stenographer vacancy in chhattisgarh


आशुलिपि, स्‍टेनोग्राफी, शार्टहैण्‍ड, शीघ्रलेखन ये सारें एक ही चीजे है। यह जल्‍द से जल्‍द लिखने की कला है।
इसके लिए सरकारी एवं प्राइवेट नौकरी में
stenograpaher
steno clerk / steno typist
PERSONAL ASISTANT आदि भर्ती होती है। chhattisgarh vyapam vacancy निकालता रहता है जिसमें stenograpaher या हिन्‍दी में कहें तो शीघ्रलेखक या आशुलेखक कहते है
एवं
steno
typist
स्‍टेनो टाइपिस्‍ट 
मुख्‍यता से निकलते है।


इन्‍हे भी देखें-स्‍टेनोग्राफर के काम


इन्‍हे भी देखें-न्‍यायालय स्‍टेनो




छत्तीसगढ़ cg vyapam के अंतर्गत
stenographer vacancy समय समय पर आती रहती है। hindi में एवं english में भी दोनों में नौकरी निकलती है।  इसमें stenographer
एवं steno typist
के पोस्‍ट शामिल होते है। इन दोनों के बारे में इस पोस्‍ट में जानकारी दी
जा रही है। इससे आपको
cg vyapam stenographer syllabus, cg
vyapam stenographer vacancy
कब आती है cg vyapam
stenographer skill test
एवं cg vyapam stenographer result आदि की जानकारी दी जाएगी।

chhattisgarh tribal and nontribal  के अनुसार vacancy आती है। जिसमें
chhattisgarh
tribal
में bastar
sambhag
 
 एवं sarguja
sambhag
के लिए विशेष स्‍थानीय निवासी हेतु आवेदन किया जाता है।

बाकी अन्‍य
तीन संभागों को
nontribal
के अंतर्गत रखा गया है जिसमें भी नौकरी जिले अनुसार
बनायी गयी है।

छत्तीसगढ़ शीघ्रलेखक(हिन्दी) एवम् स्टेनोटायपिस्ट भर्ती परीक्षा सिलेबस
छत्तीसगढ़ शीघ्रलेखक(हिन्दी) एवम् स्टेनोटायपिस्ट भर्ती परीक्षा सिलेबस

इन्‍हे भी देखें-हिन्‍दी स्‍टेनो सीखने के कितने समय लगेगा


इन्‍हे भी देखें-स्‍टेनो ऋिषि प्रणाली



वेतनमान

पद का नाम

वेतनमान

स्‍टेनोग्राफर हिन्‍दी

28700-91300 लेवल 7

स्‍टेनो टायपिस्‍ट

19500-62000 लेवल 4

शैक्षणिक
योग्‍यता-

शीघ्रलेखक
हिन्‍दी के लि‍ए

12th or
gradutation में  1st year pass

शीघ्रलेखन शार्टहैण्‍ड प्रमाण पत्र परीक्षा उत्‍तीर्ण  ( सीजी बोर्ड /अन्‍य बोर्ड एवं एनसीवीटी  ) एवं 100शब्‍दप्रति मिनट की गति से skill
test लिया जाएगा।

1वर्षीय कम्‍प्‍युटर डिप्‍लोमा एवं 10000 की डिप्रेशन
प्रति घंटे की गति से
skill test लिया
जाएगा।

  •  [pdf ] english stenographer syllabus

स्‍टेनो
टायपिस्‍ट हिन्‍दी के लि‍ए

12th or
gradutation में  1st year pass

हिन्‍दी शार्टहैण्‍ड में 60 शब्‍दप्रति मिनट
की गति से
skill test लिया जाएगा।

1वर्षीय कम्‍प्‍युटर डिप्‍लोमा एवं 5000 की
डिप्रेशन प्रति घंटे की गति से
skill test लिया जाएगा।

 

आयु

न्‍युनतम -18 वर्ष

अधिकतम -40 वर्ष तक

आरक्षित वर्ग के लिए आयु सीमा -45 वर्ष तक


इन्‍हे भी देखें-स्‍टेनो टायपिस्‍ट की जानकारी


इन्‍हे भी देखें-स्‍टेनो कोर्स का खर्च

इन्‍हे भी देखें-स्‍टेनो की परिभाषा

इन्‍हे भी देखें-स्‍टेनो का विकास



cg vyapam
stenographer syllabus

प्रश्‍न
पत्र में सामान्‍यत:

1.सामान्‍य
अध्‍ययन एव योग्‍यता परीक्षण के अंतर्गत

  • सामान्‍य अध्‍ययन  एवं छत्तीसगढ़ सामान्‍य ज्ञान  -40अंक

  • कम्‍प्‍युटर का समान्‍य जानकारी -30 अंक

  • सामान्‍य मानसिक योग्‍यता -20 अंक

  • सामान्‍य गणित -20 अंक

  • सामान्‍य हिन्‍दी -20 अंक

  • जनरल इंग्लिश – 20 अंक

 

 

2.द्वितीय
प्रश्‍न पत्र स्‍टेनोग्राफर हिन्‍दी/ स्‍टेनोटायपिस्‍ट

इस प्रश्‍न
पत्र में 50 अंकों के कुल 50 प्रश्‍न होंगे अंक 50

1. आशुलिपि
का उद्देश्‍य एवं महत्‍व- आशुलिपि का परिचय
, परिभाषा,
व्‍यंजन माला के आकार प्रकार, व्‍यंजन माला की
रेखाएं एवं दिशाए।

स्‍वर
विधान- दीर्घ स्‍वर एवं लघु स्‍वर
, व्‍यंजन
रेखाओं पर स्‍वरों का प्रयोग
, द्विस्‍वर एवं त्रिस्‍वरों के
चिन्‍ह एवं उनके अनुनासिक्‍य का प्रयोग।

2.त वर्ग
के दाएं बाएं अक्षरों का प्रयोग
, स और म न का
प्रयोग
, व्‍यंजन य,,,ल के वैकल्पिक रूप का प्रयोग तथा ह और श के
वैकल्पिक रूप का प्रयोग।

3.हुक का प्रयोग-व्‍यंजन
रेखाओं के प्रारंभ में छोटे हुक एवं व्‍यंजन रेखाओं के अंत में छोटे हुक का प्रयोग
। शन एवं षण का प्रयोग
, स्‍त, स्‍ट, ष्‍ट का चाप, म्‍प या म्‍ब
का प्रयोग
, , क्‍व , ख्‍व , ग्‍व का प्रयोग।

4.वृत्‍त स, , और ष तथा ज के
प्रयोग – वृत्‍त के साथ व्‍यंजन ल एवं ल एवं ह का प्रयोग।

बड़े वृत्त
का प्रयोग प्रारंभिक – आंरभिक वृत स्‍व
,माध्‍यमिक
एवं अंतिम बड़े वृत का प्रयोग।

5.संक्षिप्‍त
रूप- शब्‍द चिन्‍ह एवं शब्‍दाक्षर एवं बहुवचनों का प्रयोग।

6.अर्द्धकरण
का सिद्धांत- हल्‍के एवं गहरे व्‍यंजनों का अर्द्धकरण
,
दो रेखाओं एवं हुकों वाली रेखाओं का अर्द्धकरण, कुछ मोटे रेखाओं का अर्द्धकरण।

7.द्विगुणन
का सिद्धांत-व्‍यंजन रेखाओं को दुगुना करना
, द्विगुणन
निषेध एवं रेखाओं का स्‍थान
, वाक्‍यांशों में द्विगुणन सिद्धांत।

8.कुछ
विशेष नियम- प्रत्‍यक्ष शब्‍द और उनके संकेत
, उपसर्ग
शब्‍द और उनके संकेत
, पदनाम वाक्‍यांश, संधि, क्रिया, विशिष्‍ट
संक्षिप्‍ताक्षर
, जुट शब्‍द, कटे व्‍यंजन
के बने शब्‍द।






See More 💬नर्सिंग कॉलेज लिस्‍ट एवं जानकारी छग में l Nursing college in chhattisgarh full list ! gnm nursing college in chhattisgarh

See More 💬डेंटल कॉलेज लिस्‍ट एवं जानकारी छग में Dental College In Cg ! List Of All Chhattisgarh Dental College 

See More 💬होमियोपैथी कॉलेज लिस्‍ट एवं जानकारी BHMS college in Chhattisgarh All list homeopathy college in bilaspur, raipur 

See More 💬आर्युर्वेद कॉलेज लिस्‍ट छग cg ayurvedic college list ! BAMS college in Chhattisgarh 
 See More 💬नौकरी के लिए बेस्‍ट IGNOU कोर्स । 12 वीं के बाद
See More💬 स्‍टेनोग्राफर कोर्स प्राइवेट कॉलेेज ITI stenography course ! private college in chhattisgarh

See More💬प्राइवेट आईटीआई कॉलेज Private iti college in raipur chhattisgarh  
See More💬 ड्राप्‍टमेंन ट्रेड की जानकारी एवं कॉलेज छग में  ITI college cg ! iti Draughtsman (Civil) & Draughtsman (Mechanical) trade details! 


By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *