covid 19 नियमों का
परिपालन करते हुए अपने मित्र को पत्र लिखिए। Write a letter to your friend following covid 19 rules.
covid 19 नियमों का परिपालन करते हुए अपने मित्र को
पत्र लिखिए।
तालपुरी, रायपुर
1/1/2022
प्रिय मित्र विरेन्द्र,
सप्रेम नमस्ते।
तुम्हारा पत्र मिला। यह जानकर खुशी की
हुई की तुम कोरोना के लक्षण से ठीक हो चुके हो। पिछले पत्र में पता चला था कि तुम्हें
सांस लेने की परेशानी हो रही थी टेस्ट में पता चला था कि कोरोना के लक्षण तुममे पाये
गए और तुमने covid 19 की रोकथाम के सारे नियमों का पालन कर अपना
इलाज करवाया और स्वस्थ हुऐ।मैं तुम्हें इस पत्र के माध्यम से मैं यह बता रहा हूँ
कि इस समय सभी जगह लगे लाकडाउन में covid 19 का नियम का परिपालन कैंसे करे और कोरोना
से कैसें रोकथाम एवं बचाव करें।
जैसे ही मेरे शहर में लॉकडाउन लगा स्कूल
बंद हुआ, मैं घर चला गया । मेरी मां देखकर बहुत
ही प्रसन्न हुई। मेरे परिवार के सभी सदस्य वर्तमान में घर में ही कोई भी अनावश्यक
बाहर नहीं निकल रहा है। अगर यदि कोई आवश्यक काम एंव समान की जरूरत होती है तो विशेष
परिस्थिति में ही बाहर निकलता है । हर समय मास्क पहना होता है समय समय पर हाथों को
सेनेटाइजर के साफ करना होता है। हमें अपना समय कुछ न कुछ घर में ही रहकर नयी चीजें
एवं घरेलू काम काज में देनेा चाहिए। कुछ समय पर्यावरण के लिए अपने बगिचे में भी
देंना।
इस अवकाश में पढ़ाई के लिए समय निश्चित
करना चाहिए। और ऑनलाइन क्लाश को अडेंट करना एवं होमवर्क पूरा करना चाहिए। वरना हमारा
पाठ्यक्रम अधुरी रह जाएगा।
मेरी बात करें तो मैं घर पर चाचाजी से पढ़ाई
कर रहा हूं। छूट्टी समाप्त होने पर मैं घर से स्कूल ही आ जाएगॉ।
आशा है तुम स्वस्थ रहोगे और कोविड 19
के नियमों का परिपालन कर संक्रमण से अपने को और अपने परिवार को बचाओगे।
तुम्हार मित्र
रेाल न0/आपका नाम