cgpsc state service exam 2021 ! cgpsc 2021 posts details




छत्तीसगढ़ राज्‍य की स्‍थापना के बाद राज्‍य में प्रशासनिक सेवाओं के लिए cgpsc
(chhattisgarh public service commition) छग लोक सेवा आयोग  अधिकारीयों की भर्तीया करता है। cgpsc के अंतर्गत विभिन्‍न पद जो कि प्रशासनिक, पुलिस,
आबकारी, तहसील प्रमुख, महिला बाल विभाग ,जेंल,
सहकारिता आदि कई विभागों में अधिकारियों के लिए प्‍लेटफार्म प्रदान करता हैा
cgpsc के माध्‍यम से पदों के लिए परीक्षा का आयोजन किया जाता हैा cgpsc
में प्रारंभिक , मेंस एवं इंटरव्‍यु के 
माध्‍यम से परीक्षाका आयोजन किया जाता है। चयन के बाद ट्रेंनिंग के‍ लिए निमोरा
स्थित छग लोक सेवा आयोग ट्रेंनिंग सेंटर में ट्रेनिंग होती है एवं इसके उपरांत नियुक्ति
की जाती हैं।

cgpsc तैयारी
कर रहे युवाओं के लिए 2021 नोटिफिकेशन cgpsc notification 2021आ चुका हैं। युवाओं में पुरूष एवं महिला उम्‍मीदवारों
दोनों को अवसर होता है।
cgpsc राज्‍य स्‍तर पर कठिन परीक्षाओं में माना
जाता है।
cgpsc state service exam तीन स्‍तर पर परीक्षा का आयोजन करता है  Cgpsc pre, Cgpsc mains,
cgpsc interview cgpsc cutoff को पार कर ही Cgpsc pre 2021 क्लियर होता
है उसके बाद लिखित पेपर के रूप में
Cgpsc mains 2021 की परीक्षा होती
है । उसके बाद अंतिम
final result के लिए cgpsc
interview 2021 के नम्‍बरों को मिलाकर चयन की सूची निकाली जाएगी।

cgpsc तैयारी
कर रहे युवाओं के लिए
खुशखबरी जो कि cgpsc उनकी पहली पसंद
होती है
cgpsc के पदों के लिए युवा कई सालो से प्रयास करते है और हर साल के
अंत में
cgpsc 2021
notification (cgpsc notification 2021)
का इंतजार करते है एवं उनकी उम्‍मीद
के पदों की संख्‍या पर निगरानी करते है और अपने लक्ष्‍य केलिए प्रयत्‍नशील रहते हैं।

Cg  psc state service exam 2021 vacancy Details cgpsc notification 2021

  • विभाग
    का नाम-छ
    0समस्‍त विभाग all cg
    department.



  • भर्ती
    बोर्ड-
    cg psc public service commition
    board



  • पद
    का नाम-
     विवरण नीचे दिया गया।  



  • कुल
    पद-
    171



  • सैलरी-
    पद
    के अनुसार




  • लेवल-दितीय से तृतीय



  • श्रेणी-Cg
    Govt Jobs



  • आवेदन
    प्रक्रिया-
    Online



  • स्थान-Chhattisgarh 


  • आधिकारिक
    साइट-
     cgpsc.gov

cg psc 2021 state services exam
vacancy 2021 
महत्वपूर्ण तिथि

CGPSC  state services exam Vacancy 2021 Chhattisgarh लोक सेवा
आयोग राज्‍य सेवा परीक्षा 2021 के लिए विभिन्‍न विभाग भर्ती ऑनलाइन आवेदन
प्रक्रिया जल्द ही शुरू होगा।
  CGPSC  state services exam 2021 के
इच्छुक उम्मीदवार
 Cg राज्‍य
सिविल सेवा विज्ञापन तिथि
, Chhattisgarh पीएससी
ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ तिथि
, Chhattisgarh 
ऑनलाइन आवेदन अंतिम तिथि
आवेदन
सुधार अंतिम तिथि
, posts, salary, age, exam date,
result date 
एवं अन्य जानकारी नीचे तालिका पर जांच कर सकते हैं। 

      

  • ·        
    आवेदन शुरू तिथि-1 december 2021 
  • ·        
    अंतिम तिथि-30 december 2021 
  • ·        
    एडमिट कार्ड तिथि-january  2022 
  • ·        
    परीक्षा तिथि-13 february 2022
  • ·        
    परीक्षा समय- सुबह 10 से 12 एवं दोपहर 3 से 5  
  • ·        
    रिजल्ट तिथि-Upcoming 


 

cgpsc 2021 cgpsc notification 2021 पदवार जानकारी

cg psc 2021 posts detail- छग लोक सेवा आयोग में विभिन्‍न पदों पर भर्ती
होनी है । उम्‍मीदवार अपनी ड्रीम जॉब की तैयारी करते हैं ऐसे ही इस परीक्षा के माध्‍यम
से विभिन्‍न पदों की जानकारी निम्‍न हैं।

 


  • Deputy collector उप जिलाध्‍यक्ष – posts 15
  • DSP उप पु‍लिस
    अधीक्षक – posts 30
  • finance service
    officer छग राज्‍य वित्‍त सेवा अधिकारी – posts 10
  • district excise
    officer जिला आबकारी आधिकारी – posts 3
  • labour officer श्रम
    पदाधिकारी – posts 1
  • employment
    officer रोजगार अधिकारी- posts 2
  • सहायक संचालक/
    जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी – posts 3
  • जिला सेनानी,
    नगर सेना – posts 1
  • सहायक संचालक
    आदिवासी विभाग – posts 11
  • अधीक्षक जिला
    जेल – posts 1
  • मुख्‍य कार्यपालन
    अधिकारी – posts 1
  • बाल विकास परियोजना
    अधिकारी – posts 8
  • छग अधीनस्‍थ
    लेखा सेवा  – posts 12
  • सहायक अधीक्षक
    भू अभिलेख – posts 10
  • नायब तहसीलदार – posts 30
  • आबकारी उप निरीक्षक – posts 5
  • उप पंजीयक – posts 1
  • सहकारी निरीक्षक/
    सहाकारिता विस्‍तार अधिकारी – posts 6
  • सहायक जेल अधीक्षक- posts  17

 

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *