About Mafia In Hindi| माफिया
क्या है । माफिया कौन होते
हैं ।
माफिया
(Mafia) क्राइम
करने वालों का एक नेटवर्क होता
है । उनका लीडर माफिया डॉन
कहलाता है ।
ऐतिहासिक
तौर पर पहले राजनेताओं के
माध्यम से कुछ गुण्डे पाले
जाते थे जो आगे चलकर पावरफुल
होकर एक बड़े गैंग के रूप में
तैयार होते हैं और अंत में
बड़े दमदार माफिया का रूप ले
लेते हैं । भारत के कुछ माफिया
गुर्गे एवं डॉन इस प्रकार है–
हाजी मस्तान,
करीम लाला,
दाऊद
इब्राहिम, यूसुफ
पटेल, वरदराफिन
मुदलियार, आलमज़ेब,
बाबू रेशम,
अरुण गौली,
शब्बीर
इब्राहिम कुछ नाम, प्रमुख
हैं। वे मटका और शराब के अड्डों
को लूटने और चाकूबाजी का सहारा
करते थें और सड़कों पर आंतक
मचाते थें ।
माफिया जो कि अंडरवर्ड से जुड्े हुए होते हैं ।
जिनकी खुफिया तंत्र एवं गिरोह
मजबूत होती है । उनको चंदा
नेताओं एवं सेलेब्रिटी से
डराकर या अन्य माध्यम से मांगा
जाता है । साथ ही उनका गैर
कानूनी कामों में बड़ा हाथ
होता हैं ।