Bastar Junior Service Selection Commission
vacancy ! बस्‍तर
जूनियर सेवा चयन आयोग भर्ती 2021




Bastar Junior Service Selection Commission kya
hai- 

बस्‍तर जूनियर सेवा चयन आयोग बस्‍तर
संभाग के लिए विशेष आयोग का प्रावधान किया गया है। जिसके अंतर्गत बस्‍तर संभाग के
7 जिलों जिनमें दन्‍तेवाड़ा
, बस्‍तर, सुकमा, बीजापुर, कांकेर, कोंडागांव, नारायणपुर शामिल है, में
तृतीय एवं चतुर्थ वर्ग के नियमित कर्मचारियों की भर्ती का प्रावधान किया गया है।
छत्तीसगढ़ के बस्‍तर नक्‍सली प्रभावित जिलों में स्‍थानीय बेरोजगारों के विशेष
पहले तत्‍कालिक राज्‍य सरकार द्वारा कि गई है।

Bastar Junior Service Selection Commission vacancy! बस्‍तर कनिष्‍ठ सेवा चयन आयोग भर्ती 2021


Bastar Junior Service Selection Commission द्वारा भर्ती की रणनितियां- 

बस्‍तर जूनियर सेवा चयन आयोग
का गठन विगत छग बजट में किया गया था। उसकी देखरेख छग मुख्‍य सचिव द्वारा की जाती
है। वर्तमान मुख्‍य सचिव अमिताभ जैन की निगरानी में बस्‍तर के कमिश्‍नर के द्वारा
संचालन किया जा रहा है।
Bastar
Junior Service Selection Commission
के
द्वारा 2 चरणों में भर्ती का प्रस्‍ताव हैं

  1. प्रथम चरण में ऐसे पदों पर भर्तीयां कि जाऐंगी जो कि वर्तमान
    में अति आवश्‍यक है ।
  2. द्वितीय चरण में बचे पदों पर भर्तीयां होगी।

बस्‍तर कनिष्‍ठ सेवा चयन आयोग भर्ती 2021 के अंतर्गत परीक्षा
आयोजक संस्‍था-

Bastar Junior Service Selection Commission के निर्णय के अनुसार भर्ती पदों के लिए सीधी भर्ती पर छत्तीसगढ़
व्‍यावासायिक परीक्षा मंडल
cgvyapam द्वारा परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। इन परीक्षा में मेरिट
के अनुसार चयन होगा। एवं विशेष वर्ग के लिए कुछ छुट का प्रावधान होगा।

  • यह परीक्षा तृतीय श्रेणी कर्मचारी के लिए दो चरण में होगा-
    लिखित परीक्षा एवं स्‍कील एवं
  • चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के लिए एक चरण में परीक्षा का संचालन
    होगा।

बस्‍तर कनिष्‍ठ सेवा चयन आयोग भर्ती 2021

जिलें के अनुसार पदों का विवरण- कुल 6158 पद (लगभग) परविर्तन संभव 

दंतेवाड़ा जिलें में स्‍वीकृत
पदों की संख्‍या

 

तृतीय श्रेणी कर्मचारी

 199

चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी

 578

बस्‍तर जिलें में स्‍वीकृत पदों
की संख्‍या

 

तृतीय श्रेणी कर्मचारी

 213

चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी

80

सुकमा जिलें में स्‍वीकृत पदों
की संख्‍या

 

तृतीय श्रेणी कर्मचारी

 96

चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी

 210

कोंडागांव जिलें में स्‍वीकृत
पदों की संख्‍या

 

तृतीय श्रेणी कर्मचारी

 1040

चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी

 424

कांकेर जिलें में स्‍वीकृत पदों
की संख्‍या

 

तृतीय श्रेणी कर्मचारी

 1515

चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी

 1294

नारायणपुर जिलें में स्‍वीकृत
पदों की संख्‍या

 

तृतीय श्रेणी कर्मचारी

 67

चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी

 225

बीजापुर जिलें में स्‍वीकृत
पदों की संख्‍या

 

तृतीय श्रेणी कर्मचारी

 81

चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी

 136

 

बस्‍तर कनिष्‍ठ सेवा चयन आयोग भर्ती 2021 के अंतर्गत पदों
के नाम-

तृतीय
श्रेणी पदी की सुची।

  • सहायक
    सांख्यिकी अधिकारी तृतीय श्रेणी
  • पटवारी
  • आमीन
  • सहायक
    ग्रेड 3
  • स्‍टेनो
    टाइपिस्‍ट
  • वाहन
    चालक
  • डाटा
    एंट्री आपरेटर
  • स्‍टेनोग्राफर
  • पंजीयन
    लिपिक
     

आईटीआई
ITT के आधार

  • हैंड
    पम्‍प तकनीशियन
  • अनुरेखक
  • सहायक
    मानचित्रकार
  • मैकेनिक
    वाटर वर्कस
  • लाइनमैन
  • सर्वेयर

स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के रिक्‍त पद

  • डेंटल असिस्‍टेंट
  • हाउस कीपर
  • रडियोग्राफर
  • नेत्र सहायक
  • स्‍टाफनर्स एएनएम
  • ग्रामीण स्‍वास्‍थ्‍य संयोजक
  • मलेरिया इंस्‍पेक्‍टर
  • ड्रेसर
  • लैब सहायक

वन विभाग के रिक्‍त पद

  • वन रक्षक

शिक्षा विभाग के पद

  • उच्‍च श्रेणी शिक्षक
  • निम्‍न श्रेणी शिक्षक
  • व्‍यायाम शिक्षक
  • सहायक शिक्षक

चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी

  • भृत्‍य
  • चौकीदार
  • रसोइया
  • वार्ड ब्‍याय / आया
  • डार्क रूम ओपीडी अटेंडेट
  • स्‍वच्‍छता काय्रकर्ता
  • फर्रास


बस्‍तर कनिष्‍ठ सेवा चयन आयोग भर्ती 2021 प्रक्रिया की शुरूआत-

आयोग के निर्णय के अनुसार पदों का सेटअप कर उस पर वित्‍त
आयोग की मंजूरी मिलने के बाद लगभग आगामी महिनों में  से दिशा निर्देश जारी की जाएगी । और
आगामी महीनों में भर्ती परीक्षा का सिलसिला शुरू होगा। बता दे कि कोरोना काल के कारण
यह प्रक्रिया में विलंम्‍भ हो गया है लेकिन वर्तमान स्थिती नियंत्रण में होते  दिख रहे है जल्‍द ही प्रकिया के क्रियान्‍वयन शुरू
होगी।

बस्‍तर कनिष्‍ठ सेवा चयन आयोग भर्ती 2021 की जानकारी स‍ंक्षिप्‍त
में –

  • कुल पद – लगभग 6100
  • संचालक विभाग– छग सामान्‍य प्रशासन विभाग
  • निवासी– केवल बस्‍तर संभाग के 7 जिलों के ।
  • परीक्षा संस्‍थाcgvyapam सीजी
    व्‍यापम ।




  • भर्ती स्‍तर– विकासखंड एवं जिलें स्‍तर पर ।
  • वेतन – शासन के वेतनमान की दर के अनुसार ।
  • नियुक्‍ती परीक्षावधि– 2 से 3 वर्ष ।
  • पद का विवरण– नियमित ।
  • चयन का माध्‍यम– परीक्षा,
    लिखित एक दिवसीय ।
  • वर्ग– दोनों (आरक्षित एवं अनारक्षित) हेतु
  • परीक्षा फार्म – आगामी आदेश में जारी किया जाएगा
  • परीक्षा दिनांक – आगामी आदेश में जारी किया जाएगा

By Admin