”tuhar-sarkar-tuhar-dwar” तुंहर सरकार तुंहर द्वार योजना । cg transport, cg parivahan
तुंहर सरकार तुंहर द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत 22 परिवहन सेवाऐं के लिए
ऑनलाइन रिजस्ट्रेशन कर दस्तावेज की होम डिलीवरी की सुविधा छत्तीसगढ़ के जनता को
मिलेगी । इस कार्यक्रम की शुरूआत माननीय भूपेश बघेल जी ने 1
जून 2021 को किया हैं।
तुंहर सरकार तुंहर द्वार क्या हैं
tuhar sarkar tuhar dwar के माध्यम से राज्य सरकार का cg parivahan
विभाग अर्थात आरटीओ cg transport ,द्वारा विभिन्न सेवाऐं जैसे – learning license cg driving licence, RC
book, Vahan Services, Travel
Agency, Permit जैसी 22 प्रकार की जरूरी
सेवाएं CG RTO online के जरीऐ करने पर स्पीड पोस्ट द्वारा CHHATTISGARH RTO द्वारा
घरों तक पहुचाया जाएंगा।
इस तुंहर सरकार तुंहर द्वार पोर्टल की website हैं www.parivahan.gov.in इस किये गये आवेदन को होम डिलीवरी से जोड़ा गया हैं ।
सरकार की ऑनलाइन सुविधा को आपके द्वार तक अर्थात होम डिलिवरी
के माध्यम से बिना सरकारी आफिस जाये प्राप्त किया जा सकता हैं।
मोटरयानों का नवीन पंजीयन,
स्वामित्व
अंतरण, मोटरयान का अल्ट्रेशन,
पंजीकृत
कार्ड में पता परिवर्तन, मोटरयान में परिवर्तन,
फायनेंसन
के फ्रेश आरसी, हॉइपोथिकेशन जोड़ना-जारी
रखना-रद्द करना, पंजीकृत कार्ड की द्वितीय
प्रति, पंजीयन क्रमांक
पुनःसमानुदेशन, पंजीयन का नवीनीकरण जैसी सुविधा
प्रदान कि गयी हैं 1
Tuhar
Sarkar Tuhar Dwar Facility पूरी जानकारी
Tuhar
Sarkar Tuhar Dwar Facility सुविधा के माध्यम से cg parivahan विभाग
द्वारा प्रदेशवासियों को 22 परिवहन सेवाएं उनके घर के द्वार
पर पहुंचाकर दी जाएंगी। इन सेवाओं में स्मार्ट कार्ड आधारित Diving licenceऔर रजिस्ट्रेशन प्रमाण पत्र से संबंधित परिवहन सेवाएं शामिल हैं। स्पीड
पोस्ट के माध्यम से आवेदकों एवं वाहन स्वामियों के घर के पते पर इन सेवाओं को
पहुंचाया जाएगा। आवेदकों को सेवाएं प्राप्त करने के लिए www.parivahan.gov.in
पर आवेदन करना होगा। इस सुविधा में स्वैच्छिक ADHAR प्रमाणीकरण से परिवहन सेवाएं तत्काल प्राप्त होंगी।
CHHATTISGARH
FIRST STATE– इस सेवा के शुरू होने पर छत्तीसगढ़ देश का पहला राज्य
बन गया है, जहां RTO DRIVING LICENCE एवं
REGISTRATION SERVICES को आधार से एकीकृत कर रहा है।
मुख्यमंत्री श्री बघेल ने इस अवसर पर कहा कि वर्तमान सरकार द्वारा
राज्य में लोगों के जीवन को हर हाल में आसान बनाने का काम सतत रूप से किया जा रहा
है। इस कड़ी में CG STATE RTO की सेवाओं को जन सामान्य के लिए पहले से
ज्यादा सुगम बनाया जा रहा है। CG STATE की यह सोच है कि
जनसुविधाएं जितनी सुगमता से लोगों तक पहंुचेंगी उनका जीवन उतना ही आसान होगा और
विकास की गति तेज होगी। समय के अनुरूप लोगों तक शासन की सेवाएं पहुंचाने के लिए
आधुनिक तकनीक का उपयोग किया जा रहा है। परिवहन विभाग द्वारा कोरोना संकट के समय
में ऑनलाईन सेवाएं पहुंचाने की सराहनीय पहल की गई है। इससे भीड़-भाड़ से होने वाले infection
से जहां बचा जा सकेगा, वहीं लोगों को RTO
का चक्कर लगाने से मुक्ति मिलेगी। सभी विभागों ने RTO ONLINE FACILITY SERVICES प्रदान करने की पहल की सराहना
की गई।
Tuhar Sarkar Tuhar Dwar Facility
Tuhar
Sarkar Tuhar Dwar Facility से समय एवं पैसे की बचत –छत्तीसगढ़ के परिवहन
मंत्री श्री मोहम्मद अकबर हैं परिवहन विभाग द्वारा लोगों तक 22
महत्वपूर्ण सेवाओं को ऑनलाईन पहंुचाने की पहल की गई है। उन्होंने कहा कि इस सुविधा से लोगों को परिवहन
संबंधी सेवाओं के लिए अब चक्कर काटना नही पड़ेगा और उनके समय और धन दोनों की बचत
होगी। परिवहन मंत्री श्री अकबर ने बताया
कि परिवहन विभाग में लागू इस नवीन व्यवस्था से लोगों को ड्राईविंग लाईसेंस तथा
रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट सहित 22 तरह की परिवहन संबंधी सेवाएं
आवेदनकर्ता को घर बैठे ही उनके पंजीकृत पते पर सुगमता से उपलब्ध हो जाएगी।
Postal
enquiry and live ट्रेकिंग सिस्टम के माध्यम से स्पीड पोस्ट
से भेजी गई डाक की लोकेशन भी ट्रेक की जा सकेगी। मुख्यमंत्री श्री बघेल और परिवहन
मंत्री श्री अकबर ने बताया कि ‘तुंहर सरकार, तुंहर द्वार’
सुविधा के तहत आवेदकों को स्पीड पोस्ट से भेजे जाने वाले ड्राईविंग
लाइसेंस और पंजीयन प्रमाण पत्र के साथ डुप्लीकेट लाइसेंस, ड्राइविंग
लाइसेंस नवीनीकरण एवं पता परिवर्तन सहित लाइसेंस से सम्बंधित 10 सेवाएं और स्वामित्व अंतरण एवं पता परिवर्तन सहित वाहनों से सबंधित 12 सेवाएं घर पहुंचाकर दी जाएगी। नये वाहनों का पंजीयन, पुराने वाहनों का आरसीसी में संशोधन, नवीन Diving
licenceव पुराने लायसेंस में कराए जाने वाले परिवर्तन के बाद Diving
licenceऔर रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट RC सीधे पंजीकृत पते पर भारतीय डाक के स्पीड पोस्ट के माध्यम से अधिकतम 7 दिवसों में उपलब्ध कराए जाएंगे। इन्हें विभाग द्वारा Dispatch करते हुए आवेदकों के दिए गए पते में स्पीड पोस्ट के ट्रेकिंग आईडी सहित SMS
भी भेजा जाएगा, जिससे आवेदकों को location
की जानकारी मिल सके। यदि आवेदक घर में उपलब्ध नहीं रहता है तो भी
आवेदक को SMSके माध्यम से delivery के
लिए सूचित किया जाएगा।
vehicle से
संबंधित आवेदकों से प्राप्त होने वाले प्रकरण जैसे vehicle new registration,
स्वामित्व अंतरण, vehicle alteration , पंजीकृत
कार्ड मेंadress change, vehicle में परिवर्तन, फायनेंसन के
फ्रेश आरसी, हॉइपोथिकेशन जोड़ना-जारी रखना-रद्द करना, पंजीकृत कार्ड की द्वितीय प्रति, पंजीयन क्रमांक
पुनःसमानुदेशन, पंजीयन का नवीनीकरण का परिवहन कार्यालय के
द्वारा दस्तावेजों का आवश्यक परीक्षण एवं vehicle अधिनियम के प्रावधानों के अनुसार वाहनों का
आवश्यक निरीक्षण करने के पश्चात पंजीयन अधिकारी के द्वारा अनुमोदन किया जाएगा।
tuhar sarkar tuhar dwar facility Helpline enquiry
tuhar sarkar tuhar dwar
facility Helpline enquiry–परिवहन विभाग द्वारा
हेल्पलाईन नम्बर 75808-08030 जारी किया जा रहा है। इस हेल्पलाइन के
माध्यम से आवेदक परिवहन कार्यालयों को अनुमोदन उपरांत स्मार्ट कार्ड आधारित Diving
licenceएवं रजिस्ट्रेशन प्रमाण पत्र प्रेषण के संबंध में जानकारी
प्राप्त कर सकते हैं। इसी तरह ड्राइविंग लाइसेंस के लिए ONLINE MEDICAL
CERTIFICATE जारी किए जाएंगे।
- tuhar-sarkar-tuhar-dwarhelp line numbar-7580808030
- email [email protected]
- इन्हें भी देखें💬खाद बीज किटनाशक लाइसेंस ऑनलाइन छग
- इन्हें भी देखें💬cgteeka ऑनलाइन प्रासेसे स्लाट बुंकिंग
- इन्हें भी देखें💬RTO लर्निंग लाइसेंस कैसं बनाये
- इन्हें भी देखें💬हिरो इलेट्रिंक बाईक शोरूम डिलरसीप लेने प्रोसेस छग में