e shram portal registration-ई श्रम कार्ड से मिलेगा इन योजनाओं का लाभ



style=”display:block”
data-ad-client=”ca-pub-4113676014861188″
data-ad-slot=”2557605685″
data-ad-format=”auto”
data-full-width-responsive=”true”>

भारत में केन्‍द्र सरकार के द्वारा असंगठित क्षेत्र के कामगारों का राष्‍ट्रीय डाटा बेस
तैयार करने के लिए गुरूवार 26 अगस्‍त 2021 को ई श्रम
e Sharm
portal
को चालू किया गया हैं। इससे असं‍गठित क्षेत्र
के कामगारों को सरकार की सभी सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का लाभ मिलेगा। सरकार को उम्‍मीद
है कि
e
Sharm portal
पर असंगठित क्षेत्र के लगभग
40 करोड़ श्रमिकों का रजिस्‍ट्रेशन होगा। अभी सरकार के हाथ्‍ में कोई भी डाटाबेस नहीं
हैं। जिसके असंगठित क्षेत्र के कामगारों की संख्‍या का सही से पता चलें।
e Sharm
portal के माध्‍यम से इनकी जानकारी आनलाइन मिलेगी।

e shram portal registration  से मिलेगा योजनाओं लाभ

ई श्रम पर पंजीकरण कराने वाले असंगठित क्षेत्र के कामगारों
को पीएम जीवन ज्‍योति बीमा योजना
, आयुष्‍मान भारत के साथ कई सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का लाभ
मिलेगा।

e shram portal registration से e Sharm card जारी किया गया।

आधार कार्ड और पहचान पत्र की
तर्ज पर श्रमिकों को उनके काम के आधार पर अलग अलग श्रेणियों में बांटा जाएगा। काम के
आधार पर सरकार कामगारों का रिकार्ड तैयार करेगी।
e Sharm portal में रजिस्‍ट्रेशन के बाद सरकार श्रमिकों को एक ई श्रम कार्ड
जारी करेगी। जिसमें व्‍यकित्‍गत पहचान के लिए 12 अंको का क्रम होगा। इस अंक क्रम के
आधार पर कामगारों को सरकार की योजनाओं का लाभ मिलेगा।

e shram portal registration से इन श्रमिको को मिलेगा लाभ-

e shram portal registration से कामगारों के आंकड़ों व जानकारी को
संग्रह किया जा रहा हैं। इससे सरकार श्रमिकों के लिए नई योजनाएं बनाएगी। इसका लाभ निर्माण
क्षेत्र में काम करने वाले मजदूरों
, प्रवासी श्रमिकों,
रेहड़ी पटरी वालों के साथ कृषि और घरेलू काम काजी श्रमिकों को भी मिलेगा।


live video e shram portal lauching ceremony ! e shram portal registration

e shram portal registration twitter news

Watch LIVE: Launch of e-SHRAM portal- National Database of Unorganised Workers. #ShramevJayate@LabourMinistry https://t.co/86dfsIV79a

— DD News (@DDNewslive) August 26, 2021

By Admin