Bemetara news-बेमेतरा
जिला में लगा धारा 144, saja bemetara news
बेमेतरा
जिले के बीरनपुर गाँव में बीते शनिवार 8 अप्रैल को दो स्कूली छात्रों के बीच रास्ते
में साइकिल चलाते वक्त कट मारते हूए विवाद खड़ा हो गया इस दौरान एक युवक छात्र के
हाथ पर काच की बोतल भी तोड़ दी गई। यह मामला बिरनपुर गांव का है।इस घटना में युवक का
हाथ चोटील हो गया।इस घटना की जानकारी घरों
तक पहुंचते ही दोनों पक्षों में मारपीट होने लगी इस घटना में बड़ी दुर्घटना को अंजाम
दिया गया। इस घटना में दूसरे पक्ष के लोगों ने तलवार से 22 साल के युवक भुनेश्वर साहू
की हत्या कर दी। इस घटना से स्थानीय माहौल काफी गरमा गया है।
- See More-रायपुर बेरोजगार संघ महाआंदोलन
आपको
बता दें कि घटना के कारण जब हिंसा बढ़ गई तो धारा 144 लागू कर दिया गया । इस पूरी में
घटना में बिरनपुर गांव में शनिवार में दो समूदायों की झडप में एक युवक की हत्या के
मामले में पुलिस ने 11 आरोपी को गिरफ्तार किया गया बिरनपुर गाव को छावनी में बदल दिया
गया है। इसके साथ ही जैमर भी लगाया है इस घटना में काफी लोग घायल भी हुए।
नये छत्तीसगढ़ी रिंगटोन डाउनलोड करें
10 अप्रैल २०२३ को बंद रहेेेगा छत्तीसगढ़
इस घटना के
विरोध में विश्व हिन्दू परिषद ने 10 अप्रैल को सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ को बंद करना का
आवाहन किया गया । यह पूरी घटना साझा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आती है।
वर्तमान
में यहां भारी संख्या में पुलिस बल तैनात
किया गया है। ताकि कोई अप्रिय स्थिति न बने । इस घटना के कारण बेमेतरा जिले में धारा
144 लागू कर दिया गया है। और आस-पास जिलों से और अधिक पुलिस बल को तैनात किया गया है।