जल जीवन मिशन
यह एक राष्ट्रीय
मिशन है इसका उद्देश्य 2024 तक हर घर में नल के द्वारा पीने योग्य पानी उपलब्ध
करवाना है।
जल जीवन मिशन योजना 15
अगस्त 2019 को शुरुआत की गई।
जल जीवन मिशन योजना के तहत
अब तक दो करोड़ 90 लाख घरों में नल द्वारा जल कनेक्शन उपलब्ध कराया गया है।
जल जीवन मिशन शहरी
जल जीवन मिशन शहरी
को सभी 4378 वैधानिक शहरों में नल के माध्यम से सभी घरों में पानी की आपूर्ति की
सार्वभौमिक कवरेज प्रदान करने के लिए बनाया गया है।
आवास और शहरी
मामलों के मंत्रालय ने कहा कि शहरी घरेलू नल कनेक्शनों में अनुमानित अंतर लगभग दो
करोड़ 68 लाख है जिसे जल जीवन मिशन शहरी के तहत कवर करने का प्रस्ताव है ।
जल जीवन मिशन योजना
प्रत्येक शहर के लिए जल संतुलन योजना के विकास के माध्यम से पाने की परिपत्र
अर्थव्यवस्था था को बढ़ावा देना मंत्रालय ने कहा कि 20 पानी की मांग को संस्थागत
तंत्र के विकास के साथ पुनः उपयोग किए गए पानी से पूरा किया जाएगा ।
जल जीवन मिशन योजना की जानकारी जैसे-jal jeevan mission guidelines देखने के लिए jal jeevan mission website में जाकर अवलोकन करें जल जीवन मिशन योजना jal jeevan mission ministry के अन्तर्गत आता है जिसका website https://jaljeevanmission.gov.in/ है।
Tags-jal jeevan mission yojana chhattisgarh