छत्तीसगढ़ बेरोजगार भत्ता की लिए आवेदन करें CG
BEROJGAAR BHATTA APPLY PROCESS 2021
छत्तीसगढ़ की वर्तमान क्रांग्रेस सरकार द्वारा चुनाव के समय
घोषित चुनावी पत्र में बेरोजगारो को
2019 से इस प्रक्रिया में बेरोजगारों का पंजीयन किया जा रहा था।
छत्तीसगढ़ में कुल पंजीकृत बेरोजगारों की संख्या नवंम्बर
2020 तक 18 लाख 90 हजार 620 के लगभग है जो कि जनवरी 2019 की स्थति में कमी हुइ है क्यों कि छत्तीसगढ़ में बेरोजगारी दर में कमी आइ है।
छत्तीसगढ़ में बेरोजगारी दर 3 प्रतिशत है जो कि भारत में काफी
अच्छे स्तर पर है यह राज्य के लिए गर्व की बात हैं।
भारत की बेरोजगारी दर – 10.8 प्रतिशत हैं
|
छत्तीसगढ़ की बेरोजगारी दर 3 प्रतिशत है।
|
हाल ही में आए श्रम एवं रोजगार विभाग के आंकड़ो के अनुसार
बेरोजगार की संख्या में लगभग 4 लाख लोगों की कमी आई है अर्थात वे रोजगारी हो गए हैं।
छत्तीसगढ़ की बेरोजगारी भत्ता के लिए पात्रता-
- युवा की आयु 18 से 40 तक की होनी चाहिए।
- रोजगार पंजीयन कार्यालय में नाम दर्ज हो।
- लाभार्थी पुर्णत कोई भी कार्य न कर रहा हो की श्रेणी में
हो। - गरीबी रेखा एवं आरक्षित वर्ग के अंतर्गत आता हो।
- विकलांग लाभार्थी ।
लाभार्थी को कितनी राशि मिलेगी बेरोजगारी भत्ता के अंतर्गत
–
लगभग 2500 रूपये प्रति माह (घोषणा पत्र के अनुसार)
सीजी बेरोजगारी भत्ता शासन का कौन सा विभाग देगा-
छत्तीसगढ़ बेरोजगार भत्ता उच्च शिक्षा विभाग, कौशल विकास
तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार विभाग द्वारा दिया जाएगा।
बेरोजगारी भत्ता के लिए समिति- छत्तीसगढ़ बेरोजगार भत्ता प्रदान करने हेतु उच्च शिक्षा मंत्री उमेश
पटेल की अध्यक्षता में 15 विभागीय समिति स्थापित की गई हैं। जिसमें पंचायत मंत्री, श्रम मंत्री
के साथ पंचायत , कृषि, वन और वित्त विभाग के सचिव सदस्यऔर श्रम कौशल विकास के प्रमुख
सचिव, वाणिज्य उद्योग, जीएडी, नगरीय
प्रशासन के प्रमुख सचिव भी को शामिल किया गया हैं।
बेरोजगारी भत्ता का विस्तार – छत्तीसगढ़ बेरोजगार भत्ता सम्पूर्ण छ्तीसगढ़ के जिले
।
बेरोजगारी भत्ता के लिए जानकारी आमंत्रित – जिले के माध्यम
से जिलो में बेरोजगारों की पहचान कर एवं नगरीय प्रशासन क्षेत्र में निकायों से एवं
रोजगार कार्यालयों से जानकारी को एकत्र किया गया जा रहा हैं।
CG बेरोजगारी
भत्ता के लिए कहां आवेदन करें-
- जिले के अपने रोजगार कार्यालय में।
- नगरीय प्रशासन विभाग में ।
- कौशल विकास संस्था से भी जानकारी जी जा सकती हैं।
छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा बेरोजगार भत्ता प्रदान करेगी साथ
ही रूके हुए सभी छग भर्तीयों को भी जल्द ही प्रभाव में ला सकती है। बेरोजगारों के लिए
यह सुविधा अच्छी तो है ही साथ ही राज्य की छवि में भी सुधार ला सकती हैं।
See More 💬नर्सिंग कॉलेज लिस्ट एवं जानकारी छग में l Nursing college in chhattisgarh full list ! gnm nursing college in chhattisgarh
See More 💬डेंटल कॉलेज लिस्ट एवं जानकारी छग में Dental College In Cg ! List Of All Chhattisgarh Dental College
See More 💬होमियोपैथी कॉलेज लिस्ट एवं जानकारी BHMS college in Chhattisgarh All list homeopathy college in bilaspur, raipur
See More 💬आर्युर्वेद कॉलेज लिस्ट छग cg ayurvedic college list ! BAMS college in Chhattisgarh
See More 💬नौकरी के लिए बेस्ट IGNOU कोर्स । 12 वीं के बाद
See More💬 स्टेनोग्राफर कोर्स प्राइवेट कॉलेेज ITI stenography course ! private college in chhattisgarh
See More💬प्राइवेट आईटीआई कॉलेज Private iti college in raipur chhattisgarh
See More💬 ड्राप्टमेंन ट्रेड की जानकारी एवं कॉलेज छग में ITI college cg ! iti Draughtsman (Civil) & Draughtsman (Mechanical) trade details!