Cg Librarian Vacancy 2023: छत्तीसगढ़ लाइब्रेरियन 2023 भर्ती जल्‍द
ही शुरू होने वाली है। २०१३ में
Cgpsc Librarian की परीक्षाऐं सम्‍पन्‍न
हुई थी। उसके बाद से सीजीपीएससी ने लाइब्रेरियन की भर्ती आज तक नहीं ली। इसके साथ ही
Cgvypam Librarian की भर्ती भी नहीं हुई है।
लाइब्रेरियन की तैयारी कर रहे प्रतिभागियों के लिए खुशखबरी जल्‍द ही छग राज्‍य में
लाइब्रेरियन के खाली पदों पर भर्ती ली जाने वाली है।

वर्तमान में Atmanand School Librarian Vacancy के रूप भर्तियों तो चल
रही है पर बड़े पैमाने पर लाइब्रेरियन पदों पर भर्ती की आवश्‍यकता थी। इसके लिए सरकार
जल्‍द ही नोटिफिकेशन जारी करने वाली हैं।

इस पोस्‍ट में Cg librarian 2023 की आने वाली भर्तियों की कुछ जानकारी
दी जा रही है। निश्चित रूप से
Upcoming Librarian Notificataion Cg
2023
आने के बाद सारे दुविधा समाप्‍त हो जाएगी। जल्‍द ही इस पेज में
अपडेट किया जाएगा।

 


Job Type

Chhattisgarh Gov Jobs

Post Detail

Cg Librarian Vacancy
2023

Vacancy name

Librarian

No. of vacancy

Updated soon

Category

Recruitment

Application start
date

Avaliable Soon

Application last
date

Avaliable Soon

Qualification

Master degree

Official website

Available Soon

 

Cg Librarian Vacancy 2023


 

Cg Librarian Vacancy 2023- Educational Qualification

Chhattisgarh लाइब्रेरियन की भर्ती के लिए
अभ्यार्थी को मास्‍टर डिग्री पास होना आवश्यक है अभ्यर्थी के पास किसी भी मान्यता
प्राप्त संस्था से लाइब्रेरियन
M.lib का प्रमाण पत्र होना जरूरी है।




Cg Librarian Vacancy 2023- Age Limit (Expected)

लाइब्रेरियन पद के लिए आवेदन करने
हेतु अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु सीमा
21 वर्ष एवं अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष निर्धारित की जा
सकती है।

अनुसूचित जाति एवं जनजाति के
अभ्यर्थियों के लिए अधिकतम आयु में
5 वर्ष जबकि अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम
आयु में
3 वर्ष एवं सभी महिला
अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु में
3 वर्ष के छूट दी जा सकती है।

यह एक संभावित जानकारी है अधिकारिक
सूचना जारी होने पर इस पोस्ट को अपडेट कर दिया जाएगा।

Cg Librarian Vacancy 2023 Selection Process

Cgpsc Exam, cgvyapam

  • Exam
  • Documents
  • Verification
  • Joining

How to Apply for Cg Librarian Vacancy 2023

उम्मीदवार Chhattisgarh लाइब्रेरियन भर्ती 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन
कर सकेंगे। 
जिसके लिए इसके ऑफिशियल वेबसाइट
जल्द ही जारी की जाएगी।

आवेदन से जुड़े पूरी जानकारी इसके
ऑफिशल नोटिफिकेशन जारी होने के बाद प्राप्त होगी।

 

By Admin