रायपुर रोजगार समाचार : सहायक पशु चिकित्‍सा क्षेत्र
अधिकारी ( संविदा) के 34 पदों पर भर्ती की 
आवेदन की आखरी तारीख 31/ 08/ 2021 तक ।

सहायक पशु चिकित्‍सा क्षेत्र अधिकारी cg
सहायक पशु चिकित्‍सा क्षेत्र अधिकारी रायपुर भर्ती

छत्तीसगढ़ कृषि विकास एवं किसान कल्‍याण तथा जैव
प्रौद्योगिकी विभाग के अंतर्गत रायपुर 
में सहायक पशु चिकित्‍सा क्षेत्र अधिकारी ( संविदा) के
34 पदों पर भर्तीयां निकाली गई हैं। यह 
भर्तीयां DMF Fund के अनुमोदन के अंतर्गत निकाली गई हैं।
यह भर्ती जिला स्‍तर पर 
निकाली गई हैं।





पूरी जानकारी पढे़-

 

  • विभाग का नाम-छत्तीसगढ़ कृषि विकास एवं किसान कल्‍याण
    तथा जैव प्रौद्योगिकी विभाग
  • भर्ती बोर्ड -कार्यालय संयुक्‍त संचालक पशु चिकित्‍सा
    रायपुर छग।
  • पद का नाम-सहायक पशु चिकित्‍सा क्षेत्र अधिकारी (
    संविदा)
  • कुल पद34
  • उम्र– 18 से 45 तक
  • आवेदन की प्रारंभ तिथि-
  • आवेदन की अंतिम तिथि-31/08/2021 संध्‍या 5:30 बजे तक।
  • शैक्षणिक योग्‍यता-12 वीं एवं डिप्‍लोमा इन एनिमल हसबेन्‍ड्री
  • निवासी– छत्तीसगढ़
  • सैलरी-5200 -20200
  • लेवलThird
  • श्रेणीCg Govt Jobs
  • आवेदन प्रक्रियाoffline
  • स्थानraipur chhattisgarh
  • आधिकारिक साइटraipur.gov.in

 See more💬Placement camp in chhattisgrh all district wise [latest] 

सहायक पशु चिकित्‍सा क्षेत्र अधिकारी रायपुर पदो का
प्रकार-

सामान्‍य-23 

  • (सामान्‍य महिलाओं के लिए- 06) 

अनुसुचित जाति-5

  • (अनुसुचित जाति महिलाओं के लिए- 1)

अनुसुचित जनजाति– 1

  • (अनुसुचित जनजाति महिलाओं के लिए-0)

अन्‍य पिछ़ड़ा वर्ग– 5

  • (अन्‍य पिछ़ड़ा वर्ग महिलाओं के लिए-1)

पद दिव्‍यांगो के लिए– 2

total-34 

नोट- पदों की संख्‍या में परिवर्तन किया जा सकता हैं। 

सहायक पशु चिकित्‍सा क्षेत्र अधिकारी रायपुर चयन प्रक्रिया- 

  • अंतिम चयन सूची  शैक्षणिक योग्‍यता के प्राप्‍तांको के मेरिट के
    आधार पर । एवं अनुभव के 
    अंको को भी जोड़ा जाएगा।
  • इसके उपरांत साक्षात्‍कार के लिए बुलाया जाएगा। 

सहायक पशु चिकित्‍सा क्षेत्र अधिकारी 2021 रायपुर पदो के
आवेदन प्रकिया-

 


  • सहायक पशु चिकित्‍सा क्षेत्र अधिकारी संविदा रायपुर पदों
    के लिए आवेदन करने के लिए 
    अपना आवेदन पत्र के साथ स्‍वयं का पता लिखा, पिन कोड  सहित एक लिफाफा भी संलग्‍न करेंगे जिसमें 41 रूपये मूल्‍य का टिकट चस्‍पा करेंगे। लिफाफे अनिवार्य
    होगा।
  • प्रारूप आवेदन को हाथ या कम्‍प्‍युटर से प्रिंट करके सही
    सही जानकारी भर कर रजीस्‍टर्ड डाक या
    speed post 
    से दिये पतें भर में भेजें।

सहायक पशु चिकित्‍सा क्षेत्र अधिकारी 2021 रायपुर अंतिम
दिनांक
last date- 31/8/2021



By Admin

One thought on “रायपुर रोजगार समाचार : सहायक पशु चिकित्‍सा क्षेत्र अधिकारी रायपुर के 34 पदों पर भर्ती आवेदन की आखरी तारीख 31/ 08/ 2021”

Leave a Reply to Unknown Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *