छत्तीसगढ़
के सीमेन्ट उद्योग सूची
⦾प्रदेश में
सीमेन्ट के लिए कच्चेमाल की बहुतायत से उपलब्धता के कारण यहां अनेक सीमेट
कंपनियां स्थापित हुई है
छत्तीसगढ़ के सीमेन्ट उद्योग सूची |
⦾छत्तीसगढ़ सीमेंट
उद्योग से भवन निर्माण ,पुल, कारखानें, रेवले स्लीपर एवं अन्य संरचना के
क्षेत्रों में क्रांति उत्पन्न हो गयी है।
⦾छत्तीसगढ़ सीमेंट उद्योग में कच्चा माल के रूपा
में चुना पत्थर का अधिक उपयोग होता है।
⦾छत्तीसगढ़ में कड़प्पा शैल समूह की
रायपुर सीरिज में चूना पत्थर का विशाल भण्डार है।
⦾इस सीरिज में 60 मीटर और 45
मीटर की चूरा पत्थर की मोटी पर्तें हैं।
⦾रायपुर जिले में 3332 लाख टन, दुर्ग जिले
के नन्दिनी क्षेत्र में 1980लाख टन राजनांदगांव जिले में 1800 लाख टन, जांजगीर,
चांपा के अकलतरा रेलवे स्टेशन के पास 750 लाख टन, रायर्गढ़ जिले में खरसिया के
पास 171 लाख टन तथा दण्डकारण्य में 140 लाख टन चूना पत्थर के संचित भण्डार
हैं।
⦾एक हजार टन सीमेंट निर्माण के लिए 1600 टन चूना पत्थर 340 टन कोयला, 40 टन
जिप्सम, 4टन बाक्साइट और 2 टन चीका की आवश्यकता होती है।
⦾देश के कुल उत्पादन का लगभग 10 प्रतिशत सींमेट उत्पादन
छत्तीसगढ़ में होता है। प्रदेश में सीमेण्ट के 7 वृहद् एवं अनेक छोटे सीमेन्ट
संयंत्र कार्यरत है। जिनमें वृहद संयंत्र है–
- एसोसिएट
सीमेन्ट कंपनी लिमिटेड ए0सी0सी0 — जामुल , दुर्ग, छत्तीसगढ़
का सर्वप्रथम सीमेन्ट संयंत्र स्थापना 1965 - अबुंजा
सीमेन्ट लिमिटेड खान, जिला -बलौदाबाजार - ग्रासिम अल्ट्राटेट
रावन जिला- बलौदाबाजार - अल्ट्राटेट, हिरमी, जिला
-बलौदाबाजार - लाफार्ज
इंडिया प्रा0लि0 सोनाडीह जिला -बलौदाबाजार - लाफार्ज
इंडिया प्रा0लि0 अरसमेटा जिला- जांजगीर, चांपा (पहले
यह रेमण्डम के नाम से जाना जाता था) - सेंचुरी
सीमेन्ट, बैकुन्ठ जिला -रायपुर - सीमेन्ट
कार्पोरेशन आफ इंडिया लिमिटेड सी0सी0आई0 मांढर जिला- रायपुर यहां वर्तमान में उत्पादन
बंद है।
अन्य सिमेंट कारखानें एवंं उत्पादन क्षमता निम्नांकित हैं-
🔆एसोसिएटेड
सीमेंट कम्पनी लिमिटेड जामुल दुर्ग 1965 उत्पादन क्षमता 13.80 लाख टन है।
🔆सेंचुरी
सीमेंट बैकुण्ठ तिल्दा रायपुर 1975 उत्पादन क्षमता 8 लाख टन।
🔆सीमेंट
कार्पोरेशन इंडिया लिमिटेड अकलतरा जांजगीर चांपा उत्पादन क्षमता 22.40 लाख टन है।
🔆लाफार्ज
सीमेंट लिमिटेड सोनाडीह 1993 उत्पादन क्षमता 31.80 लाख टन
🔆ग्रासिम
सीमेंट लिमिटेड रवान बलौदाबाजार 1995 उत्पादन क्षमता 20.61 लाख टन
🔆जय
बजरंग प्राइवेट लिमिटेड उरला रायपुर
🔆अम्बुजा
सीमेंट सोनईडीह बलौदाबाजार 1987 उत्पादन क्षमता 11.46लाख टन
🔆अल्ट्राटेक
सीमेंट लिमिटेड हिरमी 1994 उत्पादन क्षमता 17;50 लाख टन।
🔆रेमण्ड
सीमेंट गोपालनगर, बिलसापुर 1983 उत्पादन क्षमता 1.2 लाख मी.टन।
इन्हें भी देखें 👉छत्तीसगढ़ में पद्मश्री पुरस्कार प्राप्त सुची
इन्हें भी देखें 👉छत्तीसगढ़ संगीत नाटक अकादमी सम्मान सुची
इन्हें भी देखें 👉छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव की सुची
इन्हें भी देखें 👉छत्तीसगढ़ के राज्यपाल क्रमवार सुची
इन्हें भी देखें 👉महानदी जल विवाद
इन्हें भी देखें 👉प्रमुख निधन छत्तीसगढ़ 2020-21
इन्हें भी देखें 👉बोधघाट बहुउद़ेशीय सिंचाई परियोजना
इन्हें भी देखें 👉गौरेला पेन्ड्रा मरवाही जिला जानकारी
इन्हें भी देखें 👉गुरू घासीदास जी के अनमोल वचन
इन्हें भी देखें 👉बस्तर राजा प्रवीर चंद भंजदेव बायोग्राफी
इन्हें भी देखें 👉भुपेश बघेल जी बायोग्राफी
इन्हें भी देखें 👉छत्तीसगढ़ कैबिनेट मिनिस्टर बायोग्राफी
इन्हें भी देखें 👉पदूपलाल पुनालाल बक्शी बायोग्राफी
इन्हें भी देखें 👉भुपेश बघेल जी बायोग्राफी
इन्हें भी देखें 👉बस्तर में भूकंप ( भूमकाल) 1910 का विद्रोह
इन्हें भी देखें 👉छत्तीसगढ़ की अद्भूत पहाड़ी कोरवा जनजाति का रहस्य।।
इन्हें भी देखें 👉तुम पेंड़ काटोगें हम तुम्हारा गला काटेंगे। कोई विद्रोह का सच।
इन्हें भी देखें👉जल उठा था दन्तेवाड़ा जब दंतेश्वरी मंदिर में नरबली दी जाती थी
इन्हें भी देखें👉पंडवानी गायिका तीजन बाई का जीवन
इन्हें भी देखें👉छत्तीसगढ़ी राज्य गीत – अरपा पैरी के धार
इन्हें भी देखें👉 महान लोग जब छत्तीसगढ़ पहूंचे
इन्हें भी देखें👉सीजी फोटो फैक्ट
इन्हें भी देखें👉 गुरू घासीदास जीवनी
इन्हें भी देखें👉पंडित रविशंकर शुक्ल का सम्पूर्ण जीवन
इन्हें भी देखें👉रामानुजन का कैम्ब्रिज विश्व विद्यालय पहुंचने का सफर
इन्हें भी देखें👉अजीत प्रमोद जोगी का जीवन
इन्हें भी देखें👉छत्तीसगढ़ के सभी जिलों के कलेक्टर के नाम 2020- 21
इन्हें भी देखें👉छत्तीसगढ़ में सामंती राज
इन्हें भी देखें👉छ0ग0 व्यापम नौकरियां आगामी 2021
इन्हें भी देखें👉छ0ग0 मंत्रालय वर्तमान रिक्त पदों की जानकारी 2021
इन्हें भी देखें 👉छत्तीसगढ़ जिला खनिज संस्थान न्यास CGDMF
इन्हें भी देखें 👉 CGPSC STATE SERVICES APPLICATION 2020-21