⦾छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से किरंदुल या बैलाडि़ला  तक कैसे जाये इस पर पूरी जानकारी दी जाएगी।

रायपुर से किरंदुल/ बैलाडि़ला कैसें  पहुंचे how to reach raipur to kirandul
raipur to kirandul/bailadilla best services



सबसे पहले जानते है कि रायपुर कैसे पहुचा जाता है। आप किसी भी
स्‍टेट से हो बस सेवा
,
ट्रेन सेवा एवं हवाई सेवा लगभग सभी तरह से यहां आसानी से पहुंचा जा
सकता है। समान्‍यता कम मूल्‍य में देखे तो रेल सेवा आसान एवं सुलभ होती है। चुकि
रायपुर शहर भारत के लगभग हर प्रकार से जुड़ा हुआ है।



किरंदुल या बैलाडि़ला क्‍यू प्रसिद्ध है जाने bailadila famous for

शासन की तरफ से यहां की पहाड़ी का आकार बैल के कुबड़ के समान है अत- इसका नाम बै‍लाडिला
की पहाड़ी के नाम पर रखा गया है। यह क्षेत्र विसाखापट्टनम आंध्रप्रदेश से रेल सेवा
के माध्‍यम से जुड़ा है वहां के रहने वाले लोंगों ने इस क्षेत्र का नाम किरंदुल
दिया है।

बैलाडि़ला छत्तीसगढ़ राज्‍य की दूसरी सबसे बड़ी पहाड़ी पर बसा
आद्यौगिक क्षेत्र है जहां नेशनल मिनरल डेवलपमेंनट कौरपोरेशन ऑफ इंडिया
national mineral development
corporation (nmdc) महारतन कंपनी है जो कच्‍चा
लोहा का उत्‍पादन करती है यहां से विशाखापटनम रेल मार्ग (
visakhapatnam
train route) से समुद्री रास्‍ते से लोहा जापान निर्यात किया जाता
है। इसके अलावा
chhattisgarh essar company के सा‍थ अनेक
छोटी बडी कंपनी स्‍थापीत है।

बस्‍तर को छत्तीसगढ़ का स्‍वर्ग कहा जाता है इस जंगल क्षेत्र
में स्थित अत्‍यंत खुबसुरत क्षेत्र है किरंदुल या बैलाडिला नगर पंचायत
परिषद् क्षेत्र के अंतर्गत आता है। दन्‍तेवाड़ा
जिला के अन्‍दर यह कुछ क्षेत्र बचेली बडें बचेली एवं कुछ क्षेत्र कुआकोंडा ब्‍लाक
के अंदर शामिल है। यहां की सुन्‍दरता एवं गर्मियों में ठन्‍डक देने वाला बहुत कम
आर्दता वाला क्षेत्र है।

 

रायपुर से हवाई सेवाMUMBAI,KOLKATA,DELHI,CHENNAI,NAGPUR इन शहरो
से हवाई सेवा उपलब्‍ध है। बड़ी आसानी से
raipur airport पहुंचा
जा सकता है। यहां तीन सितारा होटल एवं काफी अच्‍छे रिसोर्ट उपबलब्‍ध इसके अलावा कम
बजट में रूम धर्मशाला
, लॉज आदि उपलबध है।

यहां पहुंचने के बाद वर्तमान किरंदुल जाने हेतु रायपुर से
जगदलपुर 
maa danteshwari airport jagdalpur भी जाया जाता है। जगदलपुर के बाद किरंदुल जाने हवाई सेवा
उपलब्‍ध नहीं है यहां से ट्रेन एवं बस सेवा उपलब्‍ध है।

रायपुर से ट्रेन सेवाraipur to kirandul train रायपुर से किरंदुल
जाने के लिए सीधे तौर पर कोई भी वर्तमान में नहीं है भविष्‍य में कार्ययोजना तैयार
हो रही है। फिलहाल तो कोई रेल सेवा नहीं है।

रायपुर से बस सेवा
(raipur to kirandul bus) रायपुर से किरंदुल जाने का सबसे अच्‍छा साधन बस सेवा ही है। यह दूरी raipur to kirandul distance 380 किमी लगभग है। 8 से 10 घण्‍टे का समय लगता है।



कैसे पता करें– सर्वप्रथम रायपुर के बस स्‍टेण्‍ड में जाकर
वहां पर बस टिकट बुक किया जा सकता है। इसके अलावा ऑन लाइन बुकिंग
Redbus आदि के माध्‍यम
से भी किया जा सकता है।

हालांकि आफलाइन बुकिंग के लिए वहां कई एजेंसी है इन्‍हें बस
कंपनी सरविस कहते है। जैसे 
mahindra travel, payal travel, kanker roadvage, manish travel,
rajsthan travel, naresh travel,royal travel,
यह कुछ प्रमुख बस
सर्विसेस है जोअपनी सर्विस बैलाडि़ला के लिए देते है। यह बसे दिन व रात दोनों ही
समय में संचालित है मगर रायपुर से किरंदुल
(raipur to kirandul ) रात में जाना अच्‍छा होता है।

 

कब जायें- raipur to kirandul bus timetable किरंदुल या
बैलाडि़ला के लिए रायपुर से जाने का उपयुक्‍त समय है 6 से 8 बजे शाम के वक्‍त
इससे बड़ी आसानी से सुबह 7 से 8 बजे तक पहुचा दिया जाता है।  इस सफर के दौरान रास्‍तें में भोजन हेतु एक या
दो होटल या ढाबे में रोका जाता है। वही पर भोजन आदि किया जाता है।


 रायपुर से बचेली कैसे जाये raipur to bacheli- रायपुर से बस में निकलकर जब  बैलाडिला क जाते है तो किरंदुल पहुचने के लगभग 10 किमी पहले
बचेली आता है यह भी अपने लौह क्षेत्र के खदानों के लिए प्रसिद्ध है हालांकि
किरंदुल एवं बचेली के पहाड़ी आपस में जुडें है यही पर से लोहे का निक्षेप निकाला
जाता है। यह भी दन्‍तेवाड़ा जिले
dantewada district के अन्‍तर्गत आता है।

रायपुर से जब आखरी पडा़व पहुंचते है तो अंत में किरंदल उसके
पहले बचेली एवं उसके पहले जिला दन्‍तेवाड़ा के बस स्‍टेण्‍ड

(bus stand dantewada )आते है।

 

रायपुर से किरंदुल के बीच आने वाले शहर

रायपुर (raipur  )– अभनपुर( abhanpur ) – धमतरी (dhamtari  )-कुरूद( kurud ) -चारामा (charama ) -कांकेर (kanker )(pharasgaoh )-कोंडागांव (kondagaoh )-बस्‍तर(bastar )-जगदलपुर (jagadalpur )-गीदम (geedam )-दन्‍तेवाड़ा (dantewada )-बचेली (bacheli )-किरंदुल (kirandul ) या बैलाड़ीला (bailadila
)

इस प्रकार यह (distance between raipur to kirandul) – 390
किमी का दूरी तय करता है। बचेली पहुचंने के पहले नेरली घाटी से होकर गुरजना होता
है। यहा क्षेत्र काफी सुन्‍दरता युक्‍त है और मन को मोह लेते है।

 

किरंदुल में रूकने का स्‍थल – यहां बस स्‍टेण्‍ड के आस
पास  लॉज की व्‍यवस्‍था है इसके आलावा यहां
से बचेली जो कि 10 किमी है वहां भी आसानी से लॉज मिल जाते है। यदि आपको बड़े स्‍तर
पर रूकने की व्‍यवस्‍था चाहिए तो किरंदुल से 42 किमी की दुरी पर जिला दन्‍तेवाड़ा
है जो यहां आसानी सारी जरूरत पुरी हो जाती है।



tags-#raipur to kirandul#raipur to kirandul bus#distance
between raipur to kirandul#raipur to kirandul bus timetable#raipur to kirandul
distance#raipur to kirandul train

By Admin