राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग छत्तीसगढ़ शासन की सामान्य
जानकारी ! सीजी भुईयां ! भू नक्शा ! भू अर्जन ! राजस्व न्यायालय
chhattisgarh state की स्थापना 1 नबम्बर 2000 को madhya pradesh से अलग होकर बनी । वही से नये राज्य के विभाग हेतु सम्पर्ण व्यवस्था पूर्ण किया
गया । लगभग 1 दशक बाद नया रायपुर को राज्य राजधानी के बाद सम्पूर्ण विभाग को वर्तमान
अटल नगर स्थानांतरित किया गया हैं। छत्तीसगढ़ को धान का कटोरा dhan ka katora कहते हैं क्यों कि
इसके मध्य क्षेत्र में धान की पैदावार अधिक होती हैं इन सब के लिए किसान निरंतर प्रयास
करते रहते हैं और छत्तीसगढ़ सरकार निरंतर किसानों की आय, संसाधन
और उनकी पूंजी को लगातार बढ़ाने में मददगार हैं।
छत्तीसगढ़ में लगभग 40 प्रतिशत वन भूमि हैं और लगभग 60 प्रतिशत
हिस्सें में मानव गतिविधियों हो रही हैं। भूमि संबंधी कृति के लिए राज्य शासन ऑफलाइन
के साथ ऑनलाइन अपने नागरिक को आवश्यक सुविधा प्रदान करती हैं ताकि जरूरतमंदों को
लम्बी लाइन का सामना न करना पड़े।
cg revenue depart cg rajasva डिपार्टमेंट की प्रमुख सुविधा छत्तीसगढ़ नागरिकों एवं अधिकारी कर्मचारी हेतु
विभागीय विशेषता
- विभाग का नाम- राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग
- राज्य का नाम – छत्तीसगढ़
- राज्य के मुख्यमंत्री – माननीय भुपेश बघेल
- विभागीय मंत्री -माननीय मंत्री जी श्री जयसिंह अग्रवाल
- पता (कार्यालय) एम 2-08, महानदी
भवन, नवा रायपुर अटल नगर । - विभाग का वेबसाइट – revenue.cg.nic.in
cg bhu naksha, cg bhu abhilekh, bhu naksha cg nic in
इस पोस्ट में cg revenue विभाग के अंतर्गत विभागीय वेबसाइट revenue.cg.nic.in में दी गई सुविधाओं जैसे – सीजी
भुईयां [cg bhuiyan nic] cg bhuiyan land record करने एवं सीजी भू नक्शा [bhu naksha cg nic in] ई गजट [egazette.cg] राजस्व न्यायालय, राज्य आपदा अनुदान, वर्षा के आंकड़े, साहुकार पंजीयन, भू अर्जन जानकारी आदि अनेक सुविधा प्रदान करती हैं। इसे विस्तार से समझने की कोशिश करेंग एवें आवश्यक जस्री जानकारी के लिए कहां से कैसे रजिस्टेशन करना है यह भी जानेंगे। bhuiyan app download करके मोबाईल में पोर्टल का लाभ का विवरण दी गया हैं।
1︳राजपत्र
cg egazette portal link
- राजपत्रों साधारण एवं असाधारणों को देखने के लिए सुविधा
प्रदान करता हैं। - अधिसूचना क्रमांक दिनांक विषय विभाग एवं फाइल डाउनलोड संबंधित
जानकारी
2︳भुइयां
cg bhuiyan portal- link
bhuiyan cg nic in ! भू-अभिलेख कंप्यूटरीकरण
भुइयाँ cg bhuiyan, छत्तीसगढ़
राज्य का भू-अभिलेख bhu
abhilekha कंप्यूटरीकरण कार्यक्रम
है | इसके दो भाग है एक भुइयाँ bhuiyan
व दूसरा भू-नक्शा bhu naksha हैं |
राज्य के नागरिकों के लिए cg bhuiyan, के द्वारा खसरा (P-II) व
खतौनी (B-I) khasra P2
khatoni B1 देखने की सुविधा दी
गयी है | भू-नक्शा के द्वारा खसरे का नक़ल [nakal] देखा
जा जाता है |भुइयाँ bhuiyan खसरा व खाता
संबधित जानकारी का संकलन है वहीँ भू-नक्शा खसरा bhu naksha khasra नक़्शे से संबधित प्राबधान के लिए साधन है |
! bhuiyan naksha khasra !
सुविधाऐं –
- भूमि संबंधित जानकारी
- खसरा का ब्यौरा
- अभिलेख दुरूस्ती abilekha durasti
की वर्तमान विवरण - भूमि के स्वामी या दुरूस्ती दिनांक के अनुसार खसरा की
जानकारी - असर्वेक्षित एवं वन ग्राम के फसल की जानकारी विवरण
- नक्शा देखना
- नजूल संधारण खसरा से संबधित भूमि विवरण
- परिवर्तित भूमि संधारण खसरा भूमि जानकारी
- आवेदन-
- अभिलेख दुरूस्ती abilekha durasti
हेतु ऑनलाइन आवेदन - डिजिटल हस्ताक्षरित B-1 , P-2 आवेदन
- नोटिश व इश्तेहार–
- ग्रामवार प्रतिवेदन –
- पंजीयन खसरों का विवरण
- फसल वार क्षेत्राच्छादन रिपोर्ट की जानकारी
- भूमीस्वामी वार फसल क्षेत्राच्छादन रिपोर्ट
- कृषि खातेदार जिनके द्वारा फसल ली गई है
- नामांतरण पंजी प्रिट
- दस्तावेज की प्रति डाउनलोड की सुविधा
- राजस्व अधिकारियों से संपर्क विवरण
- ग्रामीण खसरे एवं खतौनी khasre avam khathoni को देखने के लिए
3︳भू नक्शा bhu khasra cg
cg nic bhu naksha portal link
- खसरा नक्शे की प्रति को देखने के लिए
- नक्शा की ऑनलाइन स्थिति देखने की सुविधा
- इसमें जिला का नाम तहसील का नाम ग्राम का नाम एवं plot
number के अनुसार भुमि की
जानकारी का विवरण देखा जा सकता हैं।
4︳वर्षा के आंकडे़
- तहसीलवार वर्षा के आंकड़े के प्रतिवेदन देखने के लिए
- विभागीय लॉग इन द्वारा वर्षा के आंकड़ा का विवरण
- राज्य में जिलेवार वर्षा (मिमी) की जानकारी
5︳भू अर्जन
bhu arjan
- जिलेवार भू अर्जन अधिग्रहण सुचनाएं
भू अर्जन
bhu arzan का मतलब है कि
उद्योग एवं अन्य कायौं के जैसे सड़क,
पुल आदि लिए भूमि को
किसी अवधि या लम्बे समय के लिए उपयोग के लिए लेना । अपने क्षेत्र में खसरे के
आधार पर अधिसुचनाएं की जानकारी इस portalके माध्यम से दी जाती हैं।
6︳राजस्व न्यायालय
revenu court portal link
राजस्व न्यायालय कार्यवाही विवरण
सुविधाऐं-
- राजस्व न्यायालय में कलेक्टर नायब तहसीलदार न्यायाधिकारी
उपलब्ध है - प्रकरणों के निराकरण को ऑनलाइन करने एवं जानकारी उपलब्ध
कराना - पावती प्रदाय की सुविधा
- प्रकरणों की कार्यवाही संबंधी जानकारी ऑनलाइन उपलब्ध
- विचारणधीन प्रकरण एवं खसरा का विवरण
- आगामी पेशी के लिए SMSद्वारा एलर्ट
- वाद सुची ऑनलाइन उपलब्ध
राजस्व न्यायालय में आवेदन जमा करने की process
revenu court new application portal link
- इस
एपलिकेशन पोर्टल में जाकर जानकारी अपलोड एवं टाइप करें- - आवेदन करने के दस्तावेज का pdf
file बनाना उसे section
1 में अपलोड करना। - आवेदक एवं अनावेदक की जानकारी भरना
- मोबाइल नंम्बर इंट्री एवं OTP एंट्री करना
- सुरक्षित करें बटन पर क्लिक करें।
7︳साहूकारी लाइसेंस
- नया साहूकारी लाइसेंस लेने के लिए आवेदन या साहूकारी
लाइसेंस का नवीकरण की सुविधा प्रदान करता हैं।
8︳फसल प्रयोग
fasal prayog
- फसल कटाई प्रयोग fashal katai prayog
9︳प्राकृतिक आपदा सहायता अनुदान Natural Calamity – Financial Assistance
cg prakritik apda sahayata anudan portal link
- प्राकृतिक आपदा की स्थिति में अनुदान की व्यवस्था
10︳मासिक प्रपत्र
- विभागीय मासिक प्रोग्रेस रिपोट
cg bhuiya app download ! Bhuiyan – Apps link here
cg bhuiya app download ! Bhuiyan – Apps link here |
Updated
|
7 November 2020
|
Size
|
11M
|
Installs
|
500,000+
|
Current Version
|
3.6.1 Bhuiyan
|
Requires
|
Android 5.0 and up
|
Content rating
|
Everyone
|
Offered By
|
NIC eGov Mobile Apps
|
cg bhuiya app discription
cg bhuiyan
छत्तीसगढ़ की भूमि अभिलेख bhu
abhilekh project है
जिसे (एनआईसी),द्वारा विकसित किया गया है। यह cg bhuiya app नागरिकों
को चयनित भूमि पार्सल (खसरा)
khasra से संबंधित जानकारी
देखने की सुविधा देता है। खसरा संख्या के माध्यम से जिला, तहसील, गांव के
अंदर naksha, khasra,B1,P2. khatauni आदि को डिजिटल नलाइन देखा जाता हैं। cg bhuiya app download करे एवं लाभ लेवें ।
Tags-revenue cg,cg revenue,revenue department cg,cg revenue department,cg bhuiya,bhuiya cg,cg bhuiya naksha khasra,cg bhuiya naksha,