domain kya hota h ! best domain provider
list
domain एक ऐसा पता है जिसके जरिये internet users आपको वेब पर देखेंगे। वेब प्रकाशन का
पहला चरण है डोमेन नाम का नियोजन और registration आइऐ जाने इसें ।
domain registration kaise kare-डोमेन रिजस्ट्रेशन करवाते समय कुछ
बातों का आपको ध्यान रखना चाहिए।-
domain kya hota h। best domain provider list |
1- domain लेना (getting a Domain name)
सबसे पहले जो कार्य
आपको करने की आवश्यकता होती है वह है जो भी साइट जिसके लिए domain name प्राप्त करना जिससे आपको आपकी साइट के लिए नाम प्राप्त होगा। जैसे- domain name example – google.co.in एक डोमेन नाम है। एक domain लेने के लिए आपको एक yearly price उस नाम का प्रयोग करने देने की अनुमति
के बदले में देना होता है। केवल domain प्राप्त कर लेने से आपको वेबसाइट
नहीं मिल जाती है। यह सिर्फ एक नाम है ।
2- domain name का चयन करना- choosing a domain name
कुछ भी नाम रख लेने
से पहले इन बातों पर ध्यान दें
टिप्स-
- आपका domain name ही आपकी वेबसाइट का नाम होना चाहिए।- ऐसा domain name जो आपके ब्रांड के नाम से मेंल खाता हो बहूत जरूरी है। यही वह पहली
चीज होगी जिसे लोग अपने ब्राउजर में टाइप करके देखेंगे।
- आपका domain name बहुत लम्बा नहीं होना चाहिए- domain
name 67 अक्षरों तक किसी भी लम्बाई के हो सकते है आपको छोटा domain name लेने की कोशिश करनी चाहिए। तथा ऐसे शब्द लेने चाहिए जिसका कोई मतलब
बनता हो एवं स्पष्ट समझ में आयें।
- domain name को हाइफन(-) मुक्त होना चाहिए- इस प्रकार के domain name के कुछ फायदे भी है और नुकसान भी। यदि आपका domain name हायफन सहित है तो search engine आपके keywords को बेहतर रूप से पहचना सकते हैं पर
नुकसान यह हे कि नाम टाइप करते समय सुझाव को भूल जाना अत्यंत आम बात है। इसलिए यह
ध्यान दें कि जहां तक संभव हो किसी डोमेन नाम में हाइफन देने से बचा जाए।
- domain name में बहुवचन शब्द नही होने चाहिए:- domain name का बहुवचन नाम जैसे- domain
name example के लिए websites.com हमेशा ही नुकसान का कारण बनता है क्यों
युजर द्वारा नाम में s टाइप की बात भूज जाने की संभावना बहुत
रहती है यदि वह केवल website.com टाइप करें तो यही अन्य की साइट पर
चला जाऐगा जिससे आपको नुकसान हो सकता है।
- वेबसाइट की प्रकृति websites niche के अनुसार domain name रखना- यदि आपकी साइट किसी परोपकारी संस्था
या स्वयंसेवी संगठन है तो कभी भी .com वाला domain
name न लें।यदि आप किसी
राष्ट्र विशेष क क्लाइन्ट के लिए काम कर रहे हों। यदि आप लाभ के लिए व्यवसाय
में उतरे हैं तो .com आपके लिए सबसे अच्छा domain name होगा। यदि आप भारमें में व्यवसाय कर रहे हों तो .in को राष्ट्र विशेष के तौर पर लिया जा सकता है।
अपने domain को रजिस्टर करना। registering your domain name
domain name पाने की प्रक्रिया में शामिल है,अपनी पसंद के नाम
को interNIC नामक संगठन से एक domain name रजिस्ट्रार के द्वारा रजिस्ट्री
करवाना। उदाहरण के लिए यदि आप का एक domain name उदाहरण जैसे – carinsurance.com पसन्द करतें हैं तो आपको रजिस्ट्रार के पास जाना
होगा, कुछ राशि देनी होगी
जो उस नाम के लिए 99 से 1000 रूपये तक जो कि एक साल के लिए उस नाम का प्रयोग
करने का अधिकार दे देगा और आपको प्रति वर्ष वही राशि अदा कर उस नाम का नवीनीकरण domain name renewal कराना होगा।
आप चाहे तो एक बार
एक साल से अधिक के लिए भी कर सकते है जिसमें आपको डिसकांउट भी मिलेगा। यदि आप अपनी
साइट के लिए एक डोमेन नाम चाहते हैं तो मेरी सलाह है कि आप पहले शुरू करें या फिर
बाद में नाम खो देने का दु:ख झेलना पडे़गा।
बहुत सी डोमेन नाम
रजिस्ट्रार कंपनियां है जो आपके domain name को रजिस्टर कर सकती है, domain name price में समय समय पर बदलाव होता रहता है।
best domain provider
list- domain name generator
- candidinfo
- sify
- indiatimes
- yahoo!
- GoDaddy.com
- Bigrock
- Namecheap
- Hostgator
- Hostinger
- Dotster.com
- Register.com etc
जब कभी आपकी इच्छा
हो तो उस रजिस्ट्रार की वेबसाइट पर लॉग ऑन कर के जिससे आप अपने domain name को रजिस्टर करना चाहते हैं price एवं जानकारी लें सकते हैं।
हालांकि कुछ ऐसी भी
कम्पनियां भी है जो कि निशुल्क free best
domain provider प्रस्तावित करती हैं।
अब आप अपना स्वयं
का डोमेन नाम रखें और सवर्ष्ठ पैकेज के आधारपर अपनी पसंद के सर्वर पर अपनी साइट
को होस्ट करें। जब आप register कर पाते है तो आपको यूजर आई डी और
पासवर्ड प्रदान किये जाते हैं। ताकि आप कन्ट्रोल पैनल को अभिगम कर सकें और अपने domain name को व्यवस्थित कर सकें। आपको DNS IP पते और उनके primary और secondary name
server के नाम से आपके वेब
होस्ट द्वारा प्रदान किये जाते हैं। डोमेन नाम रजिस्टर कराने के लिए आपके पास
डेबिट कार्ड क्रेडिट कार्ड होना चाहिए। या संबंधित रजिस्टड कंपनी के बैंक खाते
में सीधे जमा करवा सकते हैं।