हर व्यक्ति विभिन्न माध्यमों से धन कमाने की जुगत करता है और उसे अपने भविष्य को सुरक्षित रखने को जमा भी करता है पैसा जमा करने का एक माध्यम बैंकिंग प्रणाली भी है जहां हमारा धन पूर्णता सुरक्षित और संयमित रहता है परंतु बैंकिंग व्यवस्था में धन की बढ़ोतरी इतनी तीव्रता से नहीं होती जितनी तीव्रता से वर्तमान समय की मांग है ऐसे में अगर हम थोड़े से विवेक और जागरूकता के साथ अपने धन को विस्तृत क्षेत्र की ओर ले जाएं तो धन वर्तमान की मांग के अनुरूप विकास करता है इसके लिए सबसे उचित और सुरक्षित क्षेत्र है शेयर बाजार क्षेत्र है शेयर बाजार क्या है यह जानने के लिए कि शेयर बाजार क्या है आइए हम पहले यह जानते हैं कि शेयर क्या है

शेयर क्या है Share kya hai

 सामान्य बोलचाल की भाषा में जब हम शेयर की बात कर रहे होते हैं तो हमारा मतलब किसी कंपनी द्वारा अपने मूलधन को एक निश्चित अनुपात में बैठकर जारी किए गए इससे होता है अर्थात दूसरे शब्दों में शेयर का मूल अर्थ कारोबार में हिस्सेदारी है इसका सीधा और स्पष्ट अर्थ यह है कि जब आप किसी शेयर में पैसा लगाते हैं तब आपका पैसा बाजार के किसी सौदे को खरीदने में नहीं व्यव कर रहे होते अपितु एक संपूर्ण कारोबार में हिस्सेदारी हासिल कर रहे होते हैं इस तरह आप अंततः उस कंपनी के मालिक बन जाते हैं यह तो आप जानते ही हैं कि जब हम किसी कंपनी या कारोबार को संचालित करते हैं तब हमारे पास लाभ और हानि दोनों की समान संभावनाएं निहित होती है

कैसे जारी होते हैं शेयर 

सभी कंपनियां जो शेयर जारी करती है उसका एक टाइम मिलने होता है जो बाजार की भाषा में तहे वैल्यू या पार वैल्यू कहा जाता है यह मुल्ले शेयर सर्टिफिकेट पर स्पष्टता अंकित होता है भारत में यह तय मूल्य ₹10 होती है हालांकि कंपनियों ने अब इन्हें ₹5 दो रुपए एक रुपए की शेर में भी विभाजित करना शुरू कर दिया है या अंकित मूल्य कंपनी के खाते में शेयर का सांकेतिक मूल्य होता है बाद में या बाजार में किसी भी भाव पर खरीदा या बेचा जा सकता है या यह भी समझ लेना आवश्यक होगा कि बाजार में शेयर का भाव निरंतर चढ़ता या गिरता रहता है परंतु शेयरों पर डिविडेंड अर्थात लाभांश शेयर की वैल्यू वैल्यू के आधार पर इसी तरह किया जाता है

शेयर खरीदने का अर्थ

अब आप समझ गए होंगे कि शेयर खरीदने का अर्थ कारोबार में हिस्सेदारी हासिल करने की तरह होता है जब आप शेयर में निवेश करते हैं तब आप बाजार में निवेश नहीं करते आप एक कंपनी की इक्विटी शेयर में निवेश करते हैं इस तरह आप कंपनी के शेयर होल्डर या आंशिक रूप से मालिक बन जाते हैं क्योंकि आप कंपनी की संपत्ति के अंश के स्वामी होते हैं इस तरह संपत्ति से अर्जित होने वाले मुनाफे या घाटे के हिस्सेदार भी बन जाते हैं मान लीजिए आप एसीसी सीमेंट के 100 शेयर को के मालिक है तो इसका अर्थ है कि आप उस कंपनी के सूत्र तम हिस्से के स्वामी है क्योंकि उस कंपनी के लाखों शेयर हैं शेयर खरीदने का अर्थ है किसी कारोबार को चलाने का सिरदर्द मूल लिए बिना ही उस कारोबार का हिस्सेदारी बन जाना उदाहरण के तौर पर एसीसी एसीसी सीमेंट को मुनाफा होता है तो आप के शेयर का भी भाव भी बढ़ सकता है या घाटा की नौबत आने पर आप के शेयर का भाव भी घट सकता है

शेयर कैसे खरीदें

यह अच्छी बात है कि आप शेयर बाजार में किस्मत आजमाना चाहते हैं स्टॉक एक्सचेंज में शेयरों की खरीद बिक्री की जाती है भारत के दो प्रमुख स्टॉक एक्सचेंज है नेशनल स्टॉक एक्सचेंज तथा मुंबई स्टॉक एक्सचेंज आप 3 तरीके से शेयर खरीद सकते हैं अपने ब्रोकर के माध्यम से ऑनलाइन या उस समय खरीद सकते हैं जब कोई व्यक्ति शेयर इश्यू करती है इसे एनसीएल पब्लिक आफरिंग कहते हैं

शेयरों के प्रकार

शेयर अपनी बाजार की प्रकृति और सिद्धांत एकता के अनुसार मुख्यतः दो प्रकार के होते हैं फर्स्ट प्रेफरेंस शेयर सेकंड इक्विटी शेयर फर्स्ट प्रेफरेंस शेयर यह सर्वे शेयर होते हैं जिस पर लाभांश की दर तय होती है अगर किसी परिस्थिति में कंपनी बंद होती है तो लाभांश और मूल धन की वापसी पर उस शेरों का अधिकार इक्विटी शेयरों से पहले होता है अगर किन्हीं परिस्थितियों के चलते कंपनी बाजार में मुनाफा नहीं कमा रहे होती अथवा इन शेयर होल्डर को लाभांश नहीं दे पाती है तो बहू मेनी टीम शेयर जारी करती है इन शहरों का अर्थ यह होता है जब कंपनी मुनाफा कमाती है और उसके पास पैसे आ जाते हैं तो वह अपना पीछे का सारा से लाभांश चुका देती है दूसरे शब्दों में प्रेफरेंस शेयर होल्डर रोको कंपनी के घाटे या मुनाफे की परवाह नहीं होती इनका तह लाभांश हमेशा बना रहता है परंतु इसके साथ प्रेफरेंस शेयर होल्डर रोको उनका मूलधन तब तक वापस नहीं मिल पाता जब तक वह कंपनी चलती रहती है मात्र एक प्रकार के प्रेफरेंस शेयर ओं पर यह नियम लागू नहीं होता रिटेनेबल प्रेफरेंस शेयर इन शेयरों का मूल्य एक तय अवधि पूरी होने पर चुका दिया जाता है





tags-शेयर क्या है शेयर क्या है इन हिंदी शेयर मार्किट क्या है शेयर चैट क्या है शेयर मार्केट क्या है हिंदी में शेयर बाजार क्या है शेयर क्या होता है शेयर मार्केट क्या है

share bazar news hindishare bazaarshare bazar kya haishare bazar liveshare bazar news share bazaar kya haishare bazar ke karyashare bazar gold rate

share market timings, share market time, share market opening time, share market news in hindi, share market open time, share market closing time, share market timing, share market tomorrow prediction, share market in tamil, future market share price, new company in share market, ltp in share market, tomorrow share market, share market company list, share market prediction, what is share market in hindi, share market books, is share market open tomorrow, jio market share, ioc in share market, share market in marathi, ltp meaning in share market, share market classes near me, share market timings in india, tomorrow share market prediction, share market close time, share market classes in pune, what is ltp in share market, how to earn money in share market daily, what is ioc in share market, how to invest in share market in india, ce in share market, ioc means in share market, amo in share market, share market marathi, timing of share market, how to invest in share market in india for beginners pdf, share market start time, share market kya hai, share market images, what is atp in share market, indian share market timing, cmp meaning in share market, what is stop loss in share market, share market trading time, bharti share market, cmp in share market, equity meaning in share market, share market logo, square off meaning in share market

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *