Cg bhuiya naksha khasra check and download process
cg bhuiya naksha khasra : राजस्व विभाग ने cg bhuiya naksha khasraऑनलाइन चेक एवं डाउनलोड करने की सुविधा
प्रदान किया है। इससे अब chhattisgarh
के सभी जिलों का भू नक्शा मैप ऑनलाइन प्राप्त किया जा सकता है। chhattisgarh bhuiya naksha khasra की official website पर सभी जिलों का cg bhuiya naksha khasra map available
है। लेकिन बहुत लोगों को नहीं पता कि इसे download कैसे करते है।
हमने यहाँ cg bhuiya naksha khasra भू नक्शा ऑनलाइन चेक कैसे करते है इसके
बारे में आसान जानकारी यहाँ दिया है। अगर आप भी घर बैठे अपने खेत प्लाट या जमीन
का नक्शा प्राप्त करना चाहते है तब इस post में बताये गए स्टेप को पूरा और ध्यान से पढ़िए।
जिससे आपको मैप निकालने में कोई परेशानी नहीं आएगा।
chhattisgarh के जिलों की लिस्ट जिनका भू नक्शा ऑनलाइन उपलब्ध है –
chhattisgarh के किन किन जिलों का भूमि नक्शा ऑनलाइन उपलब्ध है उनकी लिस्ट हमने
नीचे दिया है। इन सभी जिलों के निवासी घर बैठे अपने जमीन का नक्शा प्राप्त कर सकते
है।
- Raipur
- Durg
- Bastar
- Kanker
- Bijapur
- Narayanpur
- Sarguja
- Jashpur
- Koriya
- Janjgir Champa
- Rajnandgaon
- Bilaspur
- Korba
- Dhamtari
- Mahasamund
- Kabirdham
- Gariyaband
- Mungeli
- Balodabazar
- Bemetara
- Balod
- Kondagaon
- Raigarh
- Dantewada
- Soorajpur
- Balrampur
- Sukma
- Guarela Pendra Marwahi
cg bhuiya naksha khasra online check and download process-
अपने खेत प्लाट या किसी भी जमीन का नक्शा
निकालने के लिए आपको राजस्व विभाग chhattisgarh की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है। वेबसाइट पर नक्शा प्राप्त करने के
लिए आपको निर्धारित प्रक्रिया का पालन करना होगा। यहाँ हमने नक्शा निकालने की सभी
स्टेप को सरल भाषा में बता रहे है। आप इसे ध्यान से पढ़कर फॉलो करें।
- https://bhuiyan.cg.nic.in वेबसाइट को ओपन करें
cg भू
नक्शा ऑनलाइन चेक करने के लिए अपने मोबाइल या कंप्यूटर में कोई भी इंटरनेट वेब
ब्राउज़र ओपन करें। इसके बाद Bhuiyan-Chhattisgarh Land Records https://bhuiyan.cg.nic.in वेबसाइट को ओपन करें। आपकी सुविधा के
लिए हमने यहाँ इसका डायरेक्ट लिंक यहाँ दे रहे है। इसके द्वारा आप सीधे वेबसाइट पर
जा सकेंगे – यहाँ क्लिक करें
- भूमि संबंधी जानकारी पर क्ल्कि करें
- District, Taluk और Village सेलेक्ट करें
bhuiyan.cg.nic.in की ऑफिसियल वेबसाइट खुल जाने के बाद लेफ्ट साइड में अपना District सेलेक्ट करें। इसके बाद अपना Taluk और Village सेलेक्ट करें।
- Block Number और Survey
Number सेलेक्ट
करें
Number सेलेक्ट
करें
अब नीचे आपको अपने जमीन का block number (cg bhuiya naksha khasra
number)और survey number सेलेक्ट करना है। ये दोनों डिटेल आपके
जमीन के रिकॉर्ड में उपलब्ध होगा। block और survey
number सेलेक्ट
करने के नीचे Search बटन पर क्लिक करें।
- naksha khasra map पर क्लिक करें
इसके बाद मैप में आपके जमीन सेलेक्ट हो जायेगा।
यानि आप जिस block और survey naksha khasra number को सर्च करेंगे वो जमीन मैप में दिखाई
देंगे। इस जमीन का नक्शा प्राप्त करने के लिए मैप पर क्लिक करें।
- Map Report ऑप्शन को सेलेक्ट करें
जैसे ही मैप पर क्लिक करेंगे, स्क्रीन पर Plot Info दिखाई देगा। इसमें जमीन से सम्बंधित
विवरण रहेंगे। नक्शा निकालने के लिए नीचे Map Report ऑप्शन को सेलेक्ट करें।
- भू नक्शा चेक करें
Location
State: Chhattisgarh
District :
Tehsil :
RI :
Village :
Plot Info
इस प्रकार की जानकारी प्रविष्ठ कर के Plot Info शो होगा।
जैसे ही Map Report ऑप्शन को सेलेक्ट करेंगे, आपके
जमीन का भू नक्शा स्क्रीन पर खुल जायेगा। इस मैप में आपके जमीन से सम्बंधित विवरण
रहेगा। इसे आप चेक कर सकते है।
cg bhuiya naksha khasra Download करें
इस पूरी प्रक्रिया से बड़ी आसानी आप अपने जमीन
का भू नक्शा मैप को डाउनलोड या प्रिंट भी कर सकते है। इनके द्वारा आप मैप को अपने मोबाइल या कंप्यूटर
में सेव कर सकते है।
chhattisgarh bhuiya naksha khasra के सभी जिलों का भू नक्शा ऑनलाइन निकाल
सकते है। इसके साथ ही राजस्व विभाग के कार्यालय से भी जमीन का नक्शा प्राप्त किया
जा सकता है। अगर ऑनलाइन आपके जमीन का नक्शा मैप नहीं मिल रहा हो तब ऐसी
स्थिति में राजस्व विभाग के कार्यालय से भी नक्शा निकलवा सकते हो। साथ ही साथ CSC center से भी बड़ी आसानी से chhattisgarh bhuiya naksha khasra निकाला जा सकता हैं।