Chhattisgarhi News-ग्राम
पंचायतों को मिलेगा प्रति
वर्ष 10 हजार रुपये की राशि
- बस्तर
में प्रियंका गाँधी 13
अप्रैल
को पहुंची उनके बस्तर आने पर
भूपेश बघेल ने एक प्रमुख योजना
की शुरूआत की । इस योजना का
नाम है मुख्यमंत्री आदिवासी
परब सम्मान निधि योजना
(Mukyamantri
adiwasi parab nidhi yojna) ।
क्या
है मुख्यमंत्री
आदिवासी परब सम्मान निधि योजना
(Mukyamantri
adiwasi parab nidhi yojna)
- मुख्यमंत्री
आदिवासी परब सम्मान निधि योजना
(Mukyamantri
adiwasi parab nidhi yojna) जैसा
कि नाम से समझ आता है कि परब
अर्थात ज्यौहार को मनाने के
लिए निधि योजना है ।
- मुख्यमंत्री
आदिवासी परब सम्मान निधि योजना
(Mukyamantri
adiwasi parab nidhi yojna) के
अंतर्गत आदिवसी त्यौहार,
तीज,
पर्व
आदि को बेहतर मनाने के लिए
राज्य शासन की ओर ग्राम पंचायतों
में गरिमामयी रूप दे आर्थिक
सहायता दी जा रही है ।
मुख्यमंत्री
आदिवासी परब सम्मान निधि योजना
(Mukyamantri
adiwasi parab nidhi yojna) में
ग्राम पंचायतों को कितनी राशि
मिलेगी–
- इस
योजना के अंर्तगत 5
हजार
की दो किस्त में कुल 10
हजार
राशि ग्राम पंचायतों को प्रदान
की जाएगी ।
मुख्यमंत्री
आदिवासी परब सम्मान निधि योजना
(Mukyamantri
adiwasi parab nidhi yojna) की
शुरुआत कब हुई–
13
अप्रैल
2023
को
बस्तर के जगदलपुर से इस योजना
की शुरुआत हुई ।
- आपको
बता दें कि यह राशि केवल बस्तर
संभाग के लिए लागू है अर्थात
बस्तर के त्यौहारों को सामूहिक
रूप से मनाने के लिए यह योजना
बनाई है । - अब
तक बस्तर संभाग में 1840
ग्राम
पंचायतों को राशि अनुदान के
रूप में प्रदान की जा रही है
।प्रदेश में बस्तर क्षेत्र
में कांग्रेस नेत्री प्रियंका
गाँधी विशिष्ट अतिथि के रूप
में आई हुई है ।