सर्दियों में स्कीन केयर टिप्स Man के लिए
रूखी सुखी बेजान हो जाती है और Man इस पर कोई भी ध्यान नहीं देखे। वे इसके
लिए कोई सी क्रिम लगा लेते है मगर वे बेअसर रहता है और लोगों के सामने वे कोई सा मास्चराइजर
लगा कर तैलीय स्कीन लेकर घूमते रहते है लोग इस को नोटिस करते रहते है।
आपको हम बताते है सर्दियों में फेस स्कीन को चमकदार एवं फ्रेस
कैसे रखे यह काफी असरकारक एवं रामबाण साबित हुई है। इसका प्रयोग महिलाए भीअवश्य
कर सकती है आइये देखे —
सर्दियों में स्कीन केयर टिप्स हिन्दी में जानकारी देखें-
अरंडी का तेल Castor oil
कैस्टर का तेल ठंड के दिनों में स्कीन को गर्म रख कर फटने एवं सुखने
से बचाता है यह रामबाण तरीका है
विधि– कैस्टर का तेल बहुत गाढ़ा होता है एवं गर्म
कर देता है इसलिए सीधे लगाया नहीं जा सकता इसके लिए कैस्टर का तेल में गुलाब जल मिलाकर अपने फेस एवं शरीर के दूसरे हिस्से में लगाया जाता है। इस तैल को थोड़ी सी मात्रा
में लेकर हाथ या कॉटन से गुलाब जल को मिलाकर अपने स्कीन में चारों ओर अच्छी से मसाज
करना चाहिए । इस विधि का प्रयोग रात को ही करना चाहिए।क्योंकि इसका घनत्व ज्यादा
होता है इससे त्वचा तैलीय दिखती है । इसलिए दिन में लगाकर घर से बाहर नहीं जाया जा
सकता है।
जैतून का तैल
जैतून का तैल या Olive oil यह भी बहुत अच्छा
तरीका है ठंड में यह त्वचा को चमकदार एवं गोरा बना देता है
विधि— इस तेल को भी गुलाब जल में मिलाकर रात में सोने से पहले अपने स्कीन
पर अच्छे से लगाकर सोये सुबह गुनगुुुना पानी से मुंह धोये । यह विधि बच्चों के साथ महिला
एवं पुरूष में भी अच्छा रीजल्ट देता है।
विधि— ग्लिसरीन एवं गुलाब के तेल को अच्छे से
मिलाकर अपने फेस पर कॉटन से मसाज करे। यह ठंड में फेस को Dry होने से बचाता है । यह विधि को दिन में लगाकर इस्तेमाल किया जा सकता है।
यह सभी वर्ग के लोगों के लिए कारगर है। इसके अलावा फेस में चमक खूबसुरती बढ़ती है।
बोरो प्लस , वेसलिन, बोरोलिन का प्रयोग
यह भारत में सर्वाधिक उपयोग किया जाता है। यह स्कीन को सुखने से बचाता
है एवं एंटीसेप्टिक का कार्य करता है।
विधि— दिन के समय बहुत थोडे़ से मात्रा में इसे
लेकर अपने स्कीन में लगाना चाहिए। और रात में त्वचा न फटे इसलिए अधिक मात्रा मे लेकर
अपने स्कीन को पूरी तरह से कवर कर लेना चाहिए । और सुबह पानी से धोकर गुलाब के तेल
या गुलाब जल को लगाना चाहिए। बहुत अच्छा रीजल्ट देता है।
इन विधियों का प्रयोग कर इस ठंड़ के मौसम में भी अपनी त्वचा को शानदार बनाया जा सकता है। 👨👨👨👍