यह लक्षण दिखें तो तुरन्‍त डॉक्‍टर के पास जायेंं वरना……  

Dangerous Symtoms for Dangerous Diesese

आज
का मानव काफी समझदार एवं जागरूक हो चुका है इन्‍टरनेट के सर्च से वो लगभग सारी
जानकारी एक क्लिक में पा लेता है। 

इस पोस्‍ट के माध्‍यम में हम उन 20 लक्षणों को
देखेंगे जो गंभीर एवं खतरनाक बीमारी के ओर संकेत देते है । इसके जानकारी से तुरंत
ही समय पर डॉक्‍टर के पास रेफर होना चाहिए और पेसेन्‍ट के बहुमूल्‍य जीवन को बचा
सकें ।

dangerous symtoms for disease


जिस
व्‍यक्ति में यह एक या एक से अधिक लक्षण दिखाई दें
, वह निश्चित रूप से इतना ज्‍यादा बीमार है कि
उसका घरेलु ढंग से इलाज करने की बजाये किसी डॉक्‍टर द्वारा इलाज किया जाना चाहिए
,
वरना उसका जीवन किसी खतने में हो सकता है । ऐसे में जितनी जल्‍दी हो
सके
, डाक्‍टरी सहायता लें ।

  • शरीर के किसी भी भाग से बहुत ज्‍यादा खून बहना ।

  • सांस लेने में अत्‍यन्‍त कठिनाई । आराम करने पर भी कोई लाभ न
    हो ।

  • खांसी के साथ खून आना ।

  • होठों और नाखूनों पर नीलापन छा जाना । (यदि यह नया हो )

  • जिस व्‍यक्ति को जगाया न जा सकें (बेहोसी)
dangerous symtoms for disease



  • पेशाब में खून ।

  • कोई भी ऐसी तेज और लगातार दर्द जो 3 दिन से ज्‍यादा रहे ।

  • व्‍यक्ति जब इतना कमजोर हो कि उठते ही बेहोश होकर गिर पड़े ।

  • तारकोल जैसी काली पोट्टी आना । उल्‍टी में मल या खून आना ।

  • तेज बुखार 39 डिग्री सेन्‍टीग्रेड के उपर जो उतरे नहीं य 4से 5
    दिन तक रहे ।

  • लम्‍बी अवधि तक धीरे-धीरे वजन घटते रहना ।

  • शरीर के किसी भी हिस्‍से में कोई ऐसी गिल्‍टी जो लगातार बड़ी
    होती जा रही हो ।

  • एक से ज्‍यादा दौरे (कनवल्‍शंस)

  • तेज उल्टियां या दस्‍त जो एक एक से ज्‍यादा दिन तक रहें।
    बच्चों में यही लक्षण कुछ घण्‍टों तक रहें तो भी उतने ही खतरनाक हो सकते हैं ।

  • ऐसे व्‍यक्ति को उल्टियों के साथ पेट में लगातार तेज दर्द
    जिसे दस्‍त न लगे हों । यह जिसे पोटटी न आ रही हो ।

  • कडी गर्दन और धनुषाकार कमर । जबड़ा कड़ा हो तब भी , न हो तब भी ।

  • ऐसा घाव जो बढ़ता रहे और इलाज के बाद भी न ठीक हो ।

  • जब व्‍यक्ति एक या एक से ज्‍यादा दिन तक पानी या कोई भी तरल
    पदार्थ का सेवन न कर सकें ।


  • जब किसी व्‍यक्ति को एक या एक से ज्‍यादा दिन पेशाब न आये।

गर्भ
अवस्‍था और प्रसव सम्‍बन्‍धी समस्‍याएं ।

गर्भ
अवस्‍था के दौरान रक्‍त स्‍त्राव

मंह
का सुजना और आखिरी महीनों में नजर कमजोर होना ।

पानी
शुरू होने और पीड़ा शुरू होने के बाद भी काफी समय तक बच्‍चा न होना ।


           तेज रक्‍त स्‍त्राव (खुन बहना)


इस पोस्‍ट में यह लक्षण दिखें तो तुरन्‍त डॉक्‍टर के पास जायेंं वरना….। Dangerous Symtoms for Dangerous Diesese देखी हमें सुझाव दें। 

 

By Admin