विज्ञान और प्रौद्योगिकी की राष्ट्रीय नीति एवं नीतियों में समय समय पर
होने वाले परिवर्तन। Vigyan aur Prodyogiki Ki Rastriya Niti




  • आवश्‍यकता– राष्‍ट्रीय समस्‍याओं और सकंटो के लिए वैज्ञानिक समाधानों हेतु।
  • वैश्विक प्रतिस्‍पद्धत्मिकता सुचकांक की स्थिति मजबूत करना।
  • वैश्विक नवाचार सूचकांक की स्थिति को मजबूत करना।

विज्ञान एवं प्रौद्यौगिकी की राष्‍ट्रीय निति और नवाचार संबंधी नीतियां-

1-प्रस्‍ताविक 2020 अक्‍टूबर- विज्ञान प्रौद्यौगिकी और नवाचार नीति 2020 क्रम
5वां-

  • उदेश्‍य-आत्‍मनिर्भर भारत निर्माण।
  • महत्वCovid-19 पर वैज्ञानिक समाधान।

विज्ञान प्रौद्यौगिकी और नवाचार नीति 2020

  1. ट्रेक-1-विज्ञान निति फोरम का निर्माण।
  2. ट्रेक-221 मुख्‍य विषयगत समुहों का गठन।
  3. ट्रेक-3-केंद्रीय मंत्रालयों एवं राज्‍यों के साथ परामर्श।
  4. ट्रेक-4-उच्‍च स्‍तरीय बहुहित धारकों के साथ परामर्श।

2-विज्ञान प्रौद्यौगिकी एवं नवाचार नीति 2013- क्रम 4 था-

  • उदेश्‍य– 2010 से 2020 तक।
  • इस नीति के अंतर्गत मजबूत राष्‍ट्रीय नवाचार पारिस्थितीय तंत्र निर्माण।

3-विज्ञान और प्रौद्यौगिकी नीति 2003 क्रम 3 रां-

  • उदेश्‍य-भूमंडलीकृत globalissation में न्रतिस्‍पर्द्धी बनना और सतत् विकास।

4- प्रौद्यौगिकी नीति वक्‍तव्‍य 1983 क्रम 2 रा-

  • उदेश्‍य– स्‍वदेशी प्रौद्यौगिकी के प्रचार व तकनीकी आत्‍मनिर्भरता।

5- वैज्ञानिक नीति संकल्‍प 1958 क्रम प्रथम-

  • निर्माण– होमी जहांगीर भाभा जी के द्वारा किया गया ।
  • वैज्ञानिक नीति संकल्‍प 1958 नीति को संसद में प्रस्‍तुत किया- जवाहर लाल नेहरू
    के द्वारा।
  • वैज्ञानिक नीति संकल्‍प 1958 नीति ने विज्ञान और वैज्ञानिक उद्यम की नींव रखी
    थी।

प्रौद्यौगिकी का उदेश्‍य-

  • बदलते वैश्विक स्‍तर पर विज्ञान प्रौद्यौगिकी और नवाचार नीति स्‍वयं से परिवर्तन
    के अनुरूप बदल सकें।

tags-Science and technology cgpsc forest notes

By Admin