cg Sahayak Shikshak Model Paper 2023cg Assistant Teacher Questionn paper

Cg Sahayak Shikshak


cg Sahayak Shikshak Model Paper 2022 |  छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक मॉडल परीक्षाओं के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए उम्मीदवार CG Sahayak Shikshak  Model Paper 2023 यहां डाउनलोड कर सकते हैं। साथ ही समय पर CG Sahayak Shikshak  Syllabus 2023 को पूरा पढ़ने के बाद CG Sahayak Shikshak  QUESTION Paper 2023 जरूर पढ़ें । 


हाल ही में cgvyapam द्वारा सहायक शिक्षक भर्ती की घोषणा की गयी है इस CG Sahayak Shikshak  Recruitment 2023 से सम्बंधित पूरी जानकारी इस पोस्ट में मिल जाएगी और फिर आप आसानी से परीक्षा की तैयारी शुरू कर सकते हैं। सभी परीक्षाओं में उम्मीदवारों को अपने मुख्य वेब पोर्टल  http://vyapam. cgstate. gov.in/  एवं Chhattisgarhimein.com पर छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक मॉडल पेपर डाउनलोड करने चाहिए ।

Cg Sahayak Shikshak  Model Paper 2023 Download PDF ! Cg Assistant Teacher question paper

सभी परीक्षा प्रतिभागियों को अपने आधिकारिक वेब पोर्टल Chhattisgarhimein.com से cg Sahayak Shikshak  Model Paper Download करना होगा और फिर आप आसानी से cg Sahayak Shikshak vacancy 2023 की अच्छी तैयारी कर सकते हैं। इस cg Sahayak Shikshak  Model Papers को अधिकतम सत्यापित करके आप परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त कर सकते हैं। इन Sahayak Shikshak  Model Papers को प्राप्त करने के बाद आपको परीक्षा में पूरे विषयों को शामिल करने की आवश्यकता होती है तभी आप आसानी से परीक्षा में अधिक अंक प्राप्त कर सकते हैं। इन cg Sahayak Shikshak  bharti 2023 Exam Papers को तैयार किए बिना आप परीक्षा में अधिकतम अंक प्राप्त नहीं कर सकते हैंइसीलिए सभी उम्मीदवार छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक मॉडल पेपर के नीचे दिए गए लिंक को देखते हैं और फिर आप परीक्षा में प्रत्येक विषय को तैयार कर सकते हैं।

chhattisgarh स्कूल  विभाग ( cg School Department) द्वारा इस वर्ष छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक  की परीक्षा जल्द ही आयोजित होने वाली है जो उम्मीदवार इस छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक  परीक्षा में  शामिल होने वाले है उनके लिए यह जानना ज़रूरी है परीक्षा में किस विषय से कितने नंबर के प्रश्न पूछे जाते है पेपर का फॉर्मेट क्या होगा किस तरह के प्रश्न पूछे जायेगे छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक  की परीक्षा में पूछे जाने प्रश्नो के आधार हम लेकर आये को प्रश्न जिस्से आपको परीक्षा में छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक  मॉडल पेपर को समझने में आसानी होगी यह cg Sahayak Shikshak  question paper है | cg Sahayak Shikshak  सहायक शिक्षक  मॉडल की लिखित परीक्षा में 150 अंक के प्रश्न पूछे जायेगे जो की निम्नानुसार है |

सहायक शिक्षक के पद हेतु परीक्षा सिलेबस (नोट- हिन्‍दी एवं अंगेजी दोनों पद हेतु)

  • बाल विकास एवं शिक्षा शास्‍त्र– 30 अंक
  • सामान्‍य हिन्‍दी– 25 अंक
  • सामान्‍य अंग्रेजी– 25 अंक
  • गणित– 30 अंक
  • पर्यावरण अध्‍ययन– 20 अंक
  • कम्‍प्‍यूटर संबंधी सामान्‍य ज्ञान– 10 अंक
  • सामान्‍य ज्ञान– 10 अंक

 बाल विकास एवंं शिक्षा शास्‍त्र

यूनिट-1 बा‍ल विकास परिचय
विकास की अवधारणाविकास की अवस्‍थाएं-गर्भावस्‍था, शैशवावस्‍था, प्रारंभिक व उत्तर बाल्‍यावस्‍था, किशोरावस्‍था ।
शारीरिक, संज्ञानात्‍मक, सामाजिक, संवेगात्‍मक विकास।
विकास को प्रभावित करने वाली बातें- प्रकृति एवं पोषणनिरंतरता व अनिरंतरताप्रारंभिक एवं परवर्ती (बाद में) अनुभव।
बाल विकास की समाजिक एवं सांस्‍कृतिक पृष्‍ठभूमि।
बच्‍चों का अध्‍ययन- कुछ तरीकों से परिचय।
यूनिट 2-विकास के पहलू
(क) शारिरिक व गत्‍यात्‍मक विकासशारीरिक नियंत्रण व समन्‍वयन का विकास
(ख) संवेगात्‍मक एवं नैतिक विकास-
कुछ सामान्‍य सिद्धांतशरीर के अंगों के  अनुपात में बदलावऊंचाई व वजन की वृद्धिशारीरिक बनावट में बदलावनियंत्रण का विकास (स्‍थूल एवं सूक्ष्‍म)संवेगात्‍मक विकासनैतिक विकास विद्यालय एवं घर का वातावरणमित्र /साथी समूह एवं वयस्‍कों के साथ संबंधबाल विकास की सामाजिक एवं सांस्‍कृतिक पृष्‍ठभूमिव्‍यक्तित्‍व का विकास एवं समाजीकरण।
यूनिट 3-सीखना एवं संज्ञान का विकास-
सीखना क्‍या है और बच्‍चे कैसे सीखते है?
विविध धारणाओं की समीक्षा-व्‍यवहारवादीसंरचनावादीसमाजिक संकल्‍पनाएंसंज्ञान क्‍या है ?
बच्‍चों की सोच पर जीन पियाजे के विचार ज्ञान निर्माण के तरीके स्‍कीमा Schema,  सम्मिलन Assimilation, समायोजन Accommodation, व्‍यवस्‍थापन Organization, संतुलनीकरण Equilibration
किशोरों की सोच के लक्षणमानसिक संक्रियाएँ क्‍या है? शैशव अवस्‍था से किशोरावस्‍था तक सोच का विकास व उसकी कड़िया संवेदी-क्रियात्‍मक अवस्‍थापूर्व-संक्रियात्‍मक शैक्षणिक महत्‍वलेव वैगोत्‍सकीरचनावादनिकट विकास क्षेत्रस्‍केफोल्डिंगशिक्षक की भूमिका ।
बच्‍चा एक समाधानकर्ता तथा वैज्ञानिक अनुसंधानकर्ता।
बच्‍चों का वैकल्पिक अवधारणाओं को सीखना।
सीखने की प्रक्रिया में बच्‍चों द्वारा की जाने वाली ग‍लतिया सीखने की प्रक्रिया का एक सार्थक पद हैइसे समझना।
अभिप्रेरण और सीखना।
यूनिट 4- विशेष आवश्‍यकता वाले बच्‍चे-
विशेष आवश्‍यकता वाले बच्‍चों से अभिप्रायक्षतिअपंगता एवं अक्षमताविभिन्‍नताओं में समानताविशेष आवश्‍यकता वाले बच्‍चों के साथ कार्य।
ज्ञान और शिक्षाक्रम– शिक्षाक्रम की जरूरतशिक्षाक्रम की अवधारणापाठ्यक्रम की अवधारणाशिक्षाक्रम निर्माण की समस्‍याएंशिक्षाक्रम के चुनाव के आधारशिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009शिक्षकों की भूमिका एवं उत्‍तरदायित्‍व बाल अधिकार।

भाषा‘1 हिन्‍दी

इकाई 1 वर्ण  विचार
स्‍वरव्‍यंजनअक्षरवर्तनीलिंगवचनआदि।
संधि (स्‍वरसंधिव्‍यंजन संधिविसर्ग संधि)
इकाई 2 शब्‍द विचार
शब्‍द रूप और शब्‍द रचना
 स्‍त्रोत के आधार पर शब्‍दों के वर्ग- तत्‍समतद्भवदेशजविदेशी,
अर्थ के आधार पर शब्‍द भेद- पर्यायवाची शब्‍दविलोम शब्‍दअनेकार्थी शब्‍द।
इकाई 3 शब्‍द रचना
उपसर्गप्रत्‍ययसमासअनेक शब्‍दों या वाक्‍यांश के लिए एक शब्‍द।
इकाई 4 पद व पद भेद
संज्ञासंज्ञा के प्रकार कारक -चिह्नसर्वनामविशेषणक्रिया।
इकाई 5 वाक्‍य परिचय
वाक्‍य के अंगवाक्‍य के भेदपदक्रम।
इकाई 6 रचना
मुहावरे तथा लोको‍क्तियांअपठित गद्यांश
इकाई7 बच्‍चों की भाषाई विकास की प्रक्रिया
भाषा विकास के चरण, बच्‍चे स्‍कूल आने से पहले क्‍या-क्‍या सीख कर आते हैंबच्‍चे भाषा कैसे सीखते हैं। स्‍कूल आने वाले बच्‍चों में भाषा सीखने की प्रक्रिया के गुणबच्‍चों की भाषा सीखने की क्षमता।
इकाई 8 बच्‍चों में भाषाई क्षमता एवं उनका विकास
पढ़ना क्‍या है ? अर्थ निकालने की प्रक्रिया भाषाअर्थ ग्रहण करना एवंएवं अर्थ निर्माणभाषा सुननाबोलनापढ़नालिखनाऔर इसका अंत: संबंध।
इकाई 9 मूल्‍यांकन
भाषा में मूल्‍यांकन क्‍यों ? एवं उसकी प्रकृति बच्‍चों में भाषा क्षमता के आकलन के संभावित तरीके भाषा सीखनेलिखने व पढ़ने की प्रक्रियाओं में गलतियों की भूमिका।

भाषा 2 (अंग्रेजी)

A)Comprehension

Two unseen Prose passages With Question On : Comprehension, grammar and verbal Ability
1) Comprehension – 7marks
2) Grammar– 4 Marks
3) Vocabulary– 4Marks

B)Pedagogy Of Language Development

Learning And Acquisition
principles Of language teaching
Role of Listening and speaking: Function of Language And how Children Use it As a Tool.
critical Perspective On The Role of grammar in learning A language for Communicating ideas verbally and In Written form
Challenges Of Teaching language in a diverse classroom, Language difficulties, errors and Disorders.
Language Skills
Evaluating Language Comprehension And proficiency: Speaking, Listening, reading and writing
Teaching-Learning materials: textbook, Multimedia materials, multilingual resource of the classroom
Remedial teaching

गणित

इकाई 1 गणित की प्रकृति
गणितीय विचार किस तरह विकसित होते हैं ? गणित का स्‍वरूप।
गणितीय तरीके से सोचना अमूर्तीकरणविशिष्‍टीकरण और व्‍यापकीकरण।
इकाई 2 गणित सीखना- सिखाना व आकलन
सीखने का मॉडल बनानासीखना यानी रटना (बैंकिंग मॉडल) सीखना यानी प्रोग्रामिंगसीखना यानी समझ का निर्माणशिक्षण की प्रचलित प्रथाएंकक्षा में रचनावाद आकलनअमूर्त सोच का विकासअवधारणात्‍मक व प्रक्रिया त्‍मक ज्ञान।
इकाई  3
दशमलव प्रणाली– मीट्रिक प्रणालीलम्‍बाईक्षेत्रफलआयतनद्रव्‍यमानसमय के माप।
संख्‍याएं-पूर्ण समविषमअभाज्‍य एवं विभाज्‍य संख्‍याएंआरोही व अवरोही क्रमस्‍थानीयमान।
साधारण भिन्‍न एवं दशमलव भिन्‍न– व्‍यंजक का सरलीकरणBODMAS का प्रयोग।
वर्गमूलवर्गमूल निकालने की विधियां-गुणनखण्‍ड व भाग विधिदशमलव वाले संख्‍याओं का वर्गमूल निकालना।
महत्‍तम समापर्वक और लघुतम समापवर्त्य– महत्‍तम समापवर्तक और लघुतम समापवर्त्य क्‍या है ? इससे संबंधित समस्‍याओं के हल हेतु सूत्र।
औसत-औसत निकालने की विधि।
प्रतिशत– प्रतिशत का अर्थ प्रतिशत को दशमलव व दशमलव को प्रतिशत में बदलने की विधि।
साधारण ब्‍याज– साधारण ब्‍याज क्‍या है ? इससे संबंधित प्रश्‍नों के सूत्र।
लाभ तथा हानि– क्रय विक्रय मूल्‍यलाभहानिइन्‍हें प्रतिशत व रूपयों में व्‍यक्‍त करना।
अनुपात व समानुपात के नियम– अनुपातसमानुपात साधारण नियम।
चालसमयदूरी– चाल समय दूरी निकालने का सूत्र
ऐ‍किक नियम समय कार्य व मजदूरी।
क्षेत्रफल तथा परिणाम।
आयतन– ठोस की मापेंलम्‍बाईचौड़ाई व उंचाईघन व घनाभआयतन।
समय।

पर्यावरण अध्‍ययन

इकाई 1 स्‍वयं के पर्यावरण को समझना
पर्यावरण क्‍या है? पर्यावरण के घटक– सामाजिकआर्थिकप्राकृतिकसांस्‍कृतिक पर्यावरण के घटकों की अंत: क्रियाएंआज के संदर्भ में पर्यावरण के प्रमुख सरोकरबच्‍चों के दृष्टिकोण से पर्यावरण की रोचकता।
इकाई 2 पर्यावरण के बारे में बच्‍चों की समझ
बच्‍चे की समझबच्‍चे का दृष्टिकोण, 5 से 7 व 8 से 14 वर्ष के बच्‍चों की पर्यावरण के बारे में समझकैसे पता करेंबच्‍चा पर्यावरण के बारें में क्‍याक्‍या जानता है ? बच्‍चे कैसे सीखते हैं ? आवाज और अनुभव सीखने में समाज और वयस्‍क की भूमिका।
इकाई 3 पर्यावरण अध्‍ययन क्‍यों पढ़ाए ?
पर्यावरण अध्‍ययन पाठ्यक्रम के सरोकारअवधारणाओं का बननाप्राथमिक स्‍तर पर सामाजिक अध्‍ययन की अवधारणाएं कौशल क्‍या है ? कौशलों का विकास
इकाई 4 पर्यावरण अध्‍ययन का शिक्षण शास्‍त्र
विज्ञान शिक्षणसामाजिक अध्‍ययन शिक्षणकक्षा-कक्ष में शिक्षण कार्य‘ चित्रों को पढ़नाबच्चों द्वारा बनाए गएचित्रों को समझनादिनरात और ऋतुओं को समझनासमय नापनानक्‍शे पढ़ना और समझना।
इकाई 5 पर्यावरण अध्‍ययन व कक्षा कक्ष की गतिविधियां
गतिविधि क्‍या है ? प्रयोग सामग्री का संकलनकक्षा-‍कक्ष में गतिविधि का आयोजन और संगठनछोटे-छोटे प्रयोगचर्चाएंक्षेत्र भ्रमणसर्वेप्रोजेक्‍टपुस्‍तकालयसीखने के संसाधन के रूप में मूल्‍यांकन अच्‍छा कक्षाकक्ष।
इकाई 6 परिवार
आपसी संबंधएकल एवं संयुक्‍त परिवारसामाजिक बुराईयां (बाल विवाहदहेज प्रथाबालश्रमचोरी) दुर्व्‍यसम (नशाखोरीधूम्रपान ) और इनके व्‍यक्तिगतसामाजिक एवं आर्थिक दुष्‍परिणाम।
 इकाई 7 अपने शरीर की देखभाल
अपने शरीर कीदेख-भालशरीर के बाह्य अंग और उनकी साफ-सफाईशरीर के आंतरिक तंत्रों की सामान्‍य जानकारीसंतुलित भोजन की जानकारी और इसका महत्‍व सामान्‍य रोग (आंत्रशोथअमीबियोसिसमेटाहीमोग्‍लोबिनएनीमियाफ्लुओरोसिसमलेरियाडेंगू) उनके कारण और बचाव के उपायटीकाकरण एवं पल्‍स पोलियो अभियान।
इकाई 8 पारिस्थितिक तंत्र
पारिस्थितिक तंत्र की संरचनाजैविक व अजैविक घटकखाद्य श्रृंखला व खाद्य जालपदार्थों का चक्रण।
कप्‍यूटर संबंधी सामान्‍य ज्ञान
कप्‍यूटर का उपयोग– कम्‍प्‍यूटर का उपयोग कहा- कहा एवं किस लिए किया जाता है। इसकी सामान्‍य जानकारी।
कम्‍प्‍यूटर के प्रमुख भाग-सीपीयू इनपुट डिवाइसआउटपुट डिवाइस की सामान्‍य जानकारी।
प्रिंटर के प्रकार– इंकजेटलेजरजेटएवं अन्‍य प्रकार के प्रिंटर।
आपरेटिंग सिस्‍टम के नाम– एमएस डॉस क‍मर्शियल एवं ओपन सोर्सआपरेटिंग सिसटम के नाम।
कार्यालय के उपयोग के लायक सामान्‍य माईक्रोसाफ्ट आफिस के अंतर्गत वर्डएक्‍सेलएव पॉवर पाईन्‍ट की जानकारी।
मल्‍टी‍मीडिया के उपयोग– आडियोवीडियो एवं टेक्‍स्‍ट का उपयोग करने की सामान्‍य जानकारी।
सीडी/डीव्‍हीडी से संबंधित सामान्‍य जानकारी।
गूगलअलविस्‍तायूटूयूब की सामान्‍य जानकारी– सर्च इंजिन से वांधित जानकारी कैसे प्राप्‍त की जाए इसकी सामान्‍य जानकारी।
 

सामान्‍य ज्ञान

  • 1भारतीय राजनैतिक व्‍यवस्‍था एवं संविधान– मुख्‍य संवैधानिक प्रावधानमौलिक कर्तव्‍य एवं अधिकारसूचना का अधिकारसांस्‍कृतिकराष्‍ट्रीय व्‍यकित्‍वलोकतंत्र एवं चुनाव लोकसभाराज्‍यसभा।
  • 2.भारतीय इतिहास एवं राष्‍ट्रीय आंदोलन– भारतीय सभ्‍यता एवं सांस्‍कृतिकऐतिहासिक घटनाएं, (छग बोर्ड के कक्षा 10 वीं तक के पाठ्यक्रम स्‍तर तक) भारतीय स्‍वतंत्रता का इतिहास 1857 से 1947 तथा 1947 के बाद का घटनाक्रम।
  • 3.भूगोल– छत्तीसगढ़ बोर्ड के कक्षा 10वीं तक के स्‍तर तक सामान्‍य भूगोलभारत एवं विश्‍व का भूगोल।
  • 4.भारतीय अर्थव्‍यवस्‍था– सामाजिक एवं आर्थिक विकासजनसंख्‍या परिप्रेक्ष्‍यसकल राष्‍ट्रीय उत्‍पादन और प्रति व्‍यकित आयपंचवर्षीय योजनाएंकृषि व  ग्रामीण विकासऔद्योगिक विकासभारतीय अर्थव्‍यवस्‍थाबैंक प्रणालीवर्तमान आर्थिक घटनाक्रम (छग बोर्ड के कक्षा 10वीं तक के पाठ्यक्रम स्‍तर तक)
  • 5.सामान्‍य विज्ञान– छग बोर्ड के कक्षा 10वीं तक के स्‍तर तक भौतिकीरसायनशास्‍त्र एवं जीव तथावनस्‍पति विज्ञान से संबंधित मूलभूत जानकारी।
  • 6 छत्तीसगढ़ की सामान्‍य जानकारी– छत्तीसगढ़ का इतिहासभूगोलराजनैतिक व्‍यवस्‍थाअर्थव्‍यवस्‍था शासकीय योजनाएं पुरस्‍कार-सम्‍मानपरम्‍परायें लोकगीतसंगीतमहत्‍वपूर्ण व्‍यक्तित्‍व एवं छत्तीसगढ़ से संबंधित अन्‍य महत्‍वपूर्ण विषय।

cg Sahayak Shikshak syllabus

cg Sahayak Shikshak  syllabus ! cg Assistant Teacher syllabus 2023

cg Sahayak Shikshak  syllabus ! cg Assistant Teacher syllabus 2023

भाग 1

 Click here for model paper 2023

भाग 2

 Click here for model paper 2023

भाग 3

 Click here for model paper 2023

भाग 4

 Click here for model paper 2023

भाग 5

  Click here for model paper 2023

cg Sahayak Shikshak  सहायक शिक्षक मॉडल भर्ती cg School Department द्वारा जारी किये गए परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार प्रदेश में  प्रदेश सहायक शिक्षक  की भर्ती जल्द आने वाली है एवं इस भर्ती की परीक्षा तिथि भी जल्द ही घोषित कर दी जाएगी | cg Sahayak Shikshak  bharti 2023 का ऑफिसियल नोटीफिकेशन जैसे ही http://vyapam.cgstate.gov.in/  द्वारा जारी होगा हम आपको अपडेट दे देगे | cg Sahayak Shikshak  Recruitment 2023 से जुड़े सभी अपडेट जाने के लिए हमारे साथ बने रहिये| cg Sahayak Shikshak  question paper की सभी जानकारी हमारी वेबसाइटwww.Chhattisgarhimein.com/ पर उपलब्ध है |

cg Sahayak Shikshak  Model Paper 2023

Click Here

cg Official Notification

Click Here

cg Sahayak Shikshak Syllabus 2023

Click Here

cg Sahayak Shikshak question paper

Click Here

cg Sahayak Shikshak  admit card 2023

 Click Here

Official Website

Click Here

CG Govt Jobs

Click Here

 

Cg Sahayak Shikshak vacancy 2023 Short Detail

Department Name

Cgvyapam Sahayak Shikshak 

Designation

Sahayak Shikshak 

Job Type

state Govt Job

Total Posts

see websites for detail

Category

 Model Paper,  Syllabus

Status

 Available

Official Site

 https://vyapam.cgstate.gov.in/

  telegram group link




By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *