छत्तीसगढ़ को प्राप्‍त होने वाले प्रमुख national पुरस्‍कार 2021

छत्तीसगढ़ को प्राप्‍त होने वाले प्रमुख national पुरस्‍कार। Major national awards to be received by Chhattisgarh


छत्तीसगढ़ राज्‍य में 3 साल के क्रांगेस सरकार के नेतुृत्‍व में कई राष्‍ट्रीय पुरस्‍कार प्राप्‍त हुये है जिनकी सुुुची निम्‍न हैं- 

  • छत्तीसगढ़ को मिलने वाले
    राष्‍ट्रीय पुरस्‍कार
  • छत्तीसगढ़ को ग्रामीण स्‍वचछता
    सर्वेक्षण में राष्‍ट्रीय पुरस्‍कार।
  • छत्तीसगढ़ को लगातार तीसरे
    वर्ष देश के सबसे स्‍वच्‍छत राज्‍य का अवार्ड।



  • सफाई मित्र सुरक्षा चैलेंज
    2021 श्रेणी में बेस्‍ट स्‍टेट का खिताब छत्तीसगढ़ के नाम।
  • प्रधानमंत्री जनआरोग्‍य योजना
    डा
    ं खूबचन्‍द्र बघेल स्‍वास्‍थ्‍य सहायता
    योजना में श्रेष्‍ठ प्रदर्शन पर छत्तीसगढ़ को चार राष्‍ट्रीय पुरस्‍कार।
  • बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान में उत्‍कृष्‍ट प्रदर्शन हेतु
    रायगढ़ जिले को मिला राष्‍ट्रीय सम्‍मान।
  • स्‍वास्‍थ्‍य और पोषण के क्षेत्र में बेहतर सुधार के फलस्‍व्‍रूप
    कोण्‍डागावं जिले देश में प्रथम ओवरऑल रेंकिंग में देश भर के महत्‍वाकांक्षी जिलों
    मेंमिला दूसरा स्‍थान।
  • लघु वनोपजों के संग्रहण में मॉडल राज्‍य के रूप में उ‍भरा
    छत्तीसगढ़ देश में सवार्धिक
    11 पुरस्‍कार।
  • राष्‍ट्रीय पंचायत अवार्ड
    में छत्तीसगढ़ को मिले 12 पुरस्‍कार।
  • पंचायत सशक्त्किरण के क्षेत्र
    में उत्‍कृष्‍ठ कार्य करने पर कांकेर जिला पुरस्‍कृत।
  • देश के 115 आकांक्षी जिलों
    में से दन्‍तेवाड़ा को सुपोषण अभियान में उल्‍लेखनीय उपलब्धि के लिए मिला सिल्‍वर स्‍काच
    अवार्ड।
  • प्रदेश की स्‍वास्‍थ्‍य संस्‍थाओं
    में राष्‍ट्रीय गुणवत्‍ता आश्‍वासन मानक के क्रियान्‍वयन में पूरे देश में मिला द्वितीय
    पुरस्‍कार।
  • धान की दुर्लभ किस्‍मों के
    संरक्षण के लिए छत्तीसगढ़ के आदर्श महिला समूह को पादम जीनोम सेवियन पुरस्‍कार।
  • प्रदेश की पंचायतों को लगातार
    तीसरे साल 11 राष्‍ट्रीय पुरस्‍कार।
  • मुख्‍यमंत्री दर्पण पोर्टल
    एंव मोबाईल एप को राष्‍ट्रीय पुरस्‍कार।
  • बिलासपुर जिले को पीएम किसान
    सम्‍मान निधि क श्रेष्‍ठ क्रियान्‍वयन के लिए मिला राष्‍ट्रीय अवार्ड।
  • मनरेगा, आजीविका मिशन,
    आवास योजना और pmgsy मे उत्कृष्‍ट कार्यों के लिए छत्तीसगढ़ को मिले 22 पुरस्‍कार।
  • कांकेर जिले को मिला स्‍वच्‍छता के क्षेत्र में राष्‍ट्रीय
    पुरस्‍कार।
  • राजनांदगांव के ग्राम खुटेरी की जाय मां दुर्गा महिला स्‍व
    सहायता समूह की महिलाएं राष्‍ट्रीय पुरस्‍कार से सम्‍मानित।
  • आजादी के 75 वे वर्ष हेतु जारि डिजिटल ट्रांसफार्मेशन स्‍टोरीज
    में मिला स्‍थान।
  • कम्‍प्‍युटर सोसायटी ऑफ इंडिया द्वारा छत्तीसगढ़ स्‍कूल शिक्षा
    विभाग को ई गर्वनेंस अवार्ड।
  • लिंगानुपात में निरंतर वृद्धि
    के लिए रायगढ़ जिला राष्‍ट्रीय स्‍तर पर सम्‍मनित।
  • केन्‍द्र सरकार ने बिलासपुर
    और सुरजपुर जिले को नेशनल वाटर अवार्ड के लिए किया चयनित।
  • ग्राम स्‍वराज अभियान के
    अंतर्गत छत्तीसगढ़ को 9 राष्‍ट्रीय पुरस्‍कार।
  • मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेेल को बीपी मण्‍डल सामाजिक न्‍याय रत्‍न सम्‍मान से किया गया सम्‍मानित।
  • छत्तीसगढ़ देश काप्रथम ओडीएफ
    ++ राज्‍य।



  • पोषण अभियान में उल्‍लेखनीय
    कार्य: छत्तीसगढ़ को मिले 5 राष्‍ट्रीय पुरस्‍कार।
  • मो‍र जमीन मोर मकान में बेहतरीन
    प्रदर्शन के लिए मिला राष्‍ट्रीय पुरस्‍कार।
  • प्रदेश में वंचित वर्गों
    को न्‍याय दिलाने और इस दिशा में ऐतिहासिक फैसले लेने के लिए महात्‍मा फूले समता पुरस्‍कार।
  • दिव्‍यांगजनों के कल्‍याण
    हेतु उत्‍कृष्‍ट कायौ के लिए छत्तीसगढ़ को मिले तीन राष्‍ट्रीय पुरस्‍कार।

 

By Admin