मित्रों को दिखाते हैं और तीसरा चेहरा जो आप किसी को भी नहीं दिखाते
वह आपका असली प्रतिंबिंब है।

 

  • upsc quotes


By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *