CGPSC 2020 STATE SERVICES NOTIFICATION FORM FILLING PROCESS IN HINDI


दोस्‍तों CGPSC NOTIFICATION 2020 जारी हो चुका है कई बार फॉर्म भरने में कुछ समस्‍याऐं आती है इस पोस्‍ट में हम लोक सेवा आयोग 2020 के राज्‍य सेवा परीक्षा ऑनलाइन में पूरी प्रोसेस को देखेंगे ।

CGPSC WEBSITE – @http://psc.cg.gov.in/                                                       

http://psc.cg.gov.in/htm/online_application.html

http://psc.cg.gov.in/htm/OA_SSE_2020.html

FORM FILLING DATE START-

LAST DATE OF FORM FILL- 12/january/2021

STEP-1 सर्वप्रथम http://psc.cg.gov.in/  लिंक पर जाकर प्रमुख PAGE ओपन होने पर दायें ओर ONLINE APPLICATION पर CLICK करें। 

या सीधे ही इस लिंक पर जाके http://psc.cg.gov.in/htm/online_application.html

STEP-2 में द्वितीय row में जाकर पहले ragistration करना होगा। 

STEP-3 में दिये application में आवेदक का नाम पिता, माता का नाम fill  करें । निवासी एवं केटेगरी select करें । 

यहां विशेष रूप से ध्‍यान देवें । 10वी एवं 12वीं में से किसी की भी ROLL NUMBER डाले एवं EMAIL ID एवं चालु MOBILE NUMBER देवें जिस पर कोड भेजा जाता है। इसके बाद SAVE एवं CONTINUEकरें।  

STEP-4 में तीसरे रॉ में क्‍लक करें । इसमें LOG IN करें। 
STEP-5 में लॉन इन में जो आपके ईमेल में USER NAME एवं PASSWORD भेंजे  गये । उसे यहां पर FILL करें। लॉग इन करें। 

user name and password email id से यहां लॉग इन करें। 

STEP-6  में PERSONAL DETAIL मे सारे FILL करें । EXAM CITY को फिल करें। आवश्‍यक जानकारी  भरें । एवं SAVE एवं CONTINUE करें।  

 

STEP-7 BASIC DETAIL का जानकरी में अपना ADDRESS FILL करें । एवं CURRENT एवं PERMANENT में आटो FILL पर TIK करें।

कुछ आवश्‍यक जानकरी में हांं या नहीं को टीक करें। फिर एवं CONTINE ।   

STEP-8 में EDUCATIONAL QUALIFICATION में FILL करें एवं SAVE एवं CONTINUE करें।
STEP-9 में अपना WORK EXPIRIENCE DETAILS  फिल करें।

STEP-10 में DOCUMENT UPLOAD करें । ध्‍यान दें कि फोटो का साइज 100KB एवं हस्‍ताक्षर भी 100KB का होना चाहिए। विशेष बात आवेदक का फोटो में उनका नाम एवं नवीन दिनांक FORM फील करते समय वाला DATE नीचे जरूर एड करें । उसके बाद SAVE एवं CONTINUE करें।
फाइनल CONFERM SUBMIT करें। 
उसके बाद ऐसा नोटिफिशन पेज आयेगा एवं आपका PEMENT राशि प्रदर्शित करेगा।
STEP-11 इसके बाद पेमेंन्‍ट पेज पर जाकर अपना डेबिट कार्ड का नाम एवं अन्‍य जानकारी टाइप करें एवं PAY ऑप्‍शन पर क्लिक करें।
फिर CONTINUE करें। 

NOTE – CGPSC FORM GENERAL FEES — 412 RUPEES


OTP जमा कर आपका PAYMENT CONFERM करें। एवं SAVE करें । 
STEP-12 अंत में आपके द्वारा पूरी तरह से र्फाम को भरने PAYMENT के बाद अपने APPLICATION का  डाइनलोड करें एवं सुरक्षित रखें। 

इस पोस्‍ट में  CGPSC NOTIFICATION 2020 की ONLINE APPLICATION  करने की सारी जानकारी देखी गई।

इन्‍हें भी देखें 👉छत्‍तीसगढ़ जिला खनिज संस्‍थान न्‍यास CGDMF

इन्‍हें भी देखें👉जल उठा था दन्‍तेवाड़ा जब दंतेश्‍वरी मंदिर में नरबली दी जाती थी

इन्‍हें भी देखें👉पंडवानी गायिका तीजन बाई का जीवन

इन्‍हें भी देखें👉यह लक्षण दिखें तो तुरन्‍त डॉक्‍टर के पास जायें वरना…. 

इन्‍हें भी देखें👉छत्‍तीसगढ़ी राज्‍य गीत – अरपा पैरी के धार 

इन्‍हें भी देखें👉छत्‍तीसगढ़ के सभी जिलों के कलेक्‍टर के नाम 2020- 21 

इन्‍हें भी देखें👉छत्‍तीसगढ़ में सामंती राज 

इन्‍हें भी देखें👉छ0ग0 व्‍यापम नौकरियां आगामी 2021 

इन्‍हें भी देखें👉छ0ग0 मंत्रालय वर्तमान रिक्‍त पदों की जानकारी 2021 

इन्‍हें भी देखें👉 महान लोग जब छत्‍तीसगढ़ पहूंचे

इन्‍हें भी देखें👉सीजी फोटो फैक्‍ट  

इन्‍हें भी देखें👉 गुरू घासीदास जीवनी 

इन्‍हें भी देखें👉पंडित रविशंकर शुक्‍ल का सम्‍पूर्ण जीवन 

इन्‍हें भी देखें👉रामानुजन का कैम्ब्रिज विश्‍व विद्यालय पहुंचने का सफर  

इन्‍हें भी देखें👉अजीत प्रमोद जोगी का जीवन 

इन्‍हें भी देखें👉बिच्‍छू के काटने पर क्‍या करें ।  

 इन्‍हें भी देखें👉डायबिटिज मधुमेह शुगर की पूरी जानकारी  

इन्‍हें भी देखें👉श्री शनि देव चालिसा एवं शनि आरती 

इन्‍हें भी देखें👉सर्व कार्य सिद्धी मंत्र शादी नौकरी ट्रांसफर मंत्र

इन्‍हें भी देखें👉सर्दियों में स्‍कीन केयर पुरूष  

 

By Admin