मशरूम क्‍या है:-



⦿मशरूम
एक विशेष प्रकार की फफूंद का फलन काय होता है जो पुरातन काल से ही हमारे आहार में
उपयोग होता रहा है 


⦿विश्व भर में मशरूम की दो हजार के करीब प्रजातियां पाई जाती है
जबकि भारत में 200 जातियां ही पाई खाने युक्त उपयुक्त है 


⦿आज हमारे देश की बढ़ती
जनसंख्या के लिए पौष्टिक भोजन की आवश्यकता है 


⦿मशरूम का पौष्टिक आहार के रूप में
विशेष स्थान है 


⦿मशरूम की खेती बेरोजगार युवाओं के लिए एक लाभदायक व्यवसाय है मशरूम
पाक कला की दुनिया की आकर्षक सामग्री है इन्हें अलग-अलग तरीके से पकाया जाता है 


⦿खाए जाने वाले मशरूम की कई किस्में है और उनकी खुशबू बनावट और स्वाद भी अलग-अलग
होते हैं 


⦿स्वाद और बनावट में अंतर के बावजूद मशरूम विटामिन कैल्शियम मैग्नीशियम
सेलेनियम कॉपर और अन्य महत्वपूर्ण खनिजों का एक बड़ा स्रोत है 


⦿यह भारत यह मानव
शरीर को बड़ी संख्या में स्वास्थ्य लाभ देते हैं


⦿मशरूम अपने औषधीय और चिकित्सकीय
गुणों के लिए जाने जाते हैं इन्हें कैंसर के उपचार विटामिन डी सप्लीमेंट ट्यूमर
में सुधार डिमेंशिया मोटापा रोकने और अन्य चीजों में बुढ़ापे से जुड़ी अन्य कई
बीमारियों के लिए शोध किया जा रहा है मिलने वाले सभी स्वास्थ्य लाभों का उल्लेख
किया गया है


 ⦿हमारे देश में व्यवसायिक तौर पर तीन प्रकार के मशरूम का उत्पादन होता
है 


⦿इसमें धान का पैरा मशरूम,आयस्टर मशरूम
और सफेद बटन मशरूम शामिल है



मशरूम के चमत्‍कारी गुण एवं फायदें:-

⦿मशरूम
पोषक गुणों से भरपूर एक शाकाहारी भोजन है जो पोस्टिक पौष्टिकता की दृष्टि से
शाकाहारी मांसाहारी भोजन के बीच का स्थान रखती है 


⦿इसमें उच्च कोटि के प्रोटीन के
अलावा विटामिन बी व सी खनिज पदार्थ जैसे पोटेशियम फॉस्फोरस वल्लुहा पाए जाते हैं
मशरूम में लौह तत्व यद्यपि तुलनात्मक रूप से कम मात्रा में पाए जाते हैं फिर भी यह
उपलब्ध अवस्था में होने के कारण रक्त में हीमोग्लोबिन के स्तर को बनाए रखते हैं
जिसके कारण यह रक्त की कमी की शिकार अधिकांश ग्रामीण महिलाओं व बच्चों के लिए एक
सर्वोत्तम आहार है 


⦿भारत जैसे विकासशील देशों में प्रोटीन की कमी एक समस्या है जो
कृषि वैज्ञानिक के लिए चिंता का विषय है विश्व भर में मशरूम प्रोटीन को वनस्पति
प्रोटीन से श्रेष्ठ और पशु प्रोटीन जैसा उत्तम माना गया है मशहूर मशरूम में उच्च
कोटि के प्रोटीन प्रचुर मात्रा में खनिज विटामिन लवन विद्यमान है उच्च कोटि के
प्रोटीन का अर्थ इसमें सभी आवश्यक अमीनो एसिड उपस्थित होते हैं कुछ अमीनो एसिड जो
दलहनी फसलों में नहीं होते वह मशरूम में उपस्थित होते हैं 


⦿इसके अतिरिक्त इसमें
रेशे की अधिकता होने के कारण यह कब अपन सहित पेट के विभिन्न विकारों को दूर करता
है साथ ही इसमें शरीर में कोलेस्ट्रॉल एवं शर्करा के अवशोषण में कमी आती है जिसकी
वजह से यह मधुमेह वारदात की आशंका वाले व्यक्तियों के लिए एक आदर्श आहार है


⦿मशरूम
के औषधीय गुण मशरूम का सेवन हमारे शरीर को स्वस्थ बनाए रखता है इसके प्रमुख औषधीय
गुण इस प्रकार है मशरूम में उच्च स्तर का प्रोटीन पाया जाता है जिसकी वजह से यह
भारत में कुपोषण को दूर करने में सहायक है मशरूम में विटामिन बी पाया जाता है
जिसके कारण यह कॉन्प्लेक्स रूप में थायमीन राइबोफ्लेविन यासीन फोलिक एसिड निया सीन
की उपस्थिति के कारण गर्भवती महिलाएं एवं बढ़ते बच्चों के लिए लाभकारी है शर्करा
एवं स्टाफ न होने के कारण यह मधुमेह रोगियों के लिए काफी उपयोगी है इसमें
कोलेस्ट्रोल ना होने एवं एक राष्ट्र ऑल होने की वजह से यह ह्रदय रोगियों के लिए भी
फायदेमंद है इसमें वसा की मात्रा ना होने के कारण या मोटे लोगों के लिए भी उपयुक्त
है इसमें मौजूद आयरन एनीमिया से पीड़ित लोगों के लिए भी लाभदायक है उच्च रक्तचाप
को कम करने में भी सहायक है छारीय राख के मौजूद होने की वजह से यह कब जो लोगों को
दूर करने में सहायक है




मशरूम
से स्वास्थ्य के फायदें:-


⦿कैंसर का इलाज विटामिन डी का स्रोत एंटीवायरल दौड़ मोटापे का
खतरा कम करें अर्थराइटिस से बचाव एंटी जीजी वाइटिस एवं एंटी कैरिज गुड कॉपर का
स्रोत एंटीबैक्टीरियल एंटीफंगल एंटीमाइक्रोबॉयल गुड डिमेंशिया व अन्य पाचक विकार
रोके डिप्रेशन का इलाज


मशरूम क्‍या है:-।।mushrooms full detail
मशरूम क्‍या है:-।।mushrooms full detail



मशरूम
सेवन विधि:-


⦿ताजा मशरूम का उपयोग गुनगुने पानी में अच्छी तरह
धोकर करें सूखे हुए मशरूम का उपयोग गर्म पानी में 1 घंटे भीगने के बाद ठंडे पानी
से धोकर करें मशरूम का सेवन मशरूम में बनने वाले व्यंजन जैसे सब्जी खीर पकोड़ा
चटनी आदि के रूप में भी किया जा सकता है 


⦿इसके अतिरिक्त आप मशरूम के बड़ी पापड़
अचार भी बना सकते हैं दुबले पतले लोग मशरूम चूर्ण को सुबह गुनगुने पानी के साथ ले
उसके 1 घंटे के बाद दूध या दलिया ले मशरूम का सेवन सभी के लिए पोस्टिक आहार है 


⦿मशरूम का सेवन हमारे शरीर को ऊर्जावान बनाए रखता है एवं 


⦿शरीर की रोगों के प्रति
लड़ने की क्षमता को भी बढ़ाता है इसलिए मशरूम खाइए और स्वस्थ रहिए

 

मशरूम
से बनने वाले स्वादिष्ट व्यंजन

  • मशरूम
    रोल 
  • मशरूम पकोड़ा
  •  मशरूम कटलेट
  •  मशरूम कोफ्ता 
  • मशरूम नूडल्स 
  • मशरूम मंचूरियन 
  • मशरूम
    मसाला 
  • मशरूम पालक 
  • मशरूम दम बिरयानी 
  • मशरूम पुलाओ 
  • मशरूम सूप 
  • कड़ाई मशरूम
  • मशरूम पराठे 
  • शाही मशरूम 
  • मशरूम मटर मसाला 
  • मशरूम बिरियानी 
  • चिल्ली मशरूम 
  • मशरूम
    बिस्किट
  •  मशरूम अचार, बड़ी, मशरूम पापड़।








इन्‍हें भी देखें 👉छत्‍तीसगढ़ की मिट्टियां

इन्‍हें भी देखें 👉धान से इथेनॉल प्रोडॅक्‍शन छत्‍तीसगढ़

इन्‍हें भी देखें 👉छत्तीसगढ़ में सिंचाई व्‍यवस्‍था

इन्‍हें भी देखें 👉छत्तीसगढ़ की साक्षरता दर 2011

इन्‍हें भी देखें 👉छत्तीसगढ़ का नामकरण इतिहास

इन्‍हें भी देखें 👉छत्‍तीसगढ़ में वन

 इन्‍हें भी देखें 👉पहाड़ी कोरवा ।। Pahadi Korwa Chhattisgarh Tribes

इन्‍हें भी देखें 👉भुंजिया जनजाति ।। Bhunjiya janjati chhattiasgarh tribes

इन्‍हें भी देखें 👉छत्‍तीसगढ़  की विशेष पिछड़ी जनजाति के नाम

इन्‍हें भी देखें 👉Chhattisgarh Special Facts

इन्‍हें भी देखें 👉छत्‍तीसगढ़ के सभी विश्‍वविद्यालय के कुलसचिव की सुची 

इन्‍हें भी देखें 👉छत्‍तीसगढ़ में पद्मश्री पुरस्‍कार प्राप्‍त सुची

इन्‍हें भी देखें 👉छत्‍तीसगढ़  संगीत नाटक अकादमी सम्‍मान सुची

इन्‍हें भी देखें 👉छत्‍तीसगढ़ के सीमेन्‍ट उद्याेग

इन्‍हें भी देखें 👉छत्‍तीसगढ़ के मुख्‍य सचिव की सुची  

इन्‍हें भी देखें 👉छत्‍तीसगढ़ के राज्‍यपाल क्रमवार सुची

इन्‍हें भी देखें 👉महानदी जल विवाद

इन्‍हें भी देखें 👉प्रमुख निधन छत्‍तीसगढ़ 2020-21

इन्‍हें भी देखें 👉बोधघाट बहुउद़ेशीय सिंचाई परियोजना

इन्‍हें भी देखें 👉गौरेला पेन्‍ड्रा मरवाही जिला जानकारी

इन्‍हें भी देखें 👉गुरू घासीदास जी के अनमोल वचन

इन्‍हें भी देखें 👉बस्‍तर राजा प्रवीर चंद भंजदेव बायोग्राफी

इन्‍हें भी देखें 👉भुपेश बघेल जी बायोग्राफी 

इन्‍हें भी देखें 👉छत्‍तीसगढ़ कैबिनेट मिनिस्‍टर बायोग्राफी

इन्‍हें भी देखें 👉पदूपलाल पुनालाल बक्‍शी बायोग्राफी

इन्‍हें भी देखें 👉भुपेश बघेल जी बायोग्राफी 

इन्‍हें भी देखें 👉बस्‍तर में भूकंप ( भूमकाल) 1910 का विद्रोह

इन्‍हें भी देखें 👉छत्‍तीसगढ़ की अद्भूत पहाड़ी कोरवा जनजाति का रहस्‍य।।

इन्‍हें भी देखें 👉 कोई विद्रोह का सच

इन्‍हें भी देखें👉जल उठा था दन्‍तेवाड़ा जब दंतेश्‍वरी मंदिर में नरबली दी जाती थी

इन्‍हें भी देखें👉पंडवानी गायिका तीजन बाई का जीवन

इन्‍हें भी देखें👉छत्‍तीसगढ़ी राज्‍य गीत – अरपा पैरी के धार 

इन्‍हें भी देखें👉 महान लोग जब छत्‍तीसगढ़ पहूंचे

इन्‍हें भी देखें👉सीजी फोटो फैक्‍ट  

इन्‍हें भी देखें👉 गुरू घासीदास जीवनी 

इन्‍हें भी देखें👉पंडित रविशंकर शुक्‍ल का सम्‍पूर्ण जीवन 

इन्‍हें भी देखें👉रामानुजन का कैम्ब्रिज विश्‍व विद्यालय पहुंचने का सफर  

इन्‍हें भी देखें👉अजीत प्रमोद जोगी का जीवन 

इन्‍हें भी देखें👉छत्‍तीसगढ़ के सभी जिलों के कलेक्‍टर के नाम 2020- 21 

इन्‍हें भी देखें👉छत्‍तीसगढ़ में सामंती राज 

इन्‍हें भी देखें👉छ0ग0 व्‍यापम नौकरियां आगामी 2021 

इन्‍हें भी देखें👉छ0ग0 मंत्रालय वर्तमान रिक्‍त पदों की जानकारी 2021 

इन्‍हें भी देखें 👉छत्‍तीसगढ़ जिला खनिज संस्‍थान न्‍यास CGDMF

इन्‍हें भी देखें 👉 CGPSC STATE SERVICES APPLICATION 2020-21

इन्‍हें भी देखें 👉ब्‍लॉग क्‍या है ब्‍लॉग की बेसिक जानकारी

इन्‍हें भी देखें 👉इंटरनेट का असली मालिक कौन

इन्‍हें भी देखें 👉फोटोकापी मशीन कार्य कैसे करता है। 

इन्‍हें भी देखें 👉गूगल के 10 शानदार प्‍लेटफार्म जिसे जरूर यूज करना चाहिए 

इन्‍हें भी देखें👉श्री शनि देव चालिसा एवं शनि आरती 

इन्‍हें भी देखें👉सर्व कार्य सिद्धी मंत्र शादी नौकरी ट्रांसफर मंत्र

इन्‍हें भी देखें👉सर्दियों में स्‍कीन केयर पुरूष  

इन्‍हें भी देखें👉यह लक्षण दिखें तो तुरन्‍त डॉक्‍टर के पास जायें वरना…. 

इन्‍हें भी देखें 👉नये वायरस की जानकारी, लक्षण, स्थिति एवं लिस्‍ट 

इन्‍हें भी देखें👉बिच्‍छू के काटने पर क्‍या करें ।  

 इन्‍हें भी देखें👉डायबिटिज मधुमेह शुगर की पूरी जानकारी  

By Admin