छतीसगढ़ का मुख्‍यमंत्री कौन हैं (chhattisgarh ka
mukhymantri kaun hai?)




  • वर्तमान 2021-
    2022
    की स्थिति में माननीय
    भूपेश बघेल(
    bhupesh bhagel) छतीसगढ़ के मुख्‍यमंत्री हें। 

भूपेश बघेल कौन हैं? 

chhattisgarh ka mukhymantri kaun hai


श्री भूपेश बघेल पांचवी बार वर्ष 2018 में छत्‍तीसगढ़
विधानसभा के आम चुनाव में पाटन क्षेत्र से विधायक निर्वाचित हुए।
   भूपेश बघेल तत्‍कालिन अविभाजित मध्‍यप्रदेश सरकार में वर्ष 1998 में मुख्‍यमंत्री से सम्‍बद्ध राज्‍य मंत्री और जनशिकायत निवारण
विभाग के स्‍वतंत्र
  प्रभार के राज्‍य मंत्री के
रूप में
वर्ष 1999 में परिवहन विभाग के मंत्री
के रूप में और
  वर्ष 2000 में छत्‍तीसगढ़ राज्‍य के
गठन के बाद छत्‍तीसगढ़ शासन के राजस्‍व
, पुनर्वास, राहत कार्य और लोक स्‍वास्‍थ्‍य यांत्रिकी विभागों के मंत्री के रूप
में सेवाएं दी।

  •  chhattisgarh ka mukhymantri kaun hai

भूपेश बघेल बायोग्राफी! छत्‍तीसगढ़ के मुख्‍य मंत्री ! Bhupesh bhagel Biography

 देखें-bhupesh baghel Biodata       

   

जन्‍म

23 अगस्‍त 1961 रायपुर छत्‍तीसगढ़

पिता

श्री नंद कुमार बघेल

माता

स्‍व0श्रीमति बिंदेश्‍वरी बघेल

पत्‍नी

श्रीमति मुक्‍तेश्‍वरी बघेल छत्‍तीसगढ़ी लेखक डॉ0 नरेंद्र देव
वर्मा की पुत्री

विधायक

1993; 1998,
2003,  2013, 2018

1998

राज्‍यमंत्री जनशिकायत निवारण

1999

परिवहन मंत्री

2000

राजस्‍वपुनर्वासराहत कार्यलोक स्‍वास्‍थ्‍य यांत्रिकी

2013

कार्यमंत्रणा समिति विधानसभा

2014-2015

लोक लेखा समिति के सदस्‍य

वर्तमान

मुख्‍यमंत्री छत्‍तीसगढ़ 17 दिसम्‍बर 2018 को शपथ लिया

राजनीतिक
पार्टी

कांग्रेस

प्रभार
विभाग

सामान्‍य प्रशासन विभागवित्‍तउर्जा , खनिकर्मजनसंपर्कइलेक्‍ट्रानिकी एवं सूचना
प्रौद्योगिकी एवं अन्‍य विभाग जो किसी मंत्री को आबंटित न हो।

 

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *