chirag project chhattisgarh (Chhattisgarh Inclusive Rural and Accelerated Agriculture Growth Project)




  • चिराग परियोजना का फूल फार्म Chirag Full Form- Chhattisgarh Inclusive Rural and Accelerated
    Agriculture Growth Project

𒁍चिराग योजना का
मुख्य उद्देश्य (
chirag pariyojana)-

  • जलवायु परिवर्तन के अनुसार उन्नत
    कृषि उत्तम स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से पोषण आहार में सुधार कृषि एवं अन्य उत्पादों
    का मूल्य संवर्धन कर कृषकों को अधिक से अधिक लाभ दिलाना है ।

Chirag Project Chhattisgarh चिराग परियोजना छत्तीसगढ़
Chirag Project Chhattisgarh चिराग परियोजना छत्तीसगढ़ 



  • परियोजना chirag
    project
     अंतर्गत समन्वित कृषि एवं जल संवर्धन
    बाड़ी एवं उद्यान विकास उन्नत मछली एवं पशुपालन दूध उत्पादन के अतिरिक्त किसान
    उत्पादक संगठन द्वारा कृषकों के उपज के मूल्य संवर्धन कर अधिक आय अर्जित करने के
    कार्य किए जाएंगे।


  • Chirag Project  का क्रियान्वयन और
    थानों को केंद्र में रखकर किया जाएगा

चिराग परियोजना chirag pariyojana बस्तर में

  • बस्तर अंचल के आदिवासी
    किसानों को लाभ दाई खेती के लिए प्रोत्साहित करने के साथ ही उनकी माली हालत को
    बेहतर बनाने के उद्देश्य से
     1036 करोड रुपए की चिराग परियोजना के लिए नई दिल्ली में एमओयू हुआ विश्व
    बैंक सहायता से
     6 वर्षीय chirag pariyojana बस्तर संभाग के 7 जिलों के 13 विकास खंडों तथा मुंगेली जिला के मुंगेली
    विकासखंड के
     1000 गांव में क्रियान्वित की जाएगी चिराग
    परियोजना के लिए त्रिपक्षीय एमओयू भारत सरकार वित्त मंत्रालय विश्व बैंक एवं
    छत्तीसगढ़ सरकार के प्रतिनिधियों के मध्य हुआ।





  •  इस chirag pariyojana के जरिए मिलने वाली मदद एवं मार्गदर्शन
    से बस्तर के कृषक उन्नत खेती की ओर अग्रसर होंगे सिचाई के आधुनिक तकनीक जैसे
    स्प्रिंकलर एवं ड्रिप सिस्टम के उपयोग से कम पानी में ज्यादा सिंचाई की सुविधा का
    लाभ इन्हें इस परियोजना के माध्यम से उपलब्ध होगा ।


  • किसानों को अनाज के साथ-साथ उद्यानिकी एवं दलहन तिलहन की
    फसलों की खेती के लिए आवश्यक मदद एवं प्रोत्साहन मिलेगी जिससे उनकी आमदनी बढ़ेगी।


tags-Chhattisgarh Inclusive Rural and Accelerated Agriculture Growth Project,

chirag project chhattisgarh,chirag pariyojana,चिराग योजना छत्तीसगढ़,

By Admin