छत्तीसगढ़ में खाद बीज कीटनाशक दुकान(कृषि सेवा केन्‍द्र) खोलने के लिए लाइसेंस कैसें बनाये। Khad, beej, kitnasak shop licence full detail

परिचय

वर्तमान दौर में बेरोजगारी का आलम
किसी से छूपा नहीं है। और और जब से कोरोना ने दस्‍तक दिया है तब से तो बेरोजगारी
दर लगातार बढ़ते जा रही है। ऐसे समय में कई सारे व्‍यापार बन्‍द हो गये है या उनको
घाटे हो रहे है लेकिन एक ऐसा क्षेत्र है जो लगातार बढ़ते जा रहा है और सरकार
द्वारा भी कई प्रकार से सहायता दी जा रही है वह क्षेत्र है कृषि का। अब लोग तो नौकरी
छोड़ कर खेती की ओर बढ़ रहे है और अच्‍छा मुनाफा भी कर रहे है। एक प्रकार का वर्क
फ्राम होम ही है।




krishi seva kendra licence online registration 2022

    इस पोस्‍ट में छत्तीसगढ़ में खाद बीज
    किटनाशक का लाइसेंस
    fertilizer seed & pesticides license
     लेकर किस प्रकार से व्‍यापार किया जा सकता है आनलाइन
    किस प्रकार से रजिस्‍टेशन किया जाएगा
    online apply for fertilizer seed
    & pesticides license
    इसके लिए कौन सी डिग्री आवश्‍यक है fertilizer
    licence qualification 
    pesticides shop licence
    qualification
    एवं कितने रूपये का भुगतान कितने समय की वैधता के साथ
    हमें
    license में मिलेगे।

    krishi seva kendra licence online registration 2022 खाद बीज कीटनाशक दुकान licence कैंसे बनाये

    क्‍यों बनाते हैं लाइसेंस

    इस पोस्‍ट
    में पूरी तरह से छत्तीसगढ़ के आधार बनाकर ही जानकारी दी जाएगी। चुंकि छत्‍तीसगढ़
    में 38 लाख कृषक परिवार है जिसमें से 80 प्रतिशत कृषि का काम करते हैं। उनके
    द्वारा सर्वाधिक धान सोयाबीन
    , अरहर उड़द चना तिवड़ा तुअर कोदो कुटकी एवं अन्‍य कई
    प्रकार की खेती की जाती है। इसके सरकारी तौर खाद बीज एवं किटनाशक आदि दिया तो जाता
    है मगर किसान बड़े स्‍तर पर खेती प्रारंभ कर चुका है इसलिए उसे खाद  बीज अच्‍छे तथा हाइब्रिड किस्‍म की चाहिए होता
    है। वर्तमान में जैविक खेती का प्रचलन बड़ा है 

    अत: जैविक खेती के लिए खाद एवं किटनाशक
    या पेस्‍टीसाइड की जरूरत होती है।किसान अपने क्षेत्र में स्थित इन दुकान की तलाश
    कर उनसे अच्‍छी खासी मात्रा में खाद एवं बीज खरीदते है।

    khad
    beej pestiside खाद बीज पेस्‍टीसाइट की सही जानकारी वाले दुकान की
    ओर किसान उनसे अपनी समस्‍या को बताते है। अत:कह सकते है कि ये दुकान एक प्रकार के
    डौक्‍टर भी है जो फसल को बिमारी से बचाते है। उनके लिए दवा देते है। अत:
    khad
    beej pestiside
    के लाइसेंस की जरूरत होती है क्‍योंकि गलत जानकारी से
    पूरी खेत की फसल खराब हो सकती है और किसान का बड़ा नुकसान हो सकता है।

    इस लिए कृषि विभाग द्वारा निरंतर
    जांच कर
    licence धारी पर निगरानी करती है एवं आवश्‍यक नये licence जारी करती है।
    यदि कोई बिना
    licence के दुकान का काम करता है या कृषि उत्‍पाद कि बिक्री करता
    है तो ब्‍लेक माक्रेटिंग के तहत उस पर कार्यवाही की जाती है।

    fertilizer seed & pesticides
    license
    बनाने के फायदे

    1. किसान को भरोसा दिलाया जा सकता है।
    2. कृषि विभाग से मदद भी मिलती है।
    3. यह अच्‍छा लाभ का व्‍यापार है। समान
      ब्रिक्री कर काफी अच्‍छा मार्ज्नि कमाया जा सकता है।

     

    seed
    pesticides fertilizer shop licence qualification खाद बीज
    किटनाशक लाइसेंस दुकान खोलने के लिए योगयता

    krushi seva kendra licence qualification

    कुछ राज्‍यों
    में यह अलग हो सकती हे मगर छत्तीसगढ़ के अनुसार यह इस प्रकार है।

    1. bsc
      agriculture
    2. bsc
      chemistry
    3. agriculture
      science
      में डिप्‍लोमा धारी
    4. agri
      input
      में न्‍युनतम 6 माह का सर्टीफिकेट कोर्स

    इन योग्‍यता होने पर आसानी से लाइसेंस
    के लिए आवेदन किया जाता है। इनमें से किसी भी डाक्‍युमेंट को अपलोड करना होता है।

    licence बनाने के लिए
    कौन कौन से दस्‍तावेज की जरूरत होती है।

    सामान्‍यत खाद बीज एवं किटनाशक तीनों
    की प्रक्रिया अलग होती है मगर कुछ दस्‍तावेज एक समान ही मांगी जाती है यह सारे ऑनलाइन
    ही अपलोड करने होते है।यह निम्‍न अनुसार है।




    1. आवेदन पत्र (आवेदन का प्रारूप दिया
      होता है उस प्रकार उसे भरकर अपलोड करना होता है।)
    2. आवेदन का फोटो
      अधिकतम 50 के बी का होना चाहिए
    3. पेन कार्ड
    4. आधार कार्ड
    5. जी0एस0टी पंजीयन प्रमाण पत्र
    6. विक्रय एवं भण्‍डारण स्‍थल का नक्‍शा
    7. विक्रय भण्‍डारण स्‍थल स्‍वयं का होने
      को प्रमाणित करने वाले दस्‍तावेज
      B1 खसरा आदि और यदि किराये का है तो रूपये 50 के स्‍टाम्‍प पेपर में नोटरी कराया
      होना चाहिए।
    8. ग्राम पंचायत या नगर पंचायत या नगर पालिका
      निगम का अनापप्ति प्रमाण पत्र
    9. ऑनलाईन चालान जमा करने की प्रक्रिया
      एवं राशि

    इस प्रकार से इन दस्‍तावेजों को जमा करना
    होता है।

     

    Krishi license Chhattisgarh में चालान कितना जमा करना होता है।

    ये बात ध्‍यान देवें की खाद fertilizer बीज seed किटनाशक
    pesticide तीनों के लिए अलग अलग लाइसेंस बनवाना होता है।अत: इनके लिए
    चालान की राशि भी अलग अलग होती है।

    • खाद उर्वरक fertilizer के लिए राशि–
      2250 रूपये
    • बीज seed के लिए राशि– 1000 रूपये
    • एवं किटनाशक
      pestisite के लिए राशि — विभाग द्वारा बताया जाता है।

       

    krishi seva kendra licence online
    registration कैंसे करें।।krishi license chhattisgarh में कैंसे बनाये

    नोट:- यह महत्‍वपूर्ण बात ध्‍यान दें
    कि
    online apply for fertilizer seed
    & pesticides license करने के पहले अपने उपसंचालक कृषि विभाग एवं
    कृषि विज्ञान केन्‍द्र से संपर्क करें जानकारी ले कि हम
    licence बनवाने चा‍हते है तो वे जानकारी देगें कि वहां वे licence की अनुमती देंगे की नही क्‍युकि online registration करने के बाद aproval
    उन्ही विभाग द्वारा जांच के बाद ही दिया जाता
    है।

    नोट:- छत्तीसगढ़
    के इन जिलो में
    online
    registration licence नही दिया जाता है:-

    वर्तमान में छत्तीसगढ़ में पांच जिलों
    को जैविक जिला का दर्जा है उन क्षेत्रों में किटनाशक एवं रासायनिक खाद का प्रयोग पूर्णत:
    वर्जित है अत: इन क्षेत्रों में केवल बीज का लाइसेंस ही दिया जाता है। वह भी हा‍इब्रिड
    नहीं होना चाहिए।

    इन जिलों का लिस्‍ट इस प्रकार है-

    1. सुकमा
    2. दन्‍तेवाड़ा
    3. नारायणपुर
    4. बीजापुर
    5. गरियाबंद

    इसके अलावा वर्तमान में 23 जिलों में
    licence लिया जा सकता है




    इसके लिए सर्वप्रथम http://agriportal.cg.nic.in/Agrilicense/विभाग की वेबसाइड पर जाकर इसप्रकार तीनोंं अर्थात खाद बीज एवं पेस्‍टीशाइड के लिए अलग अलग रजिस्‍‍‍ट्रेेशन करना होगा।

    यहां आपको बीज का लाइसेंस की जानकारी दी जा रही है खाद एवं किटनाशक की भी यही प्रक्रिया रहेगी। पिक्‍चर को अप्‍छे से समझकर आप ऑनलाइन घर पर भी मोबाइल पर भी कर सकते है।  

    steps-





    step 1


    step2


    step3


    step3





    step4

    step5





    See more💬

    By Admin