aarogya setu app registration process


1 मई से 18 वर्ष के उपर आयु वर्ग का Co-WIN Registration,  cowin.gov.in एवं   Aarogya Setu App के माध्‍यम से vaccination
किया जाएगा। 


[online]18+के लिए CoWIN Registration, Aarogya Setu App में  कैंंसे करें।
[online]18+के लिए CoWIN Registration, Aarogya Setu App में  कैंंसे करें।  

18+के लिए  vaccination 2 तरीके से किया जा रहा है। 

  1. https://www.cowin.gov.in/home
  2. https://www.aarogyasetu.gov.in/

यहां दोनों ही तरीेको को बताया जा रहा है। 

पहले तरीके में सीधे ही https://selfregistration.cowin.gov.in/ पर जाकर register/ log in कर आसानी से अपने मोबाईल नम्‍बर आई डी एवं लोकेशन के अनुुुुसार एपाइन्‍मेंन्‍ट दर्ज करा सकते है। 

दूसरे तरीके को विस्‍तार से समझाया गया है। यह cowin.gov.in पर जाकर या आरोग्‍य सेतु की वेबसाइट या ऐप पर जाकर भी कर सकते है। 

https://www.aarogyasetu.gov.in/ portle में भारत सरकार द्वारा कोरोना के बचाव के लिए कई सारी गाइडलाइन जारी करता
है।
aarogya
setu app download
करके भी सारी जानकारी आसानी एक क्लिक पर पा सकते है।

हाल ही सरकार द्वारा यह घोषणा कर दि गयी है कि 18 वर्ष के उपर के
लोगों को भी
COVID VACCINE लगाया जाएगा। हालांकि अभी तक 45 वर्ष के उपर के नागरीकों का vaccination
किया जा रहा है।
मगर कोरोना के
second waves जो युवा पर काफी असर डाल रहे है। इस कारण जल्‍द ही 18+ के लिए भी पूरी तैयारी की जा रही है।



ध्‍यान
दें-
प्रथम
vaccination के डोस के 28 दिन बाद ही second vaccination डोस लगाया जाना
चाहिए। एवं यह भी
vaccination के पहले वर्तमान
बीमारी की जानकारी भी जरूर दर्ज करें।


इन्‍हें भी देखें💬छत्तीसगढ़ स्‍कूल स्‍कालरशीप योजना ।। अस्‍वछ धंधा छात्रवृत्ति ।।


भारत सरकार ने CoWIN
Registration with Aarogya Setu App
के माध्‍यम से सारी तैयारी प्रारंभ कर दी
है । वर्तमान में
CoWIN Registration 28
अप्रैल 2021 से
प्रांरभ होगी। तथा 1 मई 2021 से सारे देश में 18 से अधिक उम्र वालों को वैक्सिन लगाया
जाएगा।

cowin registration portal के द्वारा cowin registration online किस प्रकार की जाएगी इसके बारे में नीचे पोस्‍ट
में विस्‍तार से बताया जा रहा हे।
cowin registration website कोई अलग से नही है इसके लिए CoWIN Registration
with Aarogya Setu App
में किया जाएगा। आप इसे
आसनी अपने फोन पर किसी भी एप प्‍लेटफार्म में
cowin self registration कर सकते है।

इसके लिए cowin gov in
registration login
हेतु aarogya setu आरोग्‍य सेतु ऐप डाउनलोड करना पडे़गा। androit के लिए google play store से डाउनलोड किया जा सकता हे। 







Step1-अपने मोबाइल पर जाकर Aarogya
Setu App Download
करें उसमें Sign-In करें फिर coWIN सेक्‍शन जो
कि आपके दायें हाथ की ओर होगा उसें क्लिक करें।
vaccination  में  क्लिक करें। 




  • vaccination  में जाकर Loginकरेंं।  






  • यहां अपना मोबाईल नंम्‍बर टाइप करें-


  • मोबाइल नं0 डालकर एक OTP आपके नम्‍बर पर आएगा उसे इन्‍टर कर Proceed क्लिक करें। 







Step2-यहां click
here to add beneficery
क्लिक करें अपना नाम
जोडें और लगभग एक मोबाइल न
0 से 4 चार लोगों को add किया जा सकता है। 

  • इसके बाद coWIN Homepage में जाकर पुन: शुरूआती पेज मे आपको ले
    जाएगा।
     




  • अब यहां Register Here पर जाकर  क्लिक करें




  • अपना id Card सिलेक्‍ट करें पूरी
    जानकारी भरें
    , उसके बाद अपना Date Of Birth डालकर Submit करें। 



[online]18+के लिए CoWIN Registration, Aarogya Setu App में  कैंंसे करें।

  • इसके साथ यह भी ध्‍यान दें यदि आपकों कोई अन्‍य बीमारी जिसका
    इलाज किया जा रहा है तो उसकी सारी रिपोर्ट लेकर ही जाऐ इसके लिए
    AORAGYA
    SETU APP
    में नीचे की ओर चित्र के अनुसार चेक बाक्‍स भरें। 








Step3 अपने नाम के आगे चेक बॉक्‍स में टीक करें और Registered
पर क्लिक
करें
  एवं Schedule
vaccination
पर क्लिक करें । 





Step-4
में Schedule Appointment लेने के लिए अपने ऐरिया का Pin Code डालें। एवं FIND VACCINATION CENTER में जाऐं। 










  • VACCINATION CENTER में जाकर देखें अपने आस पास या
    पसंदीता । अपने अनुसार
    date डालेंं और CHECK
    AVAILABILITY
    में चेक करें। आपको नीचे की ओर पूरी जानकारी मिलेगी तथा अपने
    अनुसार
    FORENOON या AFTERNOON  का चयन करें।
    एवं
    proceed  पर जायें । 







Step5-
यह आखरी स्‍टेप है अपना APPOINMENT CONFIRM करें । एवं ध्‍यान दें की जो दस्‍तावेज की जानकारी  आपने
इस
AROGYA
SETU APP
में coWIN registration में उसे अवश्‍य लेकर जायें। 


[online]18+के लिए CoWIN Registration, Aarogya Setu App में  कैंंसे करें।


  • इस प्रकार आप अपना vaccination certificate भी Downlod कर सकते है।
    एवंं 
    vaccination dashboard समय समय पर चेक करें। 











By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *