जल उठा था
दन्‍तेवाड़ा जब दंतेश्‍वरी मंदिर में नलबली दी जाती थी। मेरिया विद्रोह Meria vidroh in dantewada

छत्‍तीसगढ़
के दक्षिण के स्‍थति सर्वाधिक धार्मिक विश्‍वास एवं श्रद्धा का प्रतीक वाला
क्षेत्र दन्‍तेवाड़ा जहां शक्ति पीठ दंतेश्‍वरी देवी विराजमान है। वर्तमान दौर में
दन्‍तेवाड़ा नक्‍सल हमला से  चर्चित ये क्षेत्र
कभी न कभी जलता ही रहा है। कई नदियों के संगम पर बसा एवं दूर दूर पहाडी से घिरा
अत्‍यंत सुन्‍दर स्‍थान है। 14वीं शदी अर्थात सन् 1300 के प्रथम से ही यहां दंतेश्‍वरी
मंदिर निर्मित है। देवी के नाम पर इसका नाम पड़ा ।

meriya vidroh


मेरिया विद्रोह Meria vidroh in dantewada




जैसे दन्‍तेवाड़ा
शांत दिखता है वैसा बिलकुल नहीं है काकातीय राजाओं एवं नाग शासकों होने के समय से ही
यह क्षेत्र अपना अस्तित्‍व बचाने में लगा हुआ है।

 

इस पोस्‍ट में
1842 से 1863 ई0 में हुई अत्यंत ही आक्रोश एवं अमानवीय घटना के बारे में बताया जा रहा
है।


 

दंतेवाड़ा में
आदिवासियों ने 1842 में अंग्रजो और मराठी शासन के खिलाफ अपनी आत्‍मरक्षा एवं अपनी परम्‍परा
और रीति रिवाजों पर होने वाले आक्रमणों के विरूद्ध विद्रोह किया था। दंतेश्‍वरी मंदिर
में प्रचलित नरबलि का एक जघन्‍य संस्‍कार का कार्यक्रम उस समय प्रचलित था। और यही इस
महान विद्रोह का कारण बना।

 

उस समय इस मानव
बली प्रथा को समाप्‍त करने के लिए अंग्रजी सरकार ने बस्‍तर के महाराजा भूपालदेव जी
को आदेश दिया। एवं नागपुर के मराठों राजा ने एक सैनिको की फौज 22 सालों के लिए दंतेवाड़ा
मंदिर में तैनात कि।

 


लेकिन यहां के
आदिवासियों ने इसे अपनी परम्‍पराओं पर बाहरी हमला समझा और विद्रोह कर दिया। उस समय
बस्‍तर का दीवान दलगंजन सिंह होता था । अंग्रेजों ने दीवान को हटाकर वामन राव को पोस्‍ट
कर दिया। दीवान वामन राव ने क्षेत्र को नियंत्रण करने हेतु रायपुर के तहसीलदार साहब
शेर खां को दन्‍तेवाड़ा में नियुक्‍त किया।


इस बात से आदिवासियों
में एक बार पुन: विद्रोह की ज्‍वाला भड़क गयी । इस समय आदिवासियों की हीरों हिड़मा
मांझी ने कमान संभाला था । हिड़मा दादा में सैनिक हटा लेने की मांग कि । लेकिन दीवान
वामनराव के आर्डर पर शेर खां और इसके साथियों ने आदिवासियों पर भयंकर जुल्‍म किए ।

 



अंग्रेजों ने
आदिवासियों के घरों को आग के हवाले कर दिया । उनकी महिलाओं के साथ बलात्‍कार किया।
इसमें अंग्रेज सफल रहे थे। यह विद्रोह मेरिया विद्रोह के नाम बदनाम है। इस विद्रोह
के कारण हमेशा के लिए आदिवासियों और अंग्रेजों के मध्‍य शत्रुता रही।

 

नरबली का अंत
हुआ इसमें आदिवासियों को बहुत बढ़ी हानि हुई। अब आप ही जरा सोचे की नरबली सही था। क्‍या
आदिवासियों के साथ जो जुल्‍म हुआ वह सही था। अगर आज भी नरबली प्रथा होती तो क्‍या होता।
हिड़मा मांझी का क्‍या हुआ होगा ।

 

क्‍या राय है
आपकी दंतेवाड़ा की मेरिया विद्रोह कहानी हमें नीचे कमेन्‍ट में बताऐं ।

dantewada gov site @https://dantewada.nic.in/


इन्‍हें भी देखें 👉छत्‍तीसगढ़ जिला खनिज संस्‍थान न्‍यास CGDMF

इन्‍हें भी देखें 👉 CGPSC STATE SERVICES APPLICATION 2020-21

इन्‍हें भी देखें👉पंडवानी गायिका तीजन बाई का जीवन

इन्‍हें भी देखें👉यह लक्षण दिखें तो तुरन्‍त डॉक्‍टर के पास जायें वरना…. 

इन्‍हें भी देखें👉छत्‍तीसगढ़ी राज्‍य गीत – अरपा पैरी के धार 

इन्‍हें भी देखें👉छत्‍तीसगढ़ के सभी जिलों के कलेक्‍टर के नाम 2020- 21 

इन्‍हें भी देखें👉छत्‍तीसगढ़ में सामंती राज 

इन्‍हें भी देखें👉छ0ग0 व्‍यापम नौकरियां आगामी 2021 

इन्‍हें भी देखें👉छ0ग0 मंत्रालय वर्तमान रिक्‍त पदों की जानकारी 2021 

इन्‍हें भी देखें👉 महान लोग जब छत्‍तीसगढ़ पहूंचे

इन्‍हें भी देखें👉सीजी फोटो फैक्‍ट  

इन्‍हें भी देखें👉 गुरू घासीदास जीवनी 

इन्‍हें भी देखें👉पंडित रविशंकर शुक्‍ल का सम्‍पूर्ण जीवन 

इन्‍हें भी देखें👉रामानुजन का कैम्ब्रिज विश्‍व विद्यालय पहुंचने का सफर  

इन्‍हें भी देखें👉अजीत प्रमोद जोगी का जीवन 

इन्‍हें भी देखें👉बिच्‍छू के काटने पर क्‍या करें ।  

 इन्‍हें भी देखें👉डायबिटिज मधुमेह शुगर की पूरी जानकारी  

इन्‍हें भी देखें👉श्री शनि देव चालिसा एवं शनि आरती 

इन्‍हें भी देखें👉सर्व कार्य सिद्धी मंत्र शादी नौकरी ट्रांसफर मंत्र

इन्‍हें भी देखें👉सर्दियों में स्‍कीन केयर पुरूष  

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *