bastar current affairs 2022 ! बस्‍तर संभाग की समसामयिक घटनाऐ 2022



bastar current affairs के अंतर्गत बस्‍तर करेंट अफेयर्स
2022 के लिए सभी सातों जिलों के लिए घटनाऐं की पूरी जानाकारी दी गई है। बस्‍तर में
बारे में इस साल 2021 से 2022 तक की सारे महत्‍पवूर्ण्‍ घटनाएं के बारे में बताया जा
रहा है। 
बस्‍तर संभाग की समसामयिक घटनाऐ 2022 की जानकारी बस्‍तर के निवासी के लिए अति महत्‍प्‍वपूर्ण्‍
हो सकती है।

bastar current affairs बस्‍तर संभाग की समसामयिक घटनाऐ
2022 के अंतर्गत इस लेख में है।
bastar current affairs 2022 jssbbastar
के अंतर्गत होने वाली परीक्षा में काफी
मदद कर सकती है। इसके अलावा सामान्‍य जानकारी के रूप में मददगार है।

छत्तीसगढ़ के बस्‍तर संभाग में जिला का गठन वर्ष-

  1. बस्‍तर जिला- जिला मुख्‍यालय- 1948
  2. उत्तर बस्‍तर कांकेर- कांकेर- मातृ जिला- बस्‍तर-स्‍थापना वर्ष 1998
  3. दक्षिण बस्‍तर दंतेवाड़ा- दंतेवाड़ा- बस्‍तर-स्‍थापना वर्ष 1998
  4. नारायणपुर- नारायणपुर-मातृ जिला स्‍थापना वर्ष 2007
  5. बीजापुर- बीजापुर दंतेवाड़ा, 2007
  6. कोण्‍डागांव- कोण्‍डागांव- बस्‍तर- 2012
  7. सुकमा- सुकमा- दंतेवाड़ा- 2012   

छत्तीसगढ़ राज्‍य अलंकरण 2021 में बस्‍तर संभाग के व्‍यक्तित्‍व
एंव पुरस्‍कार-

  • यति यतनलाल सम्‍मान- रामकृष्‍ण मिशन आश्रम, नारायणपुर।
  • महाराजा अग्रसेन सम्‍मान- सुश्री के एम नायडु जिला बस्‍तर
    निवासी।
  • चन्‍दुलाल चन्‍द्राकर स्‍मृति पत्रकारिता पुरस्‍कार- सुश्री अम्‍बु
    शर्मा जिला दंतेवाड़ा।

प्रमुख सम्‍मान-

  • राष्‍ट्रीय पंचायत अवॉर्ड 2021 कोण्‍डागांव को मिला दीनदयाल
    उपाध्‍याय पंचायत सशक्तिकरण पुरस्‍कार 2021 मिला।
  • दोरनापाल सुकमा को बेस्‍ट सिटी इन सिटीजन फीडबैक का सम्‍मान
    मिला।

छत्तीसगढ़ संस्‍कृति परिषद के सदस्‍य बस्‍तर संभाग से –

  • श्री भूपेश तिवारी कोण्‍डागांव उनका क्षेत्र आदिवासी लोक कला है
  • श्री दीपक बैज, सांसद बस्‍तर-
    कला साहित्‍य मे रूचि ।

छत्तीसगढ़ी राजभाषा दिवस 28 नवम्‍बर 2021 को सम्‍मानित विद्वान
बस्‍तर संभाग में-

जयमति कश्‍यप जिला गोडी भाषा के लिए।

राम वनगमन पर्यटन तीर्थों का विकास-

  • जगदलपुर जिला बस्‍तर- दंतेश्‍वरी देवी का प्रसिद्ध मंदिर , बस्‍तर का दशहरा प्रसिद्ध है। बस्‍तर के कई
    क्षेत्र राम वनवास स्‍थल से जुड़े है।
  • जिस तरल रामेश्‍वरम में श्री राम ने शिवलिंग की पूजा की थी उसी
    प्रकार छग के बस्‍तर के रामपाल नाम की जगह में भी शिवलिंग स्‍थापित कर आराधाना की
    थी।
  • रामाराम सुकमा जिला- दक्षिण प्रदेश के पूर्व प्रभु राम ने रामपाल
    के बाद सुकमा जिले के रामाराम में भूदेवी की आराधना की थी।



नगरीय निकाय चुनाव 2021 एवं पंयायत चुनाव 2022-

नगर पंचायत नरहरपुर, कोंटा, भैरमगढ़, भोपालपट्टनम
के नगरीय निकाय चुनाव संपन्‍न हुऐ।

बस्‍तर संभाग के पर्वतारोही-

नैना सिंह धाकड़- बस्‍तर जिले के एक्‍टागुड़ा की नैना सिंह
धाकड़ छत्तीसगढ़ की प्रसिद्ध पर्वतारोही है। हाल ही में वह दुनिया की सबसे उंची
चोटी माउंट एवरेस्‍ट को 1 जून 2021 को फतह करने के कारण चर्चा में रही। संसार के
सबसे उंची चोटी माउंट एवरेस्‍ट 8848.86 को सफलता पूर्वक फतह करने के कारण मशहूर
हुई । इनका नाम दिसम्‍बर 2021 में इडिया बुक ऑफ रिकार्ड में दर्ज किया गया ।



वन धन सम्‍मेलन 2021-

वनधन सम्‍मेलन 29 अगस्‍त 2021 बाबु सेमरा जगदलपुर में सम्‍मेलन
हुआ। मुख्‍य अतिथि श्री अर्जुन मुंडा केन्‍द्रीय जनजातिय मंत्री थे। ट्राइफेड
द्वारा जगदलपुर के बाबू सेमरा मे फूड पार्क स्‍थापित किया जा रहा है।  छत्तीसगढ़ 
 राज्‍य  के बस्‍तर जिले से वन धन केन्‍द्र कुरूंदी, बकावड काजू घोटिया और धुरागांव को पुरस्‍कार
मिला।

कोण्‍डानार हस्‍तशिल्‍प महोत्‍सव 2021-

  • कोण्‍डानार 14 से 24 अक्‍टुबर 2021 कोण्‍डागांव जिले में आयोजित
    किया गया । शुभांरभकर्ता मोहन मरकाम विधायक कोण्‍डागांव एंव प्रदेश काग्रेस अध्‍यक्ष।
    विभिन्‍न कालकारों को मंच उपलब्‍ध कराना।

  • टी कॉफी बोर्ड का गठन बस्‍तर में किया गया।

  • मां दंतेश्‍वरी मक्‍का प्रसंस्‍करण एंव विपणन सहकारी समिति
    मयार्दित कोण्‍डागांव में मक्‍क आधारित इथेनाल संयत्र की स्‍थापना की जाएगी। इसकी
    क्षमता 80
    klpd होगी। जिसकी लागत 135. 98 करोड़ रूपये होगी। कोण्‍डागांव में मक्‍के
    का उत्‍पादन 143709
    mt रबी सीजन में एवं 116041 मीट्रिक टन
    खरीफ सिजन में होता ।कुल मिलाकर 259750
    mt है। राहुल गांधी जी के द्वारा 16 फरवरी
    2019 को इकाई का शिलान्‍यास किया गया ।

  • केन्‍द्र सरकार द्वारा मक्‍का आधारित
    इथेनॉल की दर 51
    .55
    रूपये प्रतिलीटर घोषित की गई हैं।

बादल Badal अकादमी का गठन-

  • बादल एकेडमी का गठन ग्राम आसना जगदलपुर
    17 अक्टूबर 2021 को श्री भूपेश बघेल के द्वारा किया गया  
    बादल का FULL FORM OF (BADAL)- BASTAR ACADEMY OF DANCE ART AND
    CULTURE.
    बादल का
    उद्देश्‍य बस्‍तर के लोक नृत्य
    , स्‍थानीय
    बोलियां
    , साहित्य एवं शिल्‍पकला के संरक्षण और
    संवर्द्धन करना।बादल अकादमी और इंदिरा कला संगीत विश्‍व विद्यालय खैरागढ़ के मध्‍य
    हुआ। विश्‍वविद्यालय द्वारा अपने पाठ्यक्रमों से संबं
    ध्ति विधाओं का संचालन किया
    जाएगा।

  • देश का दूसरा सबसे बडा़ फूडपार्क
    जगदलपुर बस्‍तर में ग्राम सेमरा जगदलपुर में 10 एकड़ में फैला है। 50 हजार लोगों
    को रोजगार मिलेगा इस पार्क।

  • अपराध अनुसंधान में उतकृष्‍ठता हेतु
    गृह मंत्री पदक इंदु शर्मा सहायक उप‍ निरीक्षक बस्‍तर को मिला।



मेडिकल कॉलेज का नाम परिवर्तन-

  1. चिकित्‍सा महविद्यालय जगदलपुर का नाम
    स्‍व श्री बलिराम कश्‍यप स्मृति चिकित्‍सा महाविद्यालय रख दिया गया है।
  2. चिकित्‍सा महाविद्यालय जगदलपुर से
    संबद्ध अस्‍पताल का नाम शहीद महेन्‍द्र कर्मा स्‍मृति चिकित्‍सालय डिमरापाल रखा
    गया है।

  • छत्तीसगढ़ के कांकेर में एक नये मेडिकल कॉलेज का प्रस्‍ताव पारित।
  • जगदलपुर के आईपीएस एसपी दीपक झा को
    लोकप्रिय आईपीएस सूची में शामिल गया है।
  • कोंडागांव से फोर्टीफाइड चावल वितरण की
    योजना प्रारंभ।
  • कांकेर के गढ़ीया पहाड़ में जैव
    विविधता पार्क का लोकार्पण किया । गढि़या पहाड़ पर जिम्‍मेदारिन- मटिाहारिन माता
    का मंटिहारिन माता का मंदिर स्‍थापित है। इसका निर्माण कंडरा राजा धर्मदेव ने
    कराया था। कांकेर में कंकऋषि का निवास था जिनके नाम पर कांकेर नाम पड़ा। एवं
    गढि़या देवता के कारण गढि़या पहाड़ का नाम पड़ा।
  • गूगल में गोंडी भाषा का युनिकोड फान्‍ट
    विकसित किया गया । इसे गूगल एवं न्‍यूजी लैण्‍ड की कपनी द्वारा विकसित किया गया ।
  • स्‍वदेश दर्शन येाजना में छत्तीसगढ़ का
    जगदलपुर भी शामिल है। स्‍वदेश दर्शन योजना के अतंर्गत रामायण सर्किट में 10 राज्‍यों
    के 15 स्‍थानों को रेल
    , सड़क, हवाई रूट से जोडा गया ।
  • दंतेवाड़ा नेक्‍सट डेनेक्‍स के द्वारा स्‍थानीय
    उत्‍पादों की मार्केटिंग किया जा रहा है इससे महिला किसानों एवं समुह महिलाओं की आय
    वृद्धि हो रही है।
  • केाण्‍डागांव के कृषि विज्ञान केन्‍द्र
    की शुरूआत कि गई है।

बस्‍तर संभाग में ट्राइबल टूरिज्‍म सर्किट
स्‍थ्ल की सूची-

  • कोण्‍डागांव- धनकुल एथनिक रिसोर्ट 2020
    में निर्मीत ।
  • कांकेर- हिल मैना हाईवे ट्रीट, नथियानवागांव 2020 में निर्मीत।
  • बस्‍तर- जगदलपुर, चित्रकुट, तीरथगढ़ मे स्थित ।

 

बस्‍तर दशहरा –

पूरे 75 दिन तक चलने वाले बस्‍तर दशहरा
पर्व में 20 से ज्‍यादा रस्‍में की जाती है। इन रस्‍मों में क्रम – पाटजात्रा
, डेरी गड़ाई विधान, बारसी उतारनी, नार फोडनी, काछनगादी, कलश स्‍थापना, जोगी बिठाई प्रतिदिन नवरात्र पूजा, फूल 
रथ परिक्रमा
, बेलपूजा, महाष्‍टमी पूजा, निशाजात्रा , कुंवारी पूजा, जोगी उठाई, मावली परघाव, भीतर रैनी, नबा खानी, बाहर रैनी, मुरिया दरबार, कुटुंब जात्रा और दंतेवाड़ा की माई मावली
माई की विदाई की सस्‍में सम्‍पन्‍न की जाती है।




  • दुर्लभ कॉंवा की प्रजाति की खोज जगदलपुर
    के धरमपुरा में हुई।
  • मया मंडई एवं युवोदय कोण्‍डानार चैम्‍पस
    अभियान का आयोजन कोण्‍डागांव जिले में सुपोषण एवं बाल स्‍वास्‍थ्‍य विभाग एवं यूनिसेफ
    के द्वारा किया गया ।
  • इको लर्निंग सेंटर दुधावा कांकेर में खोला
    गया ।
  • छत्तीसगढ़ के स्‍थानीय भाषा और बोली में
    जैसे सादरी
    , भतरी, गोंडी, हल्‍बी, कुडुख, सरगुजिहा आदि में स्‍थानीय पढ़ाई पर जोर
  • निरामय बस्‍तर योजना- रोगमुक्‍त बस्‍तर
    के लिए जिला प्रशासन एवं श्री सांई हेल्‍थ एंड एजुकेशन ट्रस्‍ट के बीच समझौते पर एमओयू।
  • कलवर माइंस कांकेर जिले में आयरन ओर का
    भंडार की जानकारी।
  • जगदलपुर में लाला जगदलपुरी के नाम जिला
    ग्रंथालय का लोकार्पण किया गया ।

बस्‍तर संभाग के पूर्ण्‍ जैविक जिला की
सूची- कुल 4

  • बीजापुर, दंतेवाड़ा, नारायणपुर, सुकमा ,

लामनी पार्क जगदलपुर में प्रवासी एंव स्‍थानीय
पक्षियों के सरंक्षण के लिए स्‍थापित किया गया ।
 

प्रमुख केन्‍द्र-

काजू प्रसंस्‍करण केन्‍द्र- बकावण्‍ड बस्‍तर।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *