Safe Drinking Water Clinic Bhilai
Safe Drinking Water Clinic Bhilai Samachar-पोरा तिहार के अवसर पर 27 अगस्त 2022 को माननीय भूपेश बघेल जी के हाथों ड्रिंकिंग वाटर क्लीनिक इकाई का उद्घाटन किया गया। आपको बता दें कि यह कार्यक्रम दुर्ग के भिलाई नगर निगम में किया गया ।
क्या है सेफ ड्रिंकिंग वाटर क्लीनिक- सेफ ड्रिंकिंग वाटर क्लीनिक 25 हजार लीटर प्रतिदिन पानी को साफ करता है जो कि शहर वासियों के लिए साफ पेयजल मुहैया कराएगा। इस क्लीनिक द्वारा प्रति घंटे 5 हजार पानी फिल्टर होता है। इसमें पानी फिल्टर करने का सिद्धांत उत्क्रमणीय परासरण प्रौद्योगिकी(Reverse Osmosis Technology) पर आधारित है। इस सिद्धांत के द्वारा गंदा पानी को भी युज में लिया जाता है। अर्थात् दोनों प्रकार से पानी का इस्तेमाल होता है।
सेफ ड्रिंकिंग वाटर क्लीनिक से लाभ- भिलाई शहर के 10 हजार जनता तक शुद्ध साफ RO WATER पानी प्रदान किया जा रहा है।
सेफ ड्रिंकिंग वाटर क्लीनिक का संचालन संस्था– इसका संचालन भारत सेवाश्रम संघ के द्वारा किया जा रहा है।
प्रमुख तथ्य-
Safe Drinking Water Clinic कहा खोला गया –
- भिलाई दुर्ग जिला में।
Safe Drinking Water Clinic कब खोला गया –
- 27 अगस्त 2022 पोला तिहार(बैल पोला) के अवसर पर
Safe Drinking Water Clinic एक दिन में कितना जल शुद्ध कर सकता है।
- 25 हजार लीटर प्रतिदिन।