Bastar fighters vacancy बस्‍तर फाइटर्स भर्ती प्रक्रिया ! bastar fighter job

Bastar fighters, salary, age, posting full detail ! cg upcoming police jobs




Bastar fighters क्‍या हैं- Bastar fighters यह DRG ग्रुप हैं जो कि जिले में संचालित आरक्षी होता हैं। इस ग्रुप में जंगल वार की विशेष ट्रेंनिंग कराई जाती हैं। हाल ही में छत्तीसगढ़ बजट 2021 में बस्‍तर में 2800 पदों में Bastar fighters vacency भर्ती की बात कही गयी हैं। बस्‍तर फाइटर्स नक्‍सली से मुकाबला करने के‍ लिए विशेष रूप तैयार किया गया बटालियन हैं। इसमें स्‍थानीय युवा एवं भूतपूर्ण नक्‍सली शामिल होते हैं।

 Bastar fighters को समझने के लिए पहले DRG को समझना होगा ।

DRG क्‍या है– DRG की तर्ज पर बस्‍तर फाइटर्स का निर्माण किया गया हैं। DRG क्‍या है- DRG का फूल फॉर्म डिस्‍ट्रिक्‍ट रिजर्व ग्रुप district reserve group हैं । DRG माओवादी से लड़ने वाला फोर्स हैं। नक्‍सली क्‍योंकि जंगल पहाड़ से मुवमेंट करते हैं ऐसे में अन्‍य जावानों या फोर्स को उस विशेष परिस्‍थतियों मे कई प्रकार की चुनौती का सामाना करना पड़ता है ऐसे DRG में ऐसे युवा जो कि उस परिस्थितियों में रह चुका है साथ ही उसे वहां की स्‍थानीय बोली का अच्‍छा ज्ञान हों जैसे बीजापुर दंतेवाड़ा सुकमा ऐसे क्षेत्रों में गोंडी एवं तेलूगु भाषा का प्रयोग किया जाता हैं ऐसे युवाओं की भर्ती कर DRG बनाया गया हैं। 

नक्‍सली जो कि अब मुख्‍य धारा में जुड़ चुके हैं वे सरेंडर कर चुके हैं उन्‍हें भी इस DRG फोर्स में भर्ती कराया जाता हैं। भूत पूर्ण नक्‍सलीयों को जंगल में युद्ध करने की काफी सारी बारिकीयों पता होती हैं।

 

बस्‍तर में कुछ समय पहले नागा बटालियनमिजो बटालियन को भी तैनात किया गया था।यह भी DRG फोर्स हैं इन्‍होने बस्‍तर क्षेत्र में नक्‍सली के नाग में दम कर दिया था । मगर कुछ समय बाद उनको बस्‍तर से हटा दिया गया । 2008 में DRG कंमाडों को सबसे पहले बस्‍तर संभाग के कांकेर एवं नारायणपुर जिले में तैनात किया गया था। 2013 में फोर्स को बढ़ाकर बीजापुर एवं बस्‍तर जिले फिर 2014 में सुकमा कोंडागांव एवं 2017 में दंतेवाड़ा जिले में तैनात किया गया।

 

वर्तमान में बस्‍तर में बस्‍तर बटालियन जो सीआरपीएफ की शाखा हैं उनमें भी महिला कमांडा को भी शामिल किया गया हैं। यह कार्यरत हैं साथ ही STF special task force cobra commando के द्वारा भी नक्‍सली उन्‍मुलन का कार्य किया जा रहा हैं।

Bastar fighters शारीरिक अर्हता:- 

अभ्यर्थी के पास
निम्नलिखित शारीरिक अर्हतायें अनिवार्य रुप से होनी चाहिये:-

(क) ऊॅचाई- 163 से.मी. या उससे
अधिक (अनारक्षित वर्ग
, अनसूचित जाति तथा अन्य पिछड़े वर्ग के
पुरूष अभ्यर्थियों के लिये)
150 से.मी. या उससे अधिक (अनुसूचित जनजाति वर्ग के पुरूष
अभ्यर्थियों के लिये) 153 से.मी. या उससे अधिक (अनारक्षित वर्ग
, अनुसूचित
जाति
, तथा अन्य पिछडे वर्ग की महिला
अभ्यर्थियों के लिये) 148 से.मी. या उससे अधिक (अनुसूचित जनजाति वर्ग के महिला
अभ्यर्थियों के लिये) (ख) सीना – बिना फुलाये 79 से.मी. (अनुसूचित जनजाति के
अभ्यर्थियों हेतु 74 से.मी.) तथा फुलाने पर 84 से.मी. (अनुसूचित जनजाति के
अभ्यर्थियों हेतु 79 से.मी.) महिला अभ्यर्थी
, इस
शारीरिक अर्हता से मुक्त होगं।

नोट:- (1) विशेष प्रकरणों मे, शारीरिक
मापदण्ड (क) एवं (ख) के संबंध मे
, छूट केवल पुलिस
महानिरीक्षक
, बस्तर रेजं द्वारा दी जा सकेगी।

(2) ऊचाई एवं सीने की नापतौल में
चयन समिति का निर्णय अंतिम होगा।

(ग) अभ्यर्थी को शारीरिक रूप से
दिव्यांग नही होना चाहिए।

(घ) अभ्यर्थी में नॉक-नी, फ्लैट
फुट नही होना चाहिए। नॉक-नी एवं फ्लैट फुट संबंधी अर्हतायें सभी पदोंके लिये
अनिवार्य होगी साथ ही सभी अभ्यर्थियों को चिकित्सीय दृष्टि से योग्य होना चाहिए।
उपरोक्त कारणों से अयोग्य अभ्यर्थियों के सक्षम अधिकारी स्वयं दखकर निर्णय लेगं
तथा आवश्यकता होने पर जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी से परामर्श ले सेकेगं। अभ्यर्थी
को आँखो से संबंधित कोई रोग नही होना चाहिए । मुख्य रंगो का भेद करने में अभ्यर्थी
को सक्षम होना चाहिए।

 

बस्तर फाईटर्स शारीरिक दक्षता परीक्षा – 

शारीरिक दक्षता परीक्षा, कुल 100 अंकों
का होगा और इसमें निम्नलिखित प्रतिस्पर्धायें सम्मिलित होगं:-

(अ) लम्बी कूद 20 अंक

(ब) ऊंची कूद 20 अंक

(स) गोला फेकं 20 अंक

(द) 100 मीटर दौड़ 20 अंक

(इ) 3000 मीटर दौड़ 20 अंक

इसमें कम से कम कुल 60 प्रतिशत अंक अनारक्षित वर्ग के अभ्यर्थी
तथा 50 प्रतिशत अंक अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/अन्य पिछडा वर्ग के 
अभ्यर्थी को प्राप्त करना
अनिवार्य है।

 

लिखित परीक्षा – 

शारीरिक दक्षता
परीक्षा के परिणाम के आधार पर गुणागुण सूची प्रवर्गवार तैयार की जायेगी तथा इस
सूची मे से केवल विज्ञापित पदों की संख्या के अधिकतम 15 गुना आवेदकों को द्वितीय
चरण लिखित परीक्षा मे भाग लने का अवसर प्रदान 
किया जायेगा। 

एक समान न्यूनतम
अंक प्राप्त करने वाले समस्त अभ्यर्थियों के अगले चरण के प्रवेश की पात्रता होगी
, भले
ही संख्या 15 गुना से अधिक हो जाये। लिखित परीक्षा कुल 50 अंकों का होगा तथा इसकी
अवधि 0
2.00 घण्टे की होगी। इसमें सामान्य ज्ञान, बुद्धि
क्षमता
, विश्लेषण क्षमता तथा अंक गणित के
प्रश्न पूछे जायेगे
, जो कि वस्तुनिष्ट प्रकार के होगे।
लिखित परीक्षा का संचालन
, विभागीय आधार
पर अथवा शासन द्वारा नियुक्त/अधिकृत अन्य अभिकरण के द्वारा कराया जा सकता है।

साक्षात्कार – 

20 अंक
(अधिकतम)- शारीरिक दक्षता परीक्षा एवं लिखित परीक्षा में प्राप्त

अंकों का योग किया जाकर
प्रवर्गवार गुणागुण क्रम मे सूची बनाकर
, विज्ञापित पदों
की संख्या के अधिकतम 3 गुणा अभ्यर्थियो को साक्षात्कार के लिये बुलाया जाएगा। एक
समान न्यूनतम अंक प्राप्त करने वाले समस्त अभ्यर्थियों के इसकी पात्रता होगी
, भले
ही यह संख्या 3 गुणा से अधिक हो जाये। साक्षात्कार
, अधिकतम
20 अंक का होगा। साक्षात्कार
, तीन सदस्यीय
समिति द्वारा लिया जाएगा
, जिसका गठन
रेंज पुलिस महानिरीक्षक द्वारा किया जाएगा। समिति के सदस्यों के संबंध मे
, राज्य
शासन के तत्समय  चलित नियमों का पालन किया
जाएगा।

बोनस अंक – 30 अंक (अधिकतम) –
नीचे उल्लेखित शीर्ष के अंतर्गत विशेष योग्यता हेतु निम्नानुसार अंक निर्धारित
है:-

  • 1
    राष्ट्रीय स्तर पर खेलकूद में प्रवीणता
    , (केवल वे
    राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता
    , जिनका सीधा
    संचालन
    , उस संबंधित खेल के अखिल भारतीय संघ के
    द्वारा किया जाता है
    , में विजेता खिलाडियों को ही पात्रता
    होगी)
    05
  • 2
    एन.सी.सी.
    ‘‘सी’’ प्रमाण-पत्र/एन.एस.एस.
    (राष्ट्रीय सेवा योजना) का प्रमाण पत्र धारक ।
    05
  • 3 जिले
    की स्थानीय बोली का ज्ञान
    -20
  • अधिकतम बोनस अंक 30 

 

बस्तर फाईटर्स  सेवा का वर्गीकरण तथा वेतनमान

पदों का नामपदों
की कुल संख्या

  • 1. निरीक्षक (बस्तर फाईटर्स)35

वेतन मैट्रिक्स तृतीय
श्रेणी लेवल-9

  • 2. उप निरीक्षक (बस्तर फाईटर्स)
    56

वेतन मैट्रिक्स तृतीय
श्रेणी लेवल-8

  • 3. सहायक उप निरीक्षक (बस्तर फाईटर्स)77

वेतन मैट्रिक्स तृतीय
श्रेणी लेवल-6

  • 4. प्रधान आरक्षक (बस्तर
    फाईटर्स
    525

वेतन मैट्रिक्स तृतीय
श्रेणी लेवल-5

  • 5. फाईटर आरक्षक 2100

वेतन मैट्रिक्स तृतीय
श्रेणी लेवल-4

टीपः-इन नियमों के तहत भर्ती
किये गये फाईटर आरक्षक की सेवा की अन्य शर्तें वही होगी जो छत्तीसगढ़ पुलिस कार्यपालिक
बल के आरक्षक (जीडी) की हैं।

छत्तीसगढ़ पुलिस कार्यपालिक बल (बस्तर
फाईटर्स) फाईटर आरक्षक उम्र-

18 वर्ष 28 वर्ष

बस्तर फाईटर्स शैक्षणिक योग्‍यता-

छत्तीसगढ़/मध्यप्रदेश राज्य स्थित
विद्यालय से 10वीं कक्षा उत्तीर्ण (केवल अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थी 5वीं कक्षा
उत्तीर्ण होने  पर भी पात्र होगं)नक्सल
प्रभावित क्षेत्रों में नक्सल पीड़ित परिवार तथा राहत शिविरों मं निवासरत परिवार से
संबंधित सभी श्रेणी के अभ्यर्थी
, जो 5वीं कक्षा
उत्तीर्ण हो
, भी पात्र होगं ।

 

बस्तर फाईटर्स सामान्य निर्देश.- 

(1)
अभ्यर्थियों की नियुक्ति वरिष्ठता क्रम में 100 बिन्दु रोस्टर के अनुसार ही इकाई
प्रमुख व्दारा की जायेगी।

(2) भर्ती के सभी अभिलेख एवं रफ
कार्य सुरक्षित रखा जायेगा। यह
, इस भर्ती के
समाप्त होने के 3 वर्ष के बाद ही नष्ट किया जा सकेगा
, बशर्ते
भर्ती के संबंध में कोई जांच न चल रही हो या प्रस्तावित न हो अथवा न्यायालयीन
प्रकरण लंबित न हो।

(3) सभी अभिलेख (दस्तावेज), स्याही
अथवा बाल पेन से लेख किया जायेगा।

(4) शारीरिक नापजोख एवं शारीरिक
दक्षता परीक्षा में एकरूपता तथा पारदर्शिता के लिये
, बहुउद्देशीय
कार्ड का नमूना का प्रारूप विभाग द्वारा निर्धारित किया जा सकेगा।

(5) चयनित अभ्यर्थियों पर
(दिनांक 1.4.2004 से प्रभावी) नई अंशदायी पेश्ंन योजना लागू होगी।

(6) प्रधान आरक्षक एवं अन्य
वरिष्ठ पदों की पूर्ति
, छत्तीसगढ़
पुलिस की अन्य शाखाओ  से स्थानांतरण अथवा
फाईटर आरक्षक की पदोन्नति के आधार पर की जाएगी। पदोन्नति की कार्यवाही
, रेंज
पुलिस महानिरीक्षक द्वारा की जायेगी।

(7) फाईटर आरक्षक, उस
जिले के आरक्षक (जीडी) के समकक्ष होगा।
फाईटर आरक्षककी
भर्ती के अलावा शेष सेवा के निर्बध्ंन
, कर्त्तव्य, शर्तें
तथा वेतन और भत्ते इत्यादि वही होगं
, जो इन जिलों
में तैनात छत्तीसगढ़ पुलिस कार्यपालिक बल के आरक्षक (जीडी) के हैं।

(8) बस्तर फाईटर्स संवर्ग मे  पदोन्नत पाये कर्मियों का उप-निरीक्षक पद तक दसू
रे जिले मं स्थानांतरण नहीं होगा।


 Chhattisgarh state पुलिस विभाग में बस्‍तर संभाग में बस्‍तर फाईटर्स नामक विशेष बल के गठन हेतु निम्‍नानुसार 2800 नविन पदों के सृजन की सेटअप जिला अनुसार इस प्रकार है।

क्रं

जिला का नाम

नाम

पद का नाम

 

 

उप पुलिस अधीक्षक

निरीक्षक

उप निरीक्षक

सउनि

प्र आर

आरक्षक

योग

1

Bastar

1

5

8

11

75

300

400

2

Dantewada

1

5

8

11

75

300

400

3

Bijapur

1

5

8

11

75

300

400

4

Narayanpur

1

5

8

11

75

300

400

5

Sukma

1

5

8

11

75

300

400

6

Kondagao

1

5

8

11

75

300

400

7

Kanker

1

5

8

11

75

300

400

 

योग

7

35

56

77

525

2100

2800

Bastar fighters भर्ती क्षेत्र – bastar fighters में बस्‍तर के 7 जिलों में भर्ती कर तैनात किया जाएगा।  इन जिलों में बस्‍तर सुकमा कोंडागांव दंतेवाड़ा बीजापुर नाराणपुर कांकेर शामिल हैं।




 Bastar fighters भर्ती प्रक्रिया– आवेदक स्‍थानीय बस्‍तर संभाग को प्राथमिकता होगी मगर पूरे छग राज्‍य से आवेदन किया जा सकेगा। (प्रक्रिया शुरू होने पर जानकारी अपडेट की जाएगी) आवेदक स्‍थानीय बोली का ज्ञान रखता हो। 

Bastar fighters के गठन का उदेश्‍य-नक्‍सलियों से मुकाबला करने में यह फोर्स को विशेष रूप से तैयार किया जाएगा। उन्‍हें ऐंटि नक्‍सल ऑपरेशन की ट्रेंनिंग दी जाएगी। Bastar fighters के जवान जो कि नक्‍सली क्षेत्र में वहां के कल्‍चर भाषा रिती रिवाज से जुड़े होते हैं और सीधे तौर पर ग्रामीणों से उनकी भाषा में संवाद कर सकते हैं। जिससे कई सारी जानकारी एवं गतिविधियां ग्रामीण से ले सकते हैं। फोर्स ग्रामीणों को अच्‍छे एवं खराब दोनों में फर्क समझा कर जागरूक भी करेंगे। बस्‍तर फाइर्टस को उनकी बुद्धिमता के द्वारा गोरिल्‍ला वार के लिए तैयार किया जाएगा। 



इस पोस्‍ट में BASTAR FIGHTERS की आगामी होने वाली भर्ती परीक्षा की बात बताई गयी साथ ही DRG क्‍या है बस्‍तर फाइटर्स कौन से फोर्स हा हिस्‍सा हैं। एवं बस्‍तर फाइटर्स की होने वाली भर्ती के संबंध में कुछ सामान्‍य जानकारी जो कि कुछ स्‍त्रोत से जुटाई गइ हैं। उसके भर्ती के संबंध में आने वाली सुचना के बाद ही आगे इसे अपडेट किया जाएगा। इस जानकारी से कुछ तो भर्ती प्रक्रिया से संबंधित ज्ञान आपको मिला होगा।

tags-bastar fighter

See More 💬नर्सिंग कॉलेज लिस्‍ट एवं जानकारी छग में l Nursing college in chhattisgarh full list ! gnm nursing college in chhattisgarh

See More 💬डेंटल कॉलेज लिस्‍ट एवं जानकारी छग में Dental College In Cg ! List Of All Chhattisgarh Dental College 

See More 💬होमियोपैथी कॉलेज लिस्‍ट एवं जानकारी BHMS college in Chhattisgarh All list homeopathy college in bilaspur, raipur 

See More 💬आर्युर्वेद कॉलेज लिस्‍ट छग cg ayurvedic college list ! BAMS college in Chhattisgarh 
 See More 💬नौकरी के लिए बेस्‍ट IGNOU कोर्स । 12 वीं के बाद
See More💬 स्‍टेनोग्राफर कोर्स प्राइवेट कॉलेेज ITI stenography course ! private college in chhattisgarh

See More💬प्राइवेट आईटीआई कॉलेज Private iti college in raipur chhattisgarh  
See More💬 ड्राप्‍टमेंन ट्रेड की जानकारी एवं कॉलेज छग में  ITI college cg ! iti Draughtsman (Civil) & Draughtsman (Mechanical) trade details! 

By Admin