Osho Biography । ओशो की जीवनी ।

आचार्य
Osho का वास्‍तविक नाम चंद्र मोहन जैन है।  समय काल (11 दिसम्‍बर
1931 से 19 जनवरी 1990
)
Osho को 1960 के समय आचार्य रजनीश के नाम से जाना जाने लगा। आगे
चलकर उनको भगवान श्री रजनीश के रूप मेें एवं अंत में 
Osho
ओशो के नाम से विख्‍यात हुए। वे भारतीय गुरू उपदेशक, दार्शनिक थे।



Osho
meaning
। osho meaning in hindi osho
signature meaning
। 
osho definition

biography of osho in hindi । osho books in hindi
biography of osho in hindi । osho books in hindi 


स्‍वयं
ओशो कहते है कि ओशो शब्द कवि विलयम जेम्स की एक कविता
ओशनिक
एक्सपीरियंस
के शब्द ओशनिकसे लिया गया है, जिसका
अर्थ है
सागर में विलीन हो जाना।

ओशो
का जन्म एक कपड़ा व्यापारी के यहां हुआ उनके 10 भाई बहनों में वे सबसे बड़े थे।
उनका जन्म भारत के मध्य प्रदेश के रायसेन जिले के एक छोटे से गांव कुचवाड़ा में
हुआ था। उनके माता पिता श्री बाबूलाल और सरस्वती जैन
, जो कि
तारणपंथी दिगंबर जैन थे। वे बचपन का अपना समय नाना नानी के घर पर बिताया 7 वर्ष के
बाद वे अपने माता पिता के यहां आ गये।

सरकारी
स्‍कुल में पढ़ने के दौरान वे ऐक डिबेटर के रूप में स्‍कुल में मशहुर हुये। वे प्रतिभाशाली
छात्र थे। 
वह
न तो नास्तिक है और न ही आस्तिक। उनका मानना
​​है कि आस्तिकता और
नास्तिकता दोनों विश्वास पर आधारित हैं। 

1951 में, जब वे 19 साल के थे, तब
उन्होंने हितकारिणी अकादमी में अध्ययन किया। वहां पर अपने अध्‍यापक से विवाद के
कारण उन्‍हें वह अकादमी छोड़ना पड़ा। फिर उन्‍होंने जैन कॉलेज
, जबलपुर
में दाखिला ले लिया ।
वे कुछ समय के लिए आज़ाद हिंद फ़ौज और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ में भी हुए
थे । स्‍कुल में उन्‍हें केवल परीक्षा देने आने की छुट मिल गई थी। उन्होंने अपने
खाली समय में स्थानीय अखबार में एक संपादकीय सहायक के रूप में कई महीने बिताए।
1951 में, उन्होंने
जबलपुर में आयोजित होने वाले वार्षिक सर्व धर्म सम्मेलन (सर्व धर्म सम्मेलन) में
सार्वजनिक भाषण दिया।

आचार्य
रजनीश
1955 में D.N. जैन कॉलेज से ग्रजुऐशन पूरी की और फिर मास्‍टर डिग्री के
लिए सागर विश्वविद्यालय में एडमिशन लिया । आगे चलकर वे रायपुर के संस्कृत
विश्वविद्यालय में एक शिक्षक के रूप में नियुक्‍त हुए। लेकीन वहां भी विवाद होने
के कारण उन्‍हें विश्‍वविद्यालय चेंज करना पड़ा।  
1958 से, उन्होंने जबलपुर विश्वविद्यालय में लेक्‍चरर के रूप में
दर्शनशास्त्र पढ़ाया और
1960 में प्रोफेसर पद पर प्रमोट हुए।1966 में
एक लेक्‍चर के बाद
, उन्होंने अपने प्रोफेसर पद से इस्तीफा दे दिया।

1970 के एक सार्वजनिक ध्यान कार्यक्रम में, ओशो
ने पहली बार डायनेमिक मेडिटेशन का अपना तरीका प्रस्तुत किया। फिर 1970 में वे बंबई
वर्तमान मुंबई चले गये। और उन्होने अपने शिष्यों को “नव संन्यास” में शिक्षा
दिक्षा दिया और आध्‍यात्मिक मार्गदर्शक बन गये। आचार्य रजनीश ने अपने विचारों में
सम्‍पूर्ण देश में रहस्‍यवाद
, दार्शनिकवाद,
एवं धार्मिक विचारधारा का नया आयाम बताया ।वहां से वे
1974 में पुणे आकर अपने खुद की “आश्रम” की स्थापना की जिसके बाद
विदेशियों की संख्या बढ़ने लगी
, जिसे आज ओशो इंटरनॅशनल मेडिटेशन रेसॉर्ट के नाम से जाना जाता
है.

उस
समय जनता पार्टी की सरकार थी । जनता पार्टी सरकार के साथ मतभेद के बाद 1980 में
ओशो “अमेरिका” चले गए और वह पहले भारत में और फिर अन्य देशों में रहते
थे
, जिनमें मुख्य रूप से संयुक्त राज्य अमेरिका था, जहाँ
उन्होंने “रजनीशपुर” नामक ओरेगन में एक आध्यात्मिक केंद्र की स्थापना
की।

1985
में इस आश्रम में मास फ़ूड पॉइज़निंग की घटना के बाद यु एस ए से देश निकाला कर
दिया गया। 21 अन्य देशों से वे बैन होकर वापस भारत लौटे और पुणे के अपने आश्रम में
अपने जीवन के अंतिम दिन बिताये।

सेक्‍स
के संबंध में उनके विचार धारा की बहुत आलोचना हुई एवं इस प्रकार के ज्ञान देने की
शैली के कारण संयुक्त राज्य अमेरिका में
,
उन्हें “सेक्स गुरु” के नाम से संबोधीत भी
किया ।



autobiography of
osho

भगवान रजनिश ने अपनी  autobiography नहीं लिखी उनके दिये उपदेश को  शिष्‍य एवं भक्‍तों ने उनकी आवाज की रिर्काडि़ग के माध्‍यम से किताबों एवं विडियों बनाकर उनके आध्‍यात्‍म ज्ञान
का विस्‍तार दुनिया में किया जा रहा है। 


wild wild country webseries

2016
में नेटफ्लिस में
wild wild country नामक डाक्‍यूमेंटरी में आचार्य भगवान रजनीश ओशो के जीवन
पर आधारित बातों को बताया गया हैं।
wild wild country के अंतर्गत बताया गया है कि –

एक
भारतीय आदमी था
, जो एक ख़ास पोशाक और एक असामान्य टोपी पहनता था, जिसके
पास कई सारी फैंसी विदेशी कारें थी
, जिन्हें वह अपने द्वारा निर्मित रजनीशपुरम में चलाया
करता था।
, जहां हर कोई लाल रंग पहना था, जहां
कोई पैसे के लिए नहीं बल्कि ध्यान पर आधारित दुनिया के प्रेम में डूब कर काम करता
था
, जहां परिवार,
संपत्ति या किसी भी धर्म के लिए कोई स्‍थान नहीं था, और
जहां हर कोई शाकाहारी था।

विवादित
ओशो

कई
अमीर शिष्यों या शिष्यों के समूह ने रोल्स रॉयस को गिफ्ट में दिया था जिनकी संख्‍या
लगभग 91 थी। जिस कारण वे मिडिया में चर्चा का विषय बन गये थे। ओशो की मृत्यु होने
के समय उनकी संपत्‍ती
$ 1 बिलियन आकी गयी।

आशो
की मृत्‍यु का रहस्‍य

ओशो
रजनीश की मौत अभी भी एक रहस्य बनी हुई है क्‍या उनकी हत्‍या हुई थी या स्‍वयं अपनी
इच्‍छा मृत्‍यु लिया था । इसके बारे में आज भी संसय बना हुआ है।

 

osho
best books , 
osho books list

  • On
    the sayings of Jesus:

The Mustard Seed (the Gospel of
Thomas)

Come Follow Me Vols. I – IV

  • On
    Tao:

Tao: The Three Treasures (The
Tao Te Ching of Lao Tzu), Vol I – IV

The Empty Boat (Stories of
Chuang Tzu)

When the Shoe Fits (Stories of
Chuang Tzu)

  • On
    Gautama Buddha:

The Dhammapada (Vols. I – X)

The Discipline of Transcendence
(Vols. I – IV)

The Heart Sutra

The Diamond Sutra

  • On
    Zen:

Neither This nor That (On the
Xin Xin Ming of Sosan)

No Water, No Moon

Returning to the Source

And the Flowers Showered

The Grass Grows by Itself

Nirvana: The Last Nightmare

The Search (on the Ten Bulls)

Dang dang doko dang

Ancient Music in the Pines

A Sudden Clash of Thunder

Zen: The Path of Paradox

This Very Body the Buddha (on
Hakuin’s Song of Meditation)

  • On
    the Baul mystics:

The Beloved

  • On
    Sufis:

Until You Die

Just Like That

Unio Mystica Vols. I and II (on
the poetry of Sanai)

  • On
    Hassidism:


The True Sage

The Art of Dying

  • On
    the Upanishads:

I am That – Talks on Isha
Upanishad

The Supreme Doctrine

The Ultimate Alchemy Vols. I and
II

Vedanta: Seven Steps to Samadhi

  • On
    Heraclitus:

The Hidden Harmony

  • On
    Kabir:

Ecstasy: The Forgotten Language

The Divine Melody

The Path of Love

  • On
    Buddhist Tantra:

Tantra: The Supreme
Understanding

The Tantra Vision

  • On
    Patanjali and Yoga:

Yoga: The Alpha and the Omega
Vols. I – X

(reprinted as Yoga, the Science
of the Soul)

  • On
    Meditation methods:

The Book of Secrets, Vols. I – V

Meditation: the Art of Inner
Ecstasy

The Orange Book

Meditation: The First and Last
Freedom

Learning to Silence the Mind

  • On
    his childhood:

Glimpses of a Golden Childhood

  • Talks
    based on questions:

I Am the Gate

The Way of the White Clouds

The Silent Explosion

Dimensions Beyond the Known

Roots and Wings

The Rebel

  • Darshan
    interviews:

Hammer on the Rock

Above All, Don’t Wobble

Nothing to Lose but Your Head

Be Realistic: Plan for a Miracle

The Cypress in the Courtyard

Get Out of Your Own Way

Beloved of My Heart

A Rose Is a Rose Is a Rose

Dance Your Way to God

The Passion for the Impossible

The Great Nothing

God Is Not for Sale

The Shadow of the Whip

Blessed Are the Ignorant

The Buddha Disease

Being in Love

 

OSHO BEST BOOK । OSHO HINDI BOOKS 

  •  ध्‍यान सूत्र
  • ओशो ध्‍यान योग
  • मै मृत्‍यु सिखाता हूं।
  • जीवन जीने की कला
  • कृष्‍णा
  • तत्‍वामासी
  • तावोउपनिषद
  • संभोग से समाधि
  • मौन के रहस्‍य

osho
best books
osho books hindi 

  • osho on love

  • sambhog se samadhi

  • osho geeta darshan

  • the book of secrets osho

  • ashtavakra gita osho

  • osho love freedom and aloneness

  • the book of wisdom osho

  • osho the book of woman

  • osho geeta

  • geeta darshan

  • shiv sutra osho

  • osho tao upanishad

  • the mustard seed osho

 

 इन्‍हे भी देखे💬30+।। देशी घी के फायदे ।। चमत्‍कारी घरेेेलुु फायदें 

इन्‍हे भी देखे💬 धन प्राप्ति मंत्र ।। अति दुर्लभ धन दर्शन मंत्र ।।

इन्‍हे भी देखे💬व्‍यापार वृद्धि मंत्र ।। व्‍यापार बंधन मुक्ति मंत्र ।।

इन्‍हे भी देखे💬 सिद्धि प्राप्‍त मंत्र ।। विवाह हेेेतु ।। रोजगार हेतु ।।  

इन्‍हें भी देखें💬भारतीय गणितज्ञ एवं उनका कृतित्‍व !! aryabhata, varaha mihira, brahma gupta, bhaskaracharya, shrinivas ramanujan



TAGS-

sambhog
se samadhi, 
ashtavakra
gita osho, 
sambhog
se samadhi tak, 
osho
bhagwat geeta, 
osho
vigyan bhairav tantra hindi, 
geeta
by osho, 
ashtavakra
gita osho mp3, 
osho
dhyan yog, 
osho
on upanishad hindi, 
osho
hindi books on kabir,
osho quotes, osho books, osho quotes in hindi, 

By Admin