UP Teacher Viral Video-

हाल ही में भारत में एक विडियों काफी वायरल हो रहा है जिसमें एक प्‍यारे बच्‍चे जिससे उसकी टिचर नाराज हो गई है कैसे वह उसे मनाने की कोशिश कर रहा है। यह विडियो देखकर आपको वह बालक की मासूमियत से प्‍यार हो जाएगा। और उसकी टीचर की प्‍यारी रिएक्‍शन भी आपको फाफी पसंद आएगी।

सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें छोटी कक्षा में पढ़ने वाला एक क्यूट बच्चा मैडम से अपनी गलती पर माफी मांग रहा है

कौन है विशाखा त्रिपाठी-

वीडियो में दिख रही टीचर विशाखा त्रिपाठी हैं उत्तर प्रदेश के सेठ आनंदराम जयपुरिया स्कूल में टीचर हैं। वीडियो में दिख रहा छोटा लड़का उसका स्टूडेंट अथर्व है।

यह विडियो उनकी कलिग निशा ने उस दिन रिकॉर्ड किया था जब स्कूल ने कुछ प्रोग्राम किया जा रहा था । बच्चे कक्षा में हंगामा मचा रहा थे।उसमें अथर्व भी हंगामें में शामिल था।

टिचर ने उसे कहा कि  “अगर तुम बदमाशी करोगे तो मैं तुम्हारे बात नहीं करूंगी। तभी छोटा लड़का टीचर से बात करने की बात कही ।बड़े ही प्‍यारे अंदाज में यह सब रिकार्डिंग हो रहा था जोकि अब वाइरल हो गया है।

 

https://twitter.com/i/status/1569934138010128385

 

 

By Admin