CGPSC Forest Combine Exam 2020 News-




छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग
नवा रायपुर के पत्र क्रमांक 142/66/चयन/2022 दिनांक 4 मई 2023 के अनुसार साक्षात्‍कार
/दस्‍तावेज सत्‍यापन हेतु सूचना पत्र जारी कर दिया गया है। छत्तीसगढ़ वन सेवा संयुक्‍त
परीक्षा 2020 के लिए महत्‍वपूर्ण आदेश जारी किया गया है। इस सूचना पत्र में उल्‍लेख
है कि 8 दिसम्‍बर 2022 के द्वारा छग शासन के अंतर्गत वन विभाग कुल 211 विज्ञापित पदों
हेतु लिखित परीक्षा परिणाम दिनांक 9/9/2022 को जारी यिका गया है। उक्‍त लिखित परीक्षा
के प्राप्‍तांकों के उपलब्‍धता के आाधार पर कुछ 635 अभ्‍यर्थियों को साक्षात्‍कार हेतु
चिन्‍हांकित किया गया है । लोक सेवा आयोग द्वारा चिन्‍हांकित अभयर्थियों के साक्षात्‍कार
दिनांक 18 मई 2023 से 3 जून 2023 तक आयोजित किया जावेगा।



Cgpsc ACF/Forest
ranger Interview Updates-

ACF/Forst Renger पदों के साक्षात्‍कार हेतु
चिंहांकित अभ्‍यर्थियों के दस्‍तावेजों का सत्‍यापन साक्षात्‍कार तिथि के दिन पूर्व
निर्धारित पाली प्रथम पाली पूवा्रन्‍ह 9:30 बजे से तथा द्वितीय पाली अपरान्‍ह 2 बजे
से किया जाकर निर्धारित तिथि को साक्षात्‍कार लिया जायेगा।

(Document Verification)
दस्‍तावेजों के सत्‍यापन
में अनुपस्थित रहने वाले अभ्‍यर्थियों को साक्षात्‍कार में सम्मिलित होने की अनुमति
नहीं दी जायेगी। अभ्‍यर्थी दस्‍तावेज सत्‍यापन/साक्षात्‍कार में प्रथम पाली पूर्वान्‍ह
8:30 बजे तथा द्वितीय पाली अपरान्‍ह 1 बजे आयोग कार्यालय में उपस्थित होना सुनिश्चित
करें।

अभ्‍यर्थी  के पास आवश्‍यक शैक्षणिक अर्हताओं एवं अन्‍य अर्हताओं
का प्रमाण पत्र  ऑनलाइन आवेदन करने हेतु निर्धारित
अंतिम तिथि अथवा उसके पूर्व प्राप्‍त कर लिया होना चाहिए। 

Note-

Exam name

CG Forest Combined Exam 2020

Post Name

ACF Ranger

Interview/Document verification date

18may To 3 june 2023

Timing

8:00 Am
& 1:00 Pm

Place

PSC Office Nava raipur

ऑनलाईन आवेदन करने की अंतिम
ति‍थि केबाद की ति‍थि को जारी की गई शैक्षणिक अर्हताओं एवं अन्‍य अर्हताओं के प्रमाण
पत्र मान्‍य नहीं होंगे। इस संबंध में शैक्षणिक दस्‍तावेजों
, स्‍थायी जाति, निवास,
आय, नि:शक्‍तजन प्रमाण पत्र , पहचान पत्र अन्‍य प्रमाण पत्रों के मूल प्रति तथा एक सत्‍यापित अथवा स्‍वप्रमाणित
छाया प्रति प्रस्‍तुत करें। आवश्‍यक शैक्षणिक अर्हता
, अन्‍य
प्रमाण पत्रों की कमी होने पर अभ्‍यर्थी की उम्‍मीदवारी समाप्‍त कर दी जायेगी। एवं
इस संबंध में कोई भी आवेदन स्‍वीकार नहीं किया जायेगा। 

  • दस्‍तावेजों के सत्‍यापन में
    अनुपस्थि‍त रहने वाले अभ्‍यथियों को साक्षात्‍कार में सम्मिलित होने की अनुमति नहीं
    दी जायेगी।

 

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *