Cg home isolation portal !  cghomeisolation ragistration ! home isolation cg

Cg home isolation portal ! cghomeisolation ragistration ! @cghomeisolation.com



style=”display:block”
data-ad-client=”ca-pub-4113676014861188″
data-ad-slot=”2557605685″
data-ad-format=”auto”
data-full-width-responsive=”true”>

corona omicron के बढ़ते खतरे को ध्‍यान में रखकर छत्तीसगढ़
सरकार ने
cghomeisolation
portal
की सुविधा
प्रदान की है। जैसे की
cghomeisolation पोर्टल
से साफ पता चला रहा है कि ये होम आइसोलेशन के लिए रजिस्‍ट्रेशन प्रक्रिया है। छत्तीसगढ़
सरकार लगातार कोरोना से निपटने के लिए काम कर रही है। कई जीलों में नाईट कर्फ्यू लगाया
है मास्‍क अनिवार्य
, सार्वजनिक संस्‍थान बंद कर दिये है जिससे
बढ़ते मरीजों की संख्‍या कम हो सके है और ठीक होने के दरों में इजाफा हो सके।
cg की सरकारी पोर्टल govhealth.cg.gov.in के माध्‍यम से लगातार मरीजों
के आंकड़ा
, डाटा पर क्रियान्‍वयन किया
जा रहा है। साथ इस पोर्टल
govhealth.cg.gov.in के माध्‍यम से मरीजों को बिस्‍तर के लिए ऑनलाइन बिस्‍तर मुहईया करवा रही है।
यदि बिस्‍तर की उपलब्‍धता देखनी हो एवं पंजीयन करना हो तो
govhealth.cg.gov.in
में किया जा रहा है। इसमें private hospital and goverment
hospital
में बेड की
जानकारी प्रदान की जाती है।

 

cghomeisolation portal-

छत्तीसगढ़ सरकार ने छत्तीसगढ़ में कोरोना से पीडि़त
मरीजों के लिए घर पर ही आइसोलेशन की सुविधा प्रदान की है
cghomeisolation पोर्टल से अपना रजिस्‍टेशन किया जा सकता
है। इसके कई लाभ है ।
cghomeisolation घर पर
ही सारी सुरक्षित सुविधा प्रदान करता है।

cghomeisolation portal से लाभ-

  1. जो भी मरीज अपनो को होम आइसोलेशन किये है उनके लिए विशेष सुविधा
    दी जा रही है- जैसे
  2. संक्रमित मरीज के लिए घर में दवाइयों की व्‍यवस्‍था की जाती है।
  3. cghomeisolation portal में रजिस्‍टर्ड मरीजों के लिए 7 दिन के लिए एक डाकटर हायर किया
    जाता है जोकि उसकी पुरी देखभाल एवं समय पर इलाज करता रहेगा यह सुविधा मोबाईल्‍ के
    माध्‍यम से भी किया जाएगा।
  4. नियमित डॉक्‍टरों की सलाह ले सकते हैं।
  5. मरीज के ठीक होने के बाद home
    isolation compliatio certificate 
    प्रदान किया
    जाता है।

cghomeisolation ragistration
rquirements-

  • Parsonal details
  • Mobile number
  • isolation dates

cg home isolation registration ! cg home isolation online form

Cg home isolation portal ! cghomeisolation ragistration ! @cghomeisolation.com



style=”display:block”
data-ad-client=”ca-pub-4113676014861188″
data-ad-slot=”2075989413″
data-ad-format=”auto”
data-full-width-responsive=”true”>

cghomeisolation ragistration process-

सबसेे पहले  cghomeisolation.com पर जाकर सर्च करना होगा या नीचे दीये
लिंक से सीधे सर्च करे। फिर नीचे दिये जानकारी भरें।
 

  • होम आइसोलेशन पंजीकरण
  • नीचे पूछी
    गई सभी जानकारी अनिवार्य है।
  • मरीज का नाम
  • मरीज पिता / पति का नाम
  • मोबाइल नंबर
  • आईसीएमआर आईडी (SMS में प्राप्त)
  • पासवर्ड (अल्फ़ान्यूमेरिक पासवर्डन्यूनतम 6 वर्ण दर्ज करें)
  • मरीज की आयु चयन करें
  • मरीज का लिंग
  • मकान नंबर
  • सड़क का नाम / कालोनी का नाम
  • लैंड्मॉर्क
  • पता
  • होम आइसोलेशन की अवधि के दौरान घर में रहने वाले सदस्यों की
    संख्या
    चयन करें
  • जिला चयन करें
  • ज़ोन चयन करें
  • आइसोलेशन् के तहत चयन करें
  • चिकित्सक / अस्पताल

नोट : यदि व्यक्तिगत चिकित्सक का चयन
किया जाता है
, तो मरीज (संक्रमित व्यक्ति) को अधिकतम 2500 रुपये प्रति घर अनुसार देना होगा।
सरकारी चिकित्सकों द्वारा निः शुल्क चिकित्सा सुविधा प्रदान की जा रही है।
 

  • Ex-19-जनवरी-2022
  • सैंपलिंग की तारीख चयन करें 
  • क्या आप को लक्षणात्मक या लक्षण रहित /
    हल्के लक्षण हैं
    ?
  • क्या आप किसी अन्य बीमारी जैसे मधुमेह, हृदय रोग, किडनी की खराबी, कैंसर आदि से पीड़ित हैं? चयन करें 
  • आपके घर में मरीज के लिए अलग कमरा है ? चयन करें 
  • क्या आपके घर में बाथरूम है?
  • होम आईसोलेसन होने पर मरीज को ऑक्सी
    मीटर एवं थर्मा मीटर की व्यवस्था स्वयं मरीज को करनी होगी।
     

मैं इस बात की घोषणा करता हूं कि ऊपर
प्रस्तुत विवरण सही है
| मैं इस
बात की पुष्टि करता हूँ कि यदि कुछ भी असत्य पाया जाता है
, तो मैं कानून के अनुसार सजा/दंड के लिए
उत्तरदायी होगा।

  • then press submit button इस प्रकार आप रजिस्‍टर्ड हो जाएगें।

 

 

style=”display:block”
data-ad-client=”ca-pub-4113676014861188″
data-ad-slot=”2557605685″
data-ad-format=”auto”
data-full-width-responsive=”true”>

कोरोना से बचाव हेतु सुझाव-

जल्‍द से जल्‍द अपना vaccination पूरी कराये । एवं जानकारी के लिए cg vaccine
portal download
कर सुरक्षित
रखें।

 

By Admin