cg के 4 नये जिले का नाम Bhupesh baghel independence day speech 

cg के 4 नये जिले का नाम
cg के 4 नये जिले का नाम 


75 वीं स्‍वतंत्रता दिवस के अवसर पर रायपुर
के पुलिस ग्राउंड परेड में मुख्‍य अतिथि के रूप ध्‍वजारोहण का कार्य माननीय छत्तीसगढ़
के मुख्‍यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी ने किया ।
bhupesh bhagel independence speech मे छत्तीसगढ़ के
कई पहलूयो पर बात किया गया इसमें से कुछ मुख्‍य बिन्‍दू आप के समक्ष प्रस्‍तु‍त किय
जा रहा हैं।

 


  • स्‍वामी आत्‍मानंद इग्लिश मीडियम स्‍कूल
    योजना की कार्ययोजना का विस्‍तार किया जाएगा। भर्ती प्रक्रिया में
    , अधोसंरचना  में काम शीघ्र किय जाएगा।
  • जिलो
    का 4 नये जिले एवं 18 नये तहसीलों का गठन की घोषणा इसके अंतर्गत जिले के अंतर्गत मनेन्‍द्रगढ़
    , सक्‍ती, मोहला
    मानपुर चौकी
    सारंगढ, बिलाईगढ़,
    का पुर्नगठन किया जाएगा।
  • जिलो
    एवं नगर निकायों में महिलाओं हेतु मिनीमाता उद्यान का निर्माण का प्रस्‍ताव।
  • मुख्‍यमंत्री
    सुपोषण योजना का विस्‍तार।
  • भुमि
    का नामांतरण को सरलीकरण किया जाएगा।
  • स्‍वामित्‍व
    योजना एवं राजीव नगर आवास योजना की लिए प्रक्रिया आसान एवं हितग्राहियों का अधिक से
    अधिक राहत दिये जाने की बात कही गई।
  • राजीव
    गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्‍याय योजना की शुरूआत कि जाएगी जिसमें 10लाख मजदूरों
    को सलाना अनुदान सहायता दी जाएगी।
  • डायल 112 का संपूर्ण छत्तीसगढ़ में विस्‍तार
    इसके साथ थानों में सवंदेना कक्ष
    ,
    बाल मित्र कक्ष, महिला
    हेल्‍प डेस्‍क
    , राज्‍य साइबर थाना, संकट निधि, स्‍पंदन, शहीद
    सम्‍मान निधि
    ,मेरिट स्‍कॉलरशिप, थानों में संवेदना कक्ष, आदि
    शाखाओं का विस्‍तार किया जाएगा।
  • बस्‍तर
    फाइटर्स बटालियन के अंतर्गत 2800 पदों पर भर्ती के साथ पुलिस थाना भवनों
    , पुलिस
    बल के आधुनिकीकरण के लिए कार्ययोजना बहाल किया जाएगा।
  • ढाइ
    वर्षों का कार्य योजना का आकलन एवं बेरोजगार दर को 33 प्रतिशत से 3 प्रतिशत लाने का
    आकलन किया गया।



  • जल
    जीवन मिशन का विस्‍तार एवं 429 सिंचाई परियोजनाएं स्‍वीकृत किया गया ।
  • विद्युत
    कंपिनयों में 2500 कर्मचारी की भर्तीयों किया जाएगा। 1500 लाइन अटेंर्डट पदों पर भर्ती
    जारी। हाफ बिजली बिल योजना एवं नि:शुल्‍क बिजली प्रदाय योजना का विस्‍तार।
  • अधोसंरचना
    एवं राम वन गमन पथ का आगामी कार्ययोजना तैयार ।
  • धनवंतरी
    योजना की शुरूआत- मुख्‍यमंत्री सस्‍ती दवा योजना जो की नगरीय निकाय में प्रचलित है
    उसे श्री धन्‍वन्‍तरी येाजना के नाम में तब्‍दील किया गया है। एवं कोरोना प्रोटोकाल पर जोर ।
  • मुख्‍यमंत्री
    हाट बाजार क्‍लीनिक योजना
    , मुख्‍यमंत्री शहरी स्‍लम स्‍वास्‍थ्‍य योजना, दाई
    दीदी क्‍लीनिक
    , खूबचंद बघेल स्‍वास्‍थ्‍य सहायता योजना, मुख्‍यमंत्री
    विशेष स्‍वास्‍थ्‍य सहायता येाजना
    ,
    मलेरिया मुक्‍त बस्‍तर अभियान , मलेरिया
    मुक्‍त छत्तीसगढ़ अभियान की कार्ययोजना एवं विस्‍तार किया जाएगा।
  • कालेज
    एवं महाविद्यालय में स्‍नातक एव मास्‍टर डिग्री वाले कोर्स में अधिकतम आयु सीमा को
    खत्‍म कर दिया गया ।
  • सुराजी
    गांव योजना की कार्ययोजना का विस्‍तार ।
  • राजीव
    गांधी किसान न्‍याय योजना मुख्‍य मंत्री वृक्षारोपण प्रोत्‍साहन येाजना की कार्ययोजना
    की जानकारी दी गई।
  • कौशल
    विकास पर जोर
    , चर्म शिल्‍पकार विकास बोर्ड, तेलघानी
    विकास बोर्ड
    ,रजककार विकास बोर्ड, लौह शिल्‍पकार विकास बोर्ड
    का गठन किया जाएगा।आर्थीक सामाजिक सशक्‍तीकरण पर जोर।
  • नवा
    भारत
    , नवा छत्तीसगढ़ एवं छत्तीसगढ़ मॉडल की कार्ययोजना ।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *