इन्‍टरनेट
पर समाचार विषय पर आलेख-




वर्तमान
समय में इन्‍टरनेट के माध्‍यम से मानव किसी भी स्‍थान पर किसी भी समय समाचार को लाइव
या रिकोर्डेट स्थिति में पढ़ एवं देख सकता है एवं जानकारी ले सकता है। जो कि अच्‍छा
भी है और खराब भी नीचे पढ़े।

Internet-par-samachar


  • इन्‍हें भी पढ़े- सीजी बोर्ड समय साारणी 2022-cg board time table [email protected]
निबंध पढ़ेबेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर निबंध 

इन्‍टरनेट
पर समाचार से लाभ-

  1. इन्‍टरनेट
    पर समाचार आसानी से एक क्लिक पर मिल जाता है और इसके लिए कही दूर जाकर समाचार की तलाश
    करने की जरूरत नहीं होती है।
  2. कोरोना के दौर में संक्रमण से बचाव के लिए इन्‍टरनेट
    पर समाचार पढ़ना एवं देखना सुरक्षित माध्‍यम हैं।
  3. इन्‍टरनेट
    पर समाचार तत्‍काल प्राप्‍त हो जाता है अगले दिन का इंतजार करने की आवश्‍यकता नहीं
    होती है।
  4. कम्‍प्‍युटर
    मोबाइल फो
    , टेबलेट जैसे इलेक्‍ट्रानिक
    माध्‍यम के कारण पेपर की बचत होती है। एवं पेपर के कचरा होने का डर भी नहीं रहता है।


See more- Write a letter to Your father for informing about your hostel life.




इन्‍टरनेट
पर समाचार से हानि-

इन्‍टरनेट
पर समाचार से कुछ लाभ तो देखा मगर कुछ हानियां भी है जैसे-

  1. बेबुनियाद एवं अनावश्‍यक जानकारी का भरमार होता इंटरनेट पर ।
  2. बिना कोई तथ्‍य एंव सही मापदंड के कोई भी समाचार में छेड छाड़ कर समाचार
    की दिशा एवं मतलब बदल देता है।
  3. ऑनलाइन फ्राड की समस्‍या में बढ़ोत्‍तरी।
  4. ऑनलाइन स्‍पेम की सम्‍भवना अधिक।
  5. अनावश्‍यक ऐडवरटाइजमेंट का प्रसारण अधिक होता हे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *