छत्तीसगढ़ में एक बार से कोरोना अपने पैर फैला चुका है। रोजाना
कोरोना के नए मामलों में तेजी देखने की मिल रही है। छत्तीसगढ़ में लगातार आज 52 नए
मरीज मिले। बता दें कि आज प्रदेश में कोरोना से संक्रमित 52 मरीज मिले थे। जिसके
बाद कुछ सक्रिय मरीजों कि संख्‍या 466 पहुंच गई है।

Cg Corona Update





आज 10 अप्रैल 2023 की सिथति में प्रदेश में पॉजिटिविटी दर 5.31
प्रतिशत है।आज कोरोना से सं‍क्रमित किसी भी व्‍यक्ति की मृत्‍यु नहीं हुई है।
प्रदेश में आज 9-10 अप्रैल को 11 जिला सरगुजा, गौरेला-पेण्‍ड्रा मरवाही, महासमुद,
धमतरी से 1-1 , बलरामपुर एवं सूरजपुर से 2-2 , कोरबा से 3 , दंतेवाड़ा से 4 ,
राजनांदगांव से 10, बिलासपुर से 12, रायपुर से 15 कोरोना सं‍क्रमित पाए गए तथा शेष
जिलों में कोरोना का कोई नया मामला नहीं आया है।प्रदेश में आज 7 जिलों गरियाबंद,
रायगढ़, मुंगेली, सुरजपुर, सुकमा, नारायणपुर एवं बीजापुर में कोरोना के सक्रिय
मरीज नहीं है।यह डाटा छग शासन स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याण विभाग राज्‍य कन्‍ट्रोल
एंड कमांड सेन्‍टर की ओर से जारी किया गया है।  

भीड़ वाली जगहों पर मास्‍क का प्रयोग जरूर करें

डॉक्‍टर की सलाह के अनुसार कोरोना के मामलों में लगातार हो रही बढ़ोत्‍तरी
को देखते हुए लोगों से अपील की है की अब भीड़ वाले जगह पर लोक मास्‍क पहनें। उन्‍होंने
कह है कि लोगों को छींकते और खांसते समय चेहरे पर रूमाल रखना, जैसे नियमों का पालन
करना आवश्‍यक हो गया हैा सबससे महत्‍पवूर्ण है क म कम से जो लोग अस्‍पताल में आ जा
रहे हैं वे मास्‍क जरूर लगायें।

 

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *