airports in chhattisgarh


Chhattisgarh में हवाई सेवा का
विकास बहुत ही कम है वर्तमान समय में कुछ विकास हो रहे हैं । वर्तमान में केवल
रायपुर बिलासपुर एवं जगदलपुर स्थित
 Airport  में
अन्‍य राज्‍यों के लिए सेवा शुरू है। इसके अलावे कुल 8 हवाई पट्टी  
landing strip
विद्यमान है। इन हवाई पट्टी में बिलासपुर, भिलाई, एवं जगदलपुर ये तीन ही सभी मौसम में उपयोग होते हैं।  शेष का उपयोग साफ मौसम में ही किया जाता है। airport एवं कोरिया जिले
में का निर्माण 2021 बजट से प्रावधान किया गया है।




HOW MANY AIRPORT IN CHHATTISGARH-

CURRENT 3 WORKING


airports in chhattisgarh में विमान सेवा प्रदाय कंपनी

⦿indian airlines

⦿jet airvage

⦿deccan airvage

⦿alliancs air (jagdalpur&bilaspur)


CHHATTISGARH AIRSTRIP
LIST

क्र0

नाम

जिला

अधीन

1

बैंकुठ हवाई पट्टी

कोरिया

राज्‍य शासन

2

दरिमा ह0प0

अम्बिकापुर

राज्‍य शासन

3

अगडीह ह0प0

जशपुर

राज्‍य शासन

4

जिंदल  JSPL ह0प0

रायगढ़

निजी

5

कोरबा ह0प0

कोरबा

राज्‍य शासन

6

बिलासपुर ह0प0

चकरभाठा

सेना केन्‍द्र शासन

7

नंदिनी ह0प0

भिलाई

केन्‍द्र शासन

8

जगदलपुर ह0प0

जगदलपुर

DRDO

airports in chhattisgarh List



  1. raipur chhattisgarh airport
  2. Bilasa Devi Kewat Airport chakarbhata Bilaspur Airport 
  3. Maa Danteswari Airport jagdalpur airport

raipur chhattisgarh airport रायपुर
विमानतल

raipur chhattisgarh airport रायपुर विमानतल
chhattisgarh Airports 


इस विमानतल का नाम स्‍वामी विवेकानन्‍द विमानतल रखा गया है। रायपुर से
प्रतिदिन
, उड़ान की सुविधा है, यहां
से देश के प्रमुख नगर मुम्‍बई
,
कोलकाता,
दिल्‍ली,
चेन्‍नई एवं नागपुर आदि के लिए उड़ान होती है, यहां
रात्रि में भी उड़ान की सुविधा है।

chhattisgarh में स्‍वामी
विवेकानन्‍द विमानतल रायपुर के माना क्षेत्र में 2012 से स्थित है। 

Raipur CHHATTISGARH Airport Name

 SWAMI VIVEKANAD Airport

Raipur Airport Start Date

2012

Destination

MUMBAI,KOLKATA,DELHI,CHENNAI,NAGPUR

Airlines

 INDIAN AIRLINES,JET,DECCAN
AIRVAGE


जुलाई 2013 से भारतीय विमान पत्तन प्राधिकरण AAI से द्वितीय घरेलू उड़ान हेतु रायगढ़ को
द्वितीय एयरपोर्ट की दर्जा दीया गया है।



 Bilasa
Devi Kewat Airport chakarbhata  
Bilaspur

  • बिलासपुर से दिल्‍ली के लिए 1 मार्च 2021 से विमान सेवा शुरू किया गया है।
  • Bilaspur
    Airport
     का नाम Bilasa Devi Kewat Airport chakarbhata के नाम पर रखा गया है। 
  • इस विमान सेवा के वचुअल शुभारंभ केन्‍द्रीय
    विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने की। इस उड़ान से
     इस क्षेत्र के लोगों के लिए देश की राजधानी नई दिल्‍ली , जबलपुर, और प्रयागराज जाने की सुविधा उपलब्‍ध
    होगी।
     
  • BILASPUR से DELHI के लिए ATR 72 Aircraft की दो फलाईट MONDAY,
    WEDNESDAY, FRIDAY
     और SUNDAY को संचालित होगी। 
  • पहली फ्लाईट DELHI से रवाना होकर JABALPUR होते हुए अपरानह 3.20 बजे BILASPUR पहुचेंगी और 3.45 बजे BILASPUR से PRAYAGRAJ होते हुए वापस DELHI लौटेगी। 
  • DELHIJABALPURBILASPUR–(1520 -1545) —PRAYAGRAJ DELHI 
  • दूसरी फ्लाईट दिल्‍ली से प्रयागराज होते
    हुए शाम 4 बजे बिलासपुर पहुंचेगी और 4.30 बजे बिलासपुर से जबलपुर होत हुए दिल्‍ली
    जाएगी (
    DELHIPRAYAGRAJBILASPUR (1600-1630)– JABALPURDELHI)।
     
  • एयर इंडिया की सहायक कंपनी एलायंस एयर ने
    इसके लिए अपनी सहमति दे दी है।

Bilaspur Airport Name

 Bilasa Devi Kewant airport

Bilaspur Airport Start Date

1 March 2021

Destination

PRAYAGRAJ,JABALPUR,DELHI

Aircraft

ATR-72

Airlines

 ALLIANCS AIR



jagdalpur airport (Maa Danteswari Airport)

jagdalpur airport (Maa Danteswari Airport)
chhattisgarh Airports 


⦿2013 में AAI से अनुमति मिलने के बाद
जगदलपुर हेडक्‍वाटर में
DRDO की उपयोग हेतु हवाई
पट्टी का
निर्माण हुआ फिर उड़ान येाजना के अंतगर्त 2017 में चयनित हुआ फिर 21 सितम्‍बर
2021 को यहां से उड़ान की शुरूआत हुई।
वतर्मान यह
केवल हैदराबाद एवं रायपुर के लिए सेवा रत है।



Jagdalpur Airport Name

 Maa Danteswari Airport

Jagdalpur Airport Start Date

21 September 2020

Destination

Hyderabad,Raipur

Aircraft

ATR-72

Airlines

 ALLIANCS AIR


Chhattisgarh airport job

coming soon…..


Tags-airports in chhattisgarh

By Admin