cg wine shop open today ! CGMCL app log-in process

4 जून 2021 से नये गाइड लाइन के अनुसार खुल गये हैं विदेशी शराब दुकान


cg wine shop open today ! cg wine shop open time



5 जून से समस्त विदेशी शराब दुकान खोली जा रही है यह शुरुआत छत्तीसगढ़ के जिलों में शुरुआत की गई है विदेशी मदिरा दुकाने सुबह 8:00 बजे से शाम 8:00 बजे तक खुली रहेगी छत्तीसगढ़ आबकारी विभाग के गाइड लाइन के अनुसार यह निर्णय लिया गया है व्हिस्की बियर के साथ समस्त विदेशी शराब अब ग्राहकों के लिए उपलब्ध की जा रही है ग्राहक सीधे सुबह 8:00 बजे से शाम 8:00 बजे के बीच आसानी से अपनी पसंद की अंग्रेजी शराब खरीद सकते हैं साथ ही खरीदने के समय मास्क जरूर पहने एवं कोरोना संक्रमण से के बचाव के समस्त गाइडलाइन को फॉलो करना अनिवार्य है

छत्तीसगढ़ आबकारी विभाग ने देशी शराब दुकान खोलने की मंजूरी
दी हैं और जल्‍द ही विदेशी शराब दूकान खोलने की कवायत भी चल रही हैं। देशी शराब दूकान
को सुबह 9 से शाम 6 बजे तक खोलने का समय निर्धारित हुआ हैं । 1 जून 2021 से विदेशी
शराब दूकान खोलने की गाइडलाइन भी आ सकती हैं। आबकारी विभाग द्वारा इस पर क्रियान्‍वयन
की तैयारी की जा रही हैं। 

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर मे ऑनलाइन शराब मंगाने के लिए बड़ी
संख्या में ऑर्डर किए जा रहे थें। हालात ये हो गए थे कि
  2 घंटे में ही  CSMCL portal का server फेल हो गया था । 17 मई 2021 की स्थिति‍ CSMCL portal को chips के द्वारा सर्वर एवं सिस्‍टम को ठीक एवं दुरस्‍त कर दिया गया है।यह अब सही
से काम कर रहा हैं।




cg wine news  – 

लेकिन यह सीधे तौर पर wine बेचा नही जा रहा हैं अभी केवल  cg
wine home delivery की ही सुविधा दी जा रही हैं। कोरोना
संक्रमण के आगामी चरण में वर्तमान में छत्तीसगढ़ के
28 जिलों
में घर पहुंच शराब सुविधा दी जा रही हैं।
 अभी cg
wine shop open करने केे कोई संकेत नही मिल
रहें है आगामी आदेश तक
 cg wine shop closed रहेंगे। cg
wine shop open time की जानकारी अपडेट की जाएगी।

Chhattisgarh
government के आदेश के अनुसार प्रति व्‍यकित 5 लिटर तक की शराब CSMCL  online
order किया जा रहा हैं। इसमें cg wine home
delivery app के माध्‍यम से CSMCL  online
delivery process booking किया जा रहा है आपको बता दें कि इसमे wine price में  additional charge ₹120 तक होम डिलीवरी चार्ज लिया जा रहा हैं।


home delivery का समय सुबह 9 बजे से शाम 8 बजे तक cg
wine home delivery कि सुविधा दी गई हैं। जिला कलेक्‍टर चाहे
तो इसमें फेरबदल कर सकते हैं उनकी निगरानी में होम डिलीवरी की जा रही है। इसमें
लिए एडवांस में पेमेंट करना होगा। यह पेमेंट
 CSMCL online app के माध्‍यम से कि जा रही है।

cg wine home delivery का रेंज ऐरिया 15 किमी के
अंदर ही सीमित है। इसके लिए 100 से 120 रूपये अतिरिक्‍त चार्ज किया जा रहा हैं।
बढ़ती मांग को देखकर अतिरिक्‍त
 wine shop से wine
home delivery को बढ़ाया जा रहा है।

cg wine home delivery
app

CSMCL app form new registration करने के लिए आवश्‍यक जानकारी

  • नाम आधार कार्ड अनुसार
  • आधार कार्ड संख्‍या
  • आधार
    कार्ड में जन्‍म वर्ष
  • मोबाईल
    नंम्‍बर
    (OTP के लिए )
  • जिला
  • डिलीवरी हेतु पता

इन जानकारी को देकर Online Order csmcl.in में जाकर  Login Portal or App registration करें।




CSMCL app detail

App download link android click here

This is an official app
by CSMCL for home delivery of Liquor. This app allows residents of Chhattisgarh
State to register and order home delivery of Liquor. Sharab / liquor /wine
delivered at your door step through online order system.

CSMCL App से wine order करने की पूरी process-

cg wine shop open today ! cg wine shop open timeApp download link android


  • सबसे पहले google
    Play store से CSMCL app डाउनलोड करें।  
  • नये
    है तो नये ग्राहक रजिस्‍टर करे
  • अपनी
    पूरी जानकारी भरें और रजिस्‍टर मे क्लिक करें।
  • अब
    एप के होम पेज पर अपना
    Registration ID and Password डालें ।
  • उसके
    बाद चुनें।
    English, Desi, or Premium Sharab Order.
  • शराब या
    बियर की मात्रा चुनें।
    quantity.
  • आर्डर
    प्‍लेस करें। 
    place order.

Order के complete होने के बाद आपको कुछ समय/ दिन में Home Delivery कर दी जाएगी।

Note-कई बार OTP आने में काफी समय लग जा रहा हैं क्‍योंकि बड़ी मात्रा में online
order
किया जा रहा है। un successful
होने की स्थिति में 5
से 7 दिन में पैसे Refund कर दिये जा रहे
हैं आपके अकांउट में। अब पुन:
CSMCL
online
wine orders में पुन: रजिस्‍ट्रेशन re-registration करें।  और order place
करें । status check करने के लिए CSMCL app portal home में LOG-IN करें ।

 

CGMCL login form online payment
helpline number- 14405 / 0771-2439600

 cg wine home delivary app news-

cg wine shop open today ! cg wine shop open time
  • cg wine priceas per
    CGMCL (cg excise depat.)
  • cg aabkari department websitehttps://excise.cg.nic.in/
  • cgmcl official websites
    https://excise.cg.nic.in/csmcl/ click
  • cgmcl  inquiry Toll Free : 14405 / 0771-2439600
  • cgmcl full forms
    CHHATTISGARH STATE MARKETING CORPORATION LIMITED
  • cgmcl address– CSIDC
    Commercial Complex, 4th,5th Floor Maha devghat Road, Raipura, Dangania Raipur CG
    492013




Note- पोर्टल में ऑनलाईन पेमेंट के अलावा ग्राहक को किसी भी व्‍यक्ति को कोई भी नगद भुगतान नहीं करना है । यदि कोई गलत होता है तो उपर दिये हेल्‍प लाइन नं पर रायपुर में सुचित करें। मदिरा का सेवन स्‍वास्‍थ्‍य के लिए हानिकारक हैं। 

By Admin