विवाह संबंधित स्‍वप्न swapn phal, sapno ka matlab !  swapan vichar! swapna phal in hindi 202३

     


 

दोस्‍तों, swapna shastra के अनुसार स्‍वप्‍न में देखा गया वाक्‍या का संबंध जीवन में जरूर होता हैं कई लोंगो  का‍ विश्‍वास है कि swapna vichar का अर्थ सही मायनें में काम करता है। swapn phal हमें अपने दिनचर्चा एवं भविष्‍य के बारे में निश्‍चित ही कोई न कोई swapn fal जरूर सिद्ध होता है।

इस पोस्‍ट में इस Swapn से मिलता है Vivah
के संकेत एवं विवाह से संबंधित  swapn phal स्‍वप्न फल के बारें में देखेगे। दोस्‍तों कुछ प्रकार के स्‍वप्‍न एक विशेष प्रकार का swapn phal देते हैं। स्‍वप्न शास्‍त्रों में उल्‍लेखित दांपत्‍य जीवन एवं प्रम प्रसंगों से सम्‍बंधित स्‍वप्न फल का swapna vichar  स्‍वप्न विचार यहां दर्शाया गया है-

Vivah swapn phal, sapno ka matlab  विवाह स्‍वप्न


  • स्‍वप्न शास्‍त्र के अनुसार
    नींद में आने वाले सपनों से भी प्रेम विवाह होने या ना होने के संकेत प्राप्‍त
    होते हैं।
  • स्‍वप्न में रंग बिरंगे फूलों से भरा बगीचा देखना प्रेम विवाह में सफलता का
    संकेत हैं।
  • स्‍वप्न में किसी को प्रेम प्रस्‍ताव रखते देखना शादी में विलंब होने का
    संकेत हैं।
  • स्‍वप्न में नीलकंठ देखना विवाह होने का संकेत हैं।
  • स्‍वप्न में उड़ती तितली दूर जाते देखना वैवाहिक जीवन में परेशानी के संकेत
    हैं।
  • स्‍वप्न में उड़ती तितली पास आते देखना प्रेम विवाह में सफलता का संकेत हैं।
  • स्‍वप्न में गुड्डें गुडिया देखना शीघ्र ही विवाह होने का संकेत हैं।
  • स्‍वप्न में करी खाते देखना विधवा या विधुर से विवाह होने का संकेत हैं।
  • स्‍वप्न में चमकते कपड़े देखना मान सम्‍मान में वृद्धि एवं शीघ्र ही विवाह
    होने का संकेत हैं।
  • स्‍वप्न में किमती में अंगूठी उपहार में प्राप्‍त होते देखना शीघ्र ही विवाह
    होन का संकेत हैं।
  • स्‍वप्न में नुकिले हथियार देखना पारिवारिक जीवन में क्‍लेश होने का संकेत
    हैं।
  • स्‍वप्न में किमती आभूषण खोते देखना दांपत्‍य जीवन में परेशानी आने का संकेत
    हैं।
  • स्‍वप्न में किसी का विवाह होते देखना शीघ्र ही विवाह होने का संकेत हैं।



  • स्‍वप्न में केवल बड़े भवन अथवा बिल्‍ली को देखना प्रेम संबंधों में परेशानी
    आने का
     संकेत हैं।
  • स्‍वप्न में बैल को पानी पीता देखना दांपत्‍य जीवन में सफलता का संकेत हैं।
  • स्‍वप्न में अपने प्रेमी के साथ में फूलों के बगीचें में घूमते-फिरते देखना
    शीघ्र ही विवाह होने का और सुखी दांपत्‍य जीवन का संकेत हैं।
  • स्‍वप्न में सुंदर कलाकारी वाले ड्रेस देखना सुंदर और सुशील जीवन साथी प्राप्‍त
    होने का संकेत हैं।
  • स्‍वप्न में स्‍वयं को नाचते देखना शीघ्र विवाह होने का और वैवाहिक सुख में
    वृद्धि होने का संकेत हैं।
  • स्‍वप्न में सुंदर स्‍त्री की साड़ी देखना अपने प्रेम पात्र से शीघ्र मिलने
    का संकेत हैं।

swapna phal in hindi 202३

  • स्‍वप्न में सुंदर लड़की से मस्‍ती करते देखना और लड़की को हंसते देखना भोग
    विलास प्राप्‍त होने का संकेत हैं।
  • सपने में कपड़े खोलते देखना प्रेम और स्‍त्री सुख प्राप्‍त होने का संकेत हैं।
  • स्‍वप्न में स्‍वयं को शहद का सेवन करते देखना शीघ्र ही विवाह होने का संकेत
    हैं।
  • स्‍वप्न में स्‍वयं को हवाई जहाज चलाते हुए देखना विवाह होने का संकेत हैं।
  • स्‍वप्न में स्‍वयं को केला खाते देखना प्रेम एवं वैवाहिक जीवन के लिए अशुभ
    संकेत हैं।
  • स्‍वप्न में स्‍वयं को कंगन पहनते देखना शीघ्र वैवाहिक बंधन में बंधने का सं‍केत
    हैं।
  • स्‍वप्न में स्‍वयं को मंदिर अथवा पूजा स्‍थान पर पूजा-अर्चना करते देखना
    प्रेम विवाह में सफल होने का संकेत हैं।
  • स्‍वप्न में अपनों से संबंध टूटते देखना शीघ्र ही विवाह होने का संकेत हैं।
  • स्‍वप्न में किसी भवन या महल से बाहर आते देखना सगाई टूट ने का संकेत हो सकता
    हैं।
  • स्‍वप्न
    में अपने प्रेमी
    ,पति
    पत्‍नी को अन्‍य के साथ में अनैतिक संबंध बनाते देखना अच्‍छे चरित्र के जीवन साथी
    प्राप्‍त होने का संकेत हैं।
  • स्‍वप्‍न में अपने शरीर पर भस्‍म लगाते देखना शीघ्र ही विवाह एवं गृहस्‍थ सुख
    में वृद्धि का संकेत हैं।
  • स्‍वप्न में जलती मोमबत्‍ती देखना शीघ्र ही विवाह का संकेत हैं।
  • स्‍वप्न में रसीले फल खाते देखना शीघ्र ही विवाह का संकेत हैं।
  • स्‍वप्न में सुपारी देखना शीघ्र ही विवाह का संकेत हैं।
  • स्‍वप्न में हिरन देखना शीघ्र विवाह एवं धन लाभ का संकेत हैं।
  • स्‍वप्न में केतली के फूल देखना दांपत्‍य जीवन सुख शांति का संकेत हैं।
  • स्‍वप्न में मोर का जोड़ा देखना दांपत्‍य सुख में वृद्धि होने का संकेत हैं।
  • स्‍वप्न में कोयला देखना प्रेम संबंधों में कष्‍ट होने का संकेत हैं।
  • स्‍वप्न में खरगोश पर बैठते देखना शीघ्र ही विवाह का संकेत हैं।
  • स्‍वप्न में नवयौवना देखना शीघ्र ही विवाह का संकेत हैं।
  • स्‍वप्न में स्‍वयं को पान खाते देखना शीघ्र ही विवाह का संकेत हैं।
  • स्‍वप्न में बर्फ देखना शीघ्र ही विवाह का संकेत हैं।
  • स्‍वप्न में मछली देखना शीघ्र ही विवाह का संकेत हैं।
  • स्‍वप्न में नवजात शिशु देखना शीघ्र ही विवाह का संकेत हैं।
  • स्‍वप्न में स्‍वयं किसी को नारियल देते देखना शीघ्र ही विवाह का संकेत हैं।
  • स्‍वप्न में गुलाबी रंग की चीजें देखना शीघ्र ही विवाह का संकेत हैं।
  • स्‍वप्न में स्‍वयं को सुंरग में देखना प्रेम संबंध अथवा वैवाहिक जीवन
    परेशनियां आ सकती हैं।
  • स्‍वप्न में शव देखना गृहस्‍थ जीवन में संकटों के आने का संकेत हैं।



  • स्‍वप्न में बाजार में घुमते देखना मनपसंद जीवन साथी प्राप्‍त होने का संकेत
    हैं।
  • स्‍वप्न में सोने के आभूषण देखना समृद्ध परिवार में विवाह होने का संकेत हैं।
  • स्‍वप्न में हीरे जवाहरात या हीरे के आभूषण उपहार में प्राप्‍त होने देखना
    दांपत्‍य जीवन में परेशानियां आ सकती हैं।
  • स्‍वप्न में प्रणय दृश्‍य देखना प्रेम संबंध में परेशानि आने के संके त हैं।
  • स्‍वप्न में सर्कस जेसी कलाबाजी देखना उसके प्रेम में कोई तीसरा व्‍यक्ति दखल
    देने का संकेत हैं।
  • स्‍वप्न में स्‍वयं को संगीत सुनते हुए देखना प्रेम संबंध में सफलता प्राप्ति
    का संकेत हैं।
  • लड़की का स्‍वप्न में स्‍वयं को बिस्‍तर पर चद्दर बिछाते हुए देखना किसी से
    जल्‍दी प्रेम होने का या अपना प्रेम विवाह होने का संकेत हैं
  • लड़की का स्‍वप्न में किसी चिडि़या को चहचहाती हुई देखना प्रेम विवाह होने का
    संकेत हैं।


tags-swapn phal, swapn fal,swapna vichar,swapan vichar,स्‍वप्न फल,swapna phal in hindi 2023

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *