Cg Board Practical Exam Time Table 2023- छत्तीसगढ़ माध्यमिक
शिक्षा मंडल की प्रायोगिक परीक्षा 10
जनवरी 2023 से शुरू होगी। प्रायोगिक परीक्षा को लेकर माशिमं के अधिकारियों ने केन्द्र
प्रभारियों को सपष्ट निर्देश जारी किया है। माशिमं के अनुसार 10 वीं और 12 वीं की
प्रायोगिक परीक्षा का आयोजन 10 से 31 जनवरी के बीच किया जाएगा। प्रायोगिक परीक्षा
का आयोजन कराने के लिए छात्रों को अलग-अलग समय दिया हैं। जो छात्र प्रायोगिक
परीक्षा में शामिल नहीं होगें। उसे अनुपस्थित माना जाएगा और प्रायोगिक परीक्षा
देने का दोबारा मौका नहीं मिलेगा।
cgbse ने
छात्रों के अलावा स्कूल प्रबंधन को प्रायोगिक परीक्षा समय पर कराने और छात्रों के
नंबर पोर्टल पर समय पर अपलोड करने के निर्देश दिये हैं।
आपको
बता दें कि 2022-23 में cgbse के अंतर्गत परीक्षा में शामिल होने के लिए इस सत्र में 6
लाख 55 हजार 353 छात्रों ने रिजस्ट्रेशन कराया है। इसमें कक्षा 10वीं के 3लाख 35
हजार 239 और 12वीं के 3लाख 20 हजार 114 छात्र शामिल हैं।