Chhattisgarh Summer vacation important Dates । छत्तीसगढ़ द्वारा घोषित गर्मी की छूट्टी कब से कब तक




छत्तीसगढ़ शासन द्वारा  पूर्व में 1 मई से 15 जून तक गर्मी की अवकाश दिये
जाने का आदेश जारी गया था। छत्तीसगढ़ में शैक्षणिक सत्र 2022-23 की शुरूआत 16 जून से
होगी। शासकीय विद्यालयों में दाखिले भी इस दौरान ही प्रारंभ होगें। अवकाश में कटौती  का कोई असर नए शैक्षणिक सत्र पर नहीं होगा। नए सत्र
में दाखिले सहित्‍ अध्‍ययन अध्‍यापन की पूरी प्रक्रिया पूर्ववत करने की तैयारी है इसलिए
छात्रों की छूट्टी आगे खिसकाने के स्‍थापन पर इसमेंकटौटी का निर्णय लिया गया है।

अप्रैल तक हो सकेंगी परीक्षाए-

माध्‍य‍िमिक शिक्षा मंडल की बोर्ड CGBSE 2022 परीक्षाएं मार्च में समाप्‍त हो जाएगी। इसके पश्‍चात होम बोर्ड कक्षाओं की परीक्षाएं
लिए जाने का तैयारी है। आदेश के अनुसार शैक्षणिक सत्र 2021 जिसे 31 मार्च को खत्‍म
होना था
, उसे बढ़ाकर 30 अप्रैल तक कर दिया गया है।

अवकाश में कटौती का  प्रमुख कारण है कोरोना के कारण जनवरी में बंद रहे
स्‍कूल इस कारण एक माह आगे बढ़ाया गया है सत्र को।




अब कुल गर्मी की छू्ट्टी 32 दिन
की होगी। छत्तीसगढ़ में 15 मई से 15 जून तक अवकाश घोषित किया गया है।

By Admin