बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर निबंध । छत्तीसगढ़ में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना (Beti Bachao Beti Padhao)
छत्तीसगढ़ में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना-
बेटी बचाव बेटी पढ़ाओ योजनांन्तर्गत छत्तीसगढ़
राज्य के जिला रायगढ़ के बाद वर्तमान में जिला बीजापुर को मल्टीसेक्ट्रॉल हस्तक्षेप
जिले के रूप में चयनित किया गया है।
वर्तमान में बेटी लिंगानुपात एवं बेटी शिक्षा
पर सरकार बहुत बल दिया गया है और दिया जा रहा है। लड़कियों की शिक्षा के लिए अलग से
बालिका विद्यालयों एवं महाविद्यालयों की स्थापना की गयी है। बाल विवाह एंव दहेज प्रथा
पर कानूनी चोट मारी जा रही है। किन्तु सरकार
का भी प्रयास घोर तम में जूगनु का प्रकाश भर है। लोगों को यह समझना होगा की नारी किसी
भी मामले में पुरूष से पीछे नहीं है। जिस देश में बेटी का शिक्षा का प्रतिशत जितना
ज्यादा है वह देश उतना ही विकसित है। इसलिए बेटी को शिक्षित करना उतना ही जरूरी है
जितना बेटा को।
समाज में यह नारा देना होगा-
बेटी बचाओं, बेटी पढ़ाओं
बेटी बचाओं बेटी हत्या महा पाप।
बेटा बेटी एक समान ।
शिक्षा पाकर बने महान।।
महादेवी वर्मा ने कहा था कि – एक बेटी या
स्त्री को शिक्षित बनाना एक पुरूष को शिक्षित बनाने से अधिक लाभदायक है। यदि एक पुरूष
शिक्षित बनता है तो उससे एक ही व्यकित को लाभ होता है, किन्तु एक स्त्री यदि शिक्षित बनती है
तो उससे एक पूरा परिवार शिक्षित हो जाता है। इसलिए नारी को अशिक्षित रखना घारे पाप
है।