Bastar fighters vacancy बस्‍तर फाइटर्स 

Bastar fighters vacancy ! cg upcoming police jobs


Bastar fighters क्‍या हैं- Bastar fighters यह DRG ग्रुप हैं जो कि जिले में संचालित आरक्षी होता हैं। इस ग्रुप में जंगल वार
की विशेष ट्रेंनिंग कराई जाती हैं। हाल ही में छत्तीसगढ़ बजट 2021 में बस्‍तर में
2800 पदों में B
astar fighters vacency भर्ती की बात कही गयी हैं। बस्‍तर फाइटर्स नक्‍सली से मुकाबला करने
के‍ लिए विशेष रूप तैयार किया गया बटालियन हैं। इसमें स्‍थानीय युवा एवं भूतपूर्ण
नक्‍सली शामिल होते हैं।




 Bastar fighters को समझने के लिए पहले DRG को समझना होगा ।

DRG क्‍या
है
DRG की तर्ज पर बस्‍तर फाइटर्स का निर्माण किया गया हैं।
DRG क्‍या है- DRG का फूल फॉर्म डिस्‍ट्रिक्‍ट
रिजर्व ग्रुप
district reserve group हैं । DRG माओवादी से लड़ने वाला फोर्स हैं। नक्‍सली क्‍योंकि जंगल पहाड़ से मुवमेंट
करते हैं ऐसे में अन्‍य जावानों या फोर्स को उस विशेष परिस्‍थतियों मे कई प्रकार
की चुनौती का सामाना करना पड़ता है ऐसे
DRG में ऐसे युवा जो
कि उस परिस्थितियों में रह चुका है साथ ही उसे वहां की स्‍थानीय बोली का अच्‍छा
ज्ञान हों जैसे बीजापुर दंतेवाड़ा सुकमा ऐसे क्षेत्रों में गोंडी एवं तेलूगु भाषा
का प्रयोग किया जाता हैं ऐसे युवाओं की भर्ती कर
DRG बनाया
गया हैं। 

नक्‍सली जो कि अब मुख्‍य धारा में जुड़ चुके हैं वे सरेंडर कर चुके हैं
उन्‍हें भी इस
DRG फोर्स में भर्ती कराया जाता हैं। भूत
पूर्ण नक्‍सलीयों को जंगल में युद्ध करने की काफी सारी बारिकीयों पता होती हैं।

 

बस्‍तर में
कुछ समय पहले नागा बटालियन
, मिजो बटालियन को भी तैनात किया गया था।यह भी DRG फोर्स
हैं इन्‍होने बस्‍तर क्षेत्र में नक्‍सली के नाग में दम कर दिया था । मगर कुछ समय
बाद उनको बस्‍तर से हटा दिया गया । 2008 में
DRG कंमाडों को
सबसे पहले बस्‍तर संभाग के कांकेर एवं नारायणपुर जिले में तैनात किया गया था। 2013
में फोर्स को बढ़ाकर बीजापुर एवं बस्‍तर जिले फिर 2014 में सुकमा कोंडागांव एवं
2017 में दंतेवाड़ा जिले में तैनात किया गया।

 

वर्तमान में
बस्‍तर में बस्‍तर बटालियन जो सीआरपीएफ की शाखा हैं उनमें भी महिला कमांडा को भी
शामिल किया गया हैं। यह कार्यरत हैं साथ ही
STF
special task force cobra commando के द्वारा भी नक्‍सली उन्‍मुलन
का कार्य किया जा रहा हैं।

 Chhattisgarh state पुलिस विभाग में बस्‍तर संभाग में
बस्‍तर फाईटर्स नामक विशेष बल के गठन हेतु निम्‍नानुसार 2800 नविन पदों के सृजन की
सेटअप जिला अनुसार इस प्रकार है।

क्रं

जिला का नाम

नाम

पद का नाम

 

 

उप पुलिस अधीक्षक

निरीक्षक

उप निरीक्षक

सउनि

प्र आर

आरक्षक

योग

1

Bastar

1

5

8

11

75

300

400

2

Dantewada

1

5

8

11

75

300

400

3

Bijapur

1

5

8

11

75

300

400

4

Narayanpur

1

5

8

11

75

300

400

5

Sukma

1

5

8

11

75

300

400

6

Kondagao

1

5

8

11

75

300

400

7

Kanker

1

5

8

11

75

300

400

 

योग

7

35

56

77

525

2100

2800

Bastar fighters भर्ती क्षेत्र bastar fighters में बस्‍तर के 7
जिलों में भर्ती कर तैनात किया जाएगा।  इन
जिलों में बस्‍तर सुकमा कोंडागांव दंतेवाड़ा बीजापुर नाराणपुर कांकेर शामिल हैं।

 Bastar fighters भर्ती प्रक्रिया– आवेदक स्‍थानीय बस्‍तर संभाग को प्राथमिकता होगी मगर
पूरे छग राज्‍य से आवेदन किया जा सकेगा। (प्रक्रिया शुरू होने पर जानकारी अपडेट की
जाएगी)

आवेदक स्‍थानीय
बोली का ज्ञान रखता हो।




Bastar fighters आवेदक वर्ग– अनुसूचित ज‍न‍जाति / अनुसूचित जाति

  • उम्र– 18 से
    28 वर्ष विशेष छुट के साथ
  • शैक्षणिक योग्‍यता
    अपडेट किया जाएगा।
  • वेतन- 20k+
  • भर्ती दिनांक
    अपडेट किया जाएगा।
  • भर्ती
    परीक्षा
    – अपडेट किया जाएगा।
  • अन्‍य भत्‍ता
    उपलब्‍ध

 

Bastar fighters के गठन का उदेश्‍य-नक्‍सलियों से मुकाबला करने में यह फोर्स को विशेष रूप
से तैयार किया जाएगा। उन्‍हें ऐंटि नक्‍सल ऑपरेशन की ट्रेंनिंग दी जाएगी। B
astar
fighters के जवान जो कि नक्‍सली क्षेत्र में वहां के कल्‍चर भाषा
रिती रिवाज से जुड़े होते हैं और सीधे तौर पर ग्रामीणों से उनकी भाषा में संवाद कर
सकते हैं। जिससे कई सारी जानकारी एवं गतिविधियां ग्रामीण से ले सकते हैं। फोर्स
ग्रामीणों को अच्‍छे एवं खराब दोनों में फर्क समझा कर जागरूक भी करेंगे। बस्‍तर
फाइर्टस को उनकी बुद्धिमता के द्वारा गोरिल्‍ला वार के लिए तैयार किया जाएगा। 

इस
पोस्‍ट में
BASTAR FIGHTERS की आगामी होने वाली भर्ती
परीक्षा की बात बताई गयी साथ ही
DRG
क्‍या है बस्‍तर फाइटर्स कौन से फोर्स हा हिस्‍सा हैं।
एवं
बस्‍तर फाइटर्स की होने वाली भर्ती के संबंध में कुछ सामान्‍य
जानकारी जो कि कुछ स्‍त्रोत से जुटाई गइ हैं। उसके भर्ती के संबंध में आने वाली
सुचना के बाद ही आगे इसे अपडेट किया जाएगा। इस जानकारी से कुछ तो भर्ती प्रक्रिया से
संबंधित ज्ञान आपको मिला होगा।

By Admin